herzindagi
best sunset point in hyderabad to visit with partner

हैदराबाद में यहां दिखता है बेस्ट सनसेट व्यू, पार्टनर के साथ जाएं घूमने

हैदराबाद में कपल्स को घूमने के लिए कई रोमांटिक जगहें हैं। लेकिन कई कपल्स पार्टनर के साथ सुकून के पल बिताने के लिए सनसेट व्यू वाली जगहों को खोज रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2024-12-03, 08:45 IST

सूर्यास्त के समय का शांत वातावरण दिल को छू लेने वाला होता है। इसलिए कपल्स इस सुंदर नजारे को साथ में देखना पसंद करते हैं। उनका मानना है कि पार्टनर के साथ साथ में सनसेट का नजारा देखना एक हसीन सपने की तरह होता है, यह उनके रिश्ते को और भी ज्यादा मजबूत बनाता है। कपल्स सनसेट के दौरान तस्वीरें भी लेते हैं, जो उनके लिए यादगार होती हैं। ऐसे शांत वातावरण में जब पार्टनर साथ है, तो यहां आप उनसे अपनी नाराजगी और रिश्ते को मजबूत करने के लिए प्यार भरी बातें भी कह सकते हैं। यह उनके लिए बातचीत और साथ में खूबसूरत पल बिताने का अच्छा मौका होता है।

मौला अली हिल

best sunset point in hyderabad to visit with partner

यह हैदराबाद का एक मशहूर पर्यटन स्थल है, जिसे कपल्स बेस्ट सनसेट पॉइंट भी कहते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि यह ऊंचाई पर स्थित है और यहां से आप पूरे हैदराबाद का नजारा देख सकते हैं। अगर मौसम साफ है, तो यहां से शहर का नजारा और सनसेट व्यू और भी ज्यादा रोमांटिक हो जाता है। इस जगह की सबसे अच्छी बात यह है कि आपको यहां ज्यादा भीड़ देखने को नहीं मिलेगी। इसलिए आप शांति से अपने पार्टनर के साथ सुकून के पल बिता सकते हैं। हरियाली और चट्टानों के बीच बसा यह हिल प्राकृतिक सुंदरता के कारण और भी आकर्षक लगता है। हिल के ऊपर से सूर्यास्त का दृश्य फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन होता है। यह हैदराबाद में रात में घूमने के लिए अच्छी जगह में से भी एक है।

टैंक बांध

sunset point in hyderabad to visit with partner

हुसैन सागर झील के किनारे स्थित टैंक बांध के पास सनसेट का नजारा एक बार देखने के बाद आप यहां बार-बार जाना चाहेंगे। झील में बहते पानी की कल कल आवाज और आकाश का सुनहरा रंग, कपल्स के लिए रोमांटिक अहसास होता है। सूर्यास्त के समय झील पर डूबते सूरज की किरणें चमकती हैं, जिससे नजारा और भी ज्यादा आकर्षक हो जाता है। यह जगह कपल्स को शांति और प्राइवेसी का अनुभव तो कराता ही है, साथ में घूमने का कोई खास खर्चा भी नहीं होता। इसलिए यह यह कपल्स के लिए बजट-फ्रेंडली डेस्टिनेशन है। केवल पार्टनर ही नहीं बल्कि यह हैदराबाद में बच्चों के साथ घूमने के लिए अच्छी जगह है।

इसे भी पढ़ें- पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हैदराबाद की इन जगहों पर जाएं

खजागुड़ा हिल

best sunset point in hyderabad to visit with

यह जगह हाईटेक सिटी से केवल 3 किलोमीटर दूर स्थित है। प्राकृतिक चट्टान संरचनाएं, चट्टानें और दिखाई देने वाले मोर और तरह-तरह की पक्षियों की चहचहाहट के साथ सूर्यास्त का नजारा और भी ज्यादा हसीन हो जाता है। खजागुड़ा हिल्स प्रकृति और एडवेंचर प्रेमियों के लिए एक प्रसिद्ध स्थल है। खजागुड़ा हिल्स की ऊंचाई से पूरे शहर का 360-डिग्री व्यू आप देख सकते हैं। इससे आप समझ ही सकते हैं कि यहां से सूर्यास्त का नजारा और कितना सुंदर लगने वाला है।

इसे भी पढ़ें- हैदराबाद में अगर इन 3 जगहों पर घूमने नहीं गए तो अधूरा होगा ट्रिप

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।