सिर्फ गुजराती ही नहीं बल्कि डांडिया और गरबा से प्यार करने वाली हर महिलाओं को नवरात्रि का बेसब्री से इंतजार रहता है। नवरात्रि के दौरान अक्सर डांडिया नाइट और गरबा के आयोजन जगह-जगह किए जाते हैं, जहां महिलाएं सज संवरकर जमकर थिरकती नजर आती हैं। हालांकि, कुछ महिलाएं नवरात्रि फंक्शन में हिस्सा इसलिए नहीं लेती क्योंकि उन्हें गरबा और डांडिया नहीं आता है। अगर आपको डांडिया और गरबा नहीं आता तो परेशान की कोई जरूरत नहीं। आप चाहें तो इस वीडियो को देखकर डांडिया और गरबा के बेसिक स्टेप को सीख सकती हैं।
घर बैठे सीखें गरबा और डांडिया के बेसिक स्टेप्स, देखें ये वीडियो
इस वीडियो को देखकर आप भी गरबा और डांडिया के बेसिक स्टेप को सीख सकती हैं। ये स्टेप्स घर पर आसानी से प्रैक्टिस किए जा सकते हैं।
Disclaimer