herzindagi
best places to enjoy garba in delhi in hindi

Garba Events In Delhi: दिल्ली की इन जगहों पर गुजारती गरबा डांस का लुत्फ़ आप भी उठाएं

अगर आप भी दिल्ली में गुजारती गरबा डांस का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं तो यहां ज़रूर पहुंचें।  
Updated:- 2022-10-01, 14:00 IST

इस समय देश भर में नवरात्रि का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। जिस तरह से देश के अलग-अलग हिस्से में लोग मां दुर्गा की पूजा धूमधाम से करते हैं ठीक उसी तरह इस फेस्टिवल पर देश के अलग-अलग हिस्सों में गरबा नाइट्स या डांडिया बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है।

वैसे तो गुजरात का गरबा नाइट्स देश के अलावा पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है लेकिन, अगर आप गुजरती गरबा का लुत्फ़ दिल्ली में उठाना चाहते हैं तो फिर तैयार हो जाएं।

जी हां, इस लेख में हम आपको दिल्ली की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप भी गरबा नाइट्स या डांडिया का लुत्फ़ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं।

दिल्ली हाट

dandiya night in delhi in hindi

कहा जाता है कि जब भारतीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बात होती है तो सबसे पहले दिल्ली का फेमस स्थान 'दिल्ली हाट' का नाम ज़रूर लिया जाता है। यहां हर साल की तरह इस साल भी गरबा/ डांडिया डांस का होने वाला है।

अगर आप बिना रुके लगातार गरबा डांस का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं तो यहां ज़रूर पहुंचें। यहां डीजे सॉन्ग के साथ थिरकने का भरपूर मौका मिलेगा। आपको बता दें कि दिल्ली हाट के अंदर आप एक से एक बेहतरीन लजीज पकवान का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। कहा जा रहा है कि यहां गरबा डांस 2 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा।

  • पता- दिल्ली हाट, साउथ दिल्ली, (INA मार्केट)

इसे भी पढ़ें:भारत के इस शहर में नहीं होता रावण-दहन, धूमधाम से होती है पूजा

द्वारका में गरबा नाइट का लुत्फ़ उठाएं

dandiya night in delhi

अगर आप द्वारका के आसपास रहते हैं तो फिर गरबा डांस के लिए अधिक दूर नहीं जाना होगा। कहा जा रहा है कि यहां हर साल की तरह इस साल भी बड़े पैमाने पर इस इवेंट का आयोजन किया जा रहा है।

ऐसे में अगर आप पार्टनर, परिवार या दोस्तों के साथ गरबा डांस का प्लान बना रहे हैं यहां पारंपरिक ड्रेस पहनकर ज़रूर पहुंचें। आपको बता दें कि यहां 2 अक्टूबर शाम 6 के आसपास इन्वेंट का आयोजन होगा।

यह विडियो भी देखें

  • पता-पैसिफिक मॉल, दिल्ली, द्वारका सेक्टर-21

चितरंजन पार्क

garba night in south delhi

कहा जाता है कि दुर्गा पूजा देखना और गरबा डांस का लुत्फ़ उठाना है तो फिर हर किसी को चितरंजन पार्क पहुंचना चाहिए। यहां पूजा धूमधाम के साथ तो होती ही है साथ में अष्टमी और नवमी के दिन यहां गरबा डांस का भी आयोजन किया जाता है।

आपको बता दें कि चितरंजन पार्क में गरबा डांस करने के लिए दिल्ली के लगभग हर कोन से लोग पहुंचते हैं। यहां पकवान के स्टॉल भी लगते हैं जहां आप टेस्टी पकवान का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।(नवरात्रि में इन जगहों पर घूमने पहुंचें)

  • पता- साउथ दिल्ली, नेहरू एन्क्लेव मेट्रो स्टेशन के पास

इसे भी पढ़ें:नवरात्रि में हर धर्म के लोग पहुंचते हैं मां दुर्गा के इस मंदिर में दर्शन करने, सभी मुरादें हो जाती हैं पूरी

इन जगहों पर भी पहुंचें

best places to enjoy garba in delhi

दिल्ली हाट, द्वारका और चितरंजन पार्क के अलावा दिल्ली एनसीआर में ऐसी कई जगहें हैं जहां आप गरबा लाइट्स का लुत्फ़ उठाने जा सकते हैं। इसके लिए आप सरिता विहार में पॉकेट सी पार्क, गौर सिटी मॉल ग्रेटर नोएडा और पैसिफिक मॉल, पीतमपुरा आदि जगहों पर जा सकते हैं। यहां भी आप गरबा नाइट्स का भरपूर मज़ा उठा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@latestly,.blogspot)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।