इस समय देश भर में नवरात्रि का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। जिस तरह से देश के अलग-अलग हिस्से में लोग मां दुर्गा की पूजा धूमधाम से करते हैं ठीक उसी तरह इस फेस्टिवल पर देश के अलग-अलग हिस्सों में गरबा नाइट्स या डांडिया बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है।
वैसे तो गुजरात का गरबा नाइट्स देश के अलावा पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है लेकिन, अगर आप गुजरती गरबा का लुत्फ़ दिल्ली में उठाना चाहते हैं तो फिर तैयार हो जाएं।
जी हां, इस लेख में हम आपको दिल्ली की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप भी गरबा नाइट्स या डांडिया का लुत्फ़ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं।
कहा जाता है कि जब भारतीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बात होती है तो सबसे पहले दिल्ली का फेमस स्थान 'दिल्ली हाट' का नाम ज़रूर लिया जाता है। यहां हर साल की तरह इस साल भी गरबा/ डांडिया डांस का होने वाला है।
अगर आप बिना रुके लगातार गरबा डांस का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं तो यहां ज़रूर पहुंचें। यहां डीजे सॉन्ग के साथ थिरकने का भरपूर मौका मिलेगा। आपको बता दें कि दिल्ली हाट के अंदर आप एक से एक बेहतरीन लजीज पकवान का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। कहा जा रहा है कि यहां गरबा डांस 2 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें:भारत के इस शहर में नहीं होता रावण-दहन, धूमधाम से होती है पूजा
अगर आप द्वारका के आसपास रहते हैं तो फिर गरबा डांस के लिए अधिक दूर नहीं जाना होगा। कहा जा रहा है कि यहां हर साल की तरह इस साल भी बड़े पैमाने पर इस इवेंट का आयोजन किया जा रहा है।
ऐसे में अगर आप पार्टनर, परिवार या दोस्तों के साथ गरबा डांस का प्लान बना रहे हैं यहां पारंपरिक ड्रेस पहनकर ज़रूर पहुंचें। आपको बता दें कि यहां 2 अक्टूबर शाम 6 के आसपास इन्वेंट का आयोजन होगा।
यह विडियो भी देखें
कहा जाता है कि दुर्गा पूजा देखना और गरबा डांस का लुत्फ़ उठाना है तो फिर हर किसी को चितरंजन पार्क पहुंचना चाहिए। यहां पूजा धूमधाम के साथ तो होती ही है साथ में अष्टमी और नवमी के दिन यहां गरबा डांस का भी आयोजन किया जाता है।
आपको बता दें कि चितरंजन पार्क में गरबा डांस करने के लिए दिल्ली के लगभग हर कोन से लोग पहुंचते हैं। यहां पकवान के स्टॉल भी लगते हैं जहां आप टेस्टी पकवान का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।(नवरात्रि में इन जगहों पर घूमने पहुंचें)
इसे भी पढ़ें:नवरात्रि में हर धर्म के लोग पहुंचते हैं मां दुर्गा के इस मंदिर में दर्शन करने, सभी मुरादें हो जाती हैं पूरी
दिल्ली हाट, द्वारका और चितरंजन पार्क के अलावा दिल्ली एनसीआर में ऐसी कई जगहें हैं जहां आप गरबा लाइट्स का लुत्फ़ उठाने जा सकते हैं। इसके लिए आप सरिता विहार में पॉकेट सी पार्क, गौर सिटी मॉल ग्रेटर नोएडा और पैसिफिक मॉल, पीतमपुरा आदि जगहों पर जा सकते हैं। यहां भी आप गरबा नाइट्स का भरपूर मज़ा उठा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@latestly,.blogspot)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।