
सूरज ढलने का दृश्य फोटोग्राफी के लिए बहुत खास होता है। लेकिन कई लोगों को यह जगह इसलिए भी पसंद आती हैं, क्योंकि यहां उन्हें सुकून मिलता है। शहरी जीवन की भागदौड़ और तनाव के बीच, लोग ऐसी जगहें तलाशते हैं जहां वे शांत वातावरण में प्रकृति का आनंद ले सकें। इसलिए कपल्स के लिए यह जगह और भी ज्यादा खास होती है। शहरों में सनसेट देखने के लिए खास जगहें मिलना मुश्किल होता है। इसलिए लोग पहाड़ों और समुद्र तटों वाले शहरों में जाते हैं। कपल्स सूर्यास्त को एक खास अनुभव के रूप में देखते हैं, जिसे वे हमेशा याद रखना चाहते हैं। अगर आप पंजाब में कोई ऐसी जगह ढूंढ रहें हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ चुनिंदा सनसेट व्यू प्लेसिस के बारे में बताएंग।

यह किला भारत के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है। यहां से आप शाम के समय सनसेट का नजारा देख सकते हैं। खुले क्षेत्र में बने होने की वजह से खुला और साफ आसमान और भी ज्यादा आकर्षित लगता है। यहां शाम के समय आपको लोगों की भीड़ ज्यादा देखने को मिलेगी। यह पंजाब राज्य के अमृतसर में स्थित एक विशाल ऐतिहासिक किला है। यहां ऊंचाई से आपको अच्छा नजारा देखने को मिलता है।
इसे भी पढ़ें- Ludhiana में परिवार के साथ बनाएं एक दिन का ट्रिप प्लान, अच्छी हैं ये 3 जगह

शाम के समय गोल्डन टेंपल से भी सनसेट का सुंदर नजारा देखा जा सकता है। एक शांत और सुकून भरी जगह और पीला आसमान वाकई आपको अलग अहसास करवाता है। कपल्स यहां बाबा का आर्शीवाद लेने के साथ-साथ सुकून के पल बिताने आते हैं। सुनहरी इमारत के साथ सुनहरे आसमान का नजारा वाकई यादगार होता है। यह पंजाब की सबसे फेमस जगह में से एक है।
इसे भी पढ़ें- Phagwara Punjab Travel: पंजाब के फगवाड़ा के आसपास में मौजूद शानदार हिल स्टेशन्स, घूमे बिना नहीं रह पाएंगे आप
रोपड़ वेटलैंड को जिसे रोपड़ झील के नाम से भी जाना जाता है। यह एक मानव निर्मित मीठे पानी की नदी है। पानी की कल-कल ध्वनि और साफ आसमान से सनसेट का नजारा देखने, यहां लोगों की भीड़ जाती है। यहां आप अपने पार्टनर के साथ सुकून के पल बिताने के लिए जा सकते हैं। यह परिवार के साथ घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।
इसके अलावा सनसेट का नजारा देखने के लिए आप हरिके वेटलैंड, ब्यास कंजर्वेशन रिजर्व, केशोपुर-मियानी सामुदायिक रिजर्व और सुचिन्द्रम थेरूर पक्षी अभयारण्य जैसी जगहों पर जा सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।