herzindagi
best places to visit with family from ambala haryana

अंबाला से परिवार के साथ केवल इन 3 जगहों पर चले जाएं घूमने, यादगार हो जाएगा ट्रिप

परिवार के साथ घूमने जाना सिर्फ एक यात्रा नहीं, बल्कि एक यादगार अनुभव होता है। इससे आपको अपने परिवार के साथ वक्त बिताने का मौका मिलता है और बच्चों के साथ रिश्ता भी मजबूत होता है।
Editorial
Updated:- 2025-03-13, 14:00 IST

अगर आप भी परिवार के साथ घूमने की योजना बना रहे हैं और चाहते हैं कि आपकी यात्रा सस्ती और आरामदायक हो, तो आपको ज्यादा लंबा और ज्यादा दूर का ट्रिप प्लान करने से बचना चाहिए। ऐसा करने से आप बजट में घूम आते हैं और साल में 2 से 3 बार आपको ट्रिप करने का मौका मिल जाता है। अगर आप एक ही बार खर्चा कर लेंगे, तो अगले ट्रिप के लिए आपका बजट गड़बड़ा जाता है। इसलिए अगर आप अंबाला से घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो 2 से 3 दिन का ट्रिप प्लान करें। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां से आप कम बजट में वापस आ सकते हैं।

अंबाला से जयपुर ट्रिप

best places to visit with family from ambala haryana1

अंबाला से कहीं ऐतिहासिक और खूबसूरत जगह घूमने की सोच रहे हैं, जहां बजट में घूमा जा सके, तो आप जयपुर बिना कुछ सोचे समझे घूमने का प्लान बना सकते हैं। यह शहर अपनी राजस्थानी संस्कृति, शानदार किलों, महलों और अच्छे खाने के लिए जाना जाता है। जयपुर घूमने के लिए 2 से 3 दिन का समय बहुत है। इसमें पहले दिन आप आमेर किला, जल महल, सिटी पैलेस, दूसरे दिन- हवा महल, जंतर मंतर, नाहरगढ़ किला और लोकल बाजार जैसी जगहों पर घूम सकते हैं। अंबाला से जयपुर के लिए सीधी ट्रेनें और बसें है। पहुंचने में आपको लगभग 7 से 8 घंटे का समय लग जाएगा।

  • अंबाला से जयपुर दूरी- लगभग 467 किमी है।

इसे भी पढ़ें- Best Places Near Mussoorie: मसूरी के पास में स्थित इन खूबसूरत ऑफबीट जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट

अंबाला से मसूरी ट्रिप

best places to visit with family from ambala haryana2

एक बजट में परफेक्ट हिल स्टेशन यात्रा के लिए अच्छा ऑप्शन है। आप पूरे साल में एक-एक ट्रिप प्लान इन जगहों पर बना सकते हैं। भीड़भाड़ और गर्मी से दूर एक शांत और खूबसूरत जगह की तलाश करने वालों के लिए यह बेस्ट जगह है। यहां भी घूमने के लिए 2 से 3 दिन का समय पर्याप्त है। इसमें पहले दिन- कैम्पटी फॉल, गन हिल, कंपनी गार्डन, दूसरा दिन- लाल टिब्बा, केलॉग चर्च, मॉल रोड पर शॉपिंग जैसी जगहों पर घूमने जा सकते हैं। यहां पहुंचने के लिए आप अंबाला से देहरादून के लिए पहले ट्रेन और बस ले सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

  • अंबाला से मसूरी की दूरी- लगभग 181 किमी है। पहुंचने में 5 घंटे का समय लग सकता है।

इसे भी पढ़ें- Places Near Mussoorie: मसूरी के पास में स्थित इन शानदार जगहों पर उमड़ रही है भीड़, नए साल पर आप भी घूम आएं

अंबाला से धनोल्टी

best places to visit with family from ambala haryana3

शहर की भीड़भाड़ और शोर-शराबे से दूर किसी शांत हिल स्टेशन की तलाश में हैं, तो अंबाला वाले बिना कुछ सोचे-समझे यहां जा सकते हैं। यह खूबसूरत हिल स्टेशन मसूरी से लगभग 30 किमी आगे स्थित है। धनोल्टी उन यात्रियों के लिए एक अच्छी जगह है, जो भीड़ भाड़ से दूर शांति में समय बिताना चाहते हैं। क्योंकि मसूरी में भी भीड़ ज्यादा रहती है। यहां आप पहले दिन-इको पार्क, सुरकंडा देवी मंदिर, आलू फार्म देखने जा सकते हैं।

  • अंबाला से धनोल्टी की दूरी- लगभग 139 किमी है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।