herzindagi
best family beach vacation spot in india

Best Beach Places In India: पूरे परिवार के साथ बनाएं बीच पर जाने का प्लान, कम बजट में इस तरह हो जाएगा ट्रिप पूरा

परिवार के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो इस चमचमाते समुद्र तट से अच्छी जगह और कोई नहीं हो सकती।   
Editorial
Updated:- 2024-02-16, 11:03 IST

लाइफ में मौज मस्ती जरूरी है और यह मस्ती दोस्तों के साथ ही नहीं बल्कि परिवार के साथ भी होनी चाहिए। अक्सर देखा जाता है कि लोग घूमने जाने का प्लान बनाते तो हैं, लेकिन केवल अपने दोस्तों के साथ। बहुत कम लोग हैं, जो परिवार के साथ कहीं ट्रिप पर जाते हैं।

लोग अपने बीवी-बच्चों को छोड़कर दोस्तों के साथ घूमना ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन आपको यह आदत बदलनी चाहिए। कभी-कभी आपको अपने परिवार के लिए भी समय निकालना चाहिए। फरवरी के महीने में आपको अपने परिवार को बीच पर घुमाने का प्लान बनाना चाहिए। इससे आपका अपने पत्नी के साथ तो रिश्ता अच्छा रहेगा ही, साथ में आप अपने बच्चों को भी समय दे पाएंगे। 

गोवा का ये बीच परिवार के साथ घूमने के लिए बेस्ट

best goa beach

गोवा जिसे सबसे अच्छे बीच के लिए जाना जाता है। यहां लोग देश-विदेश से घूमने आते हैं। वर्का बीच परिवार के साथ घूमने के लिए सबसे बेस्ट है। ये जगह बेनौलिम से केवल 2 किमी की दूरी पर है। इस बीच की सबसे खास बात यह है कि इसे गोवा के सबसे साफ सफेद रेत वाले समुद्र तटों में से एक माना जाता है। (ऑफिस से छुट्टी लेकर इन खास जगहों पर घूमने जाएं)

यहां आपको समुद्र के किनारे लकड़ी की नाव, मछली पकड़ने के लिए लिए जाल और मछुआरे भी देखने को मिलेंगे। ये सब देखकर आपके बच्चे बेहद खुश होंगे। 

पालोलेम बीच, ये जगह भी परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए बेस्ट है। यहां आप परिवार के साथ समुद्र तट पर लंबी सैर कर सकते हैं। यहां आप धूप सेंकने से लेकर, तैराकी, स्कूबा डाइविंग और  डॉल्फिन स्पॉट भी देखने जा सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- Skydiving Tips: पहली बार Skydiving करने जा रहे हैं तो इन टिप्स को भूलकर भी न करें इग्नोर

 

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह

best andaman nicobar beach

अगर आप गोवा की भीड़भाड़ से दूर किसी शांत जगह परिवार के साथ घूमने जाना चाहते है, तो आप अंडमान और निकोबार द्वीप समूह जाने का प्लान बना सकते हैं। साल में एक बार आप अपने परिवार को कहीं घुमाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको किसी खास जगह जाने का प्लान बनाना चाहिए। यहां का सबसे अच्छी बीच राघनगर समुद्र तट माना जाता है। (सस्ते में प्लान करें कन्याकुमारी ट्रिप)

यह विडियो भी देखें

आपको जानकर हैरानी होगी कि  टाइम मैगजीन द्वारा इस बीच को एशिया का सबसे सर्वश्रेष्ठ और दुनिया का 7वां सबसे अच्छा समुद्र तट माना गया है। यह सफेद रेत वाला बीच है, जहां घूमने जाना आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है। 

यहां आप स्कूबा डाइविंग, स्नॉर्कलिंग, स्वीमिंग और गेम फिशिंग जैसी एक्टिविटी कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- बाली में घूमने पर आएगा बस 20 हजार खर्चा, कम बजट में इस तरह करें ट्रिप प्लान

महाराष्ट्र के ये बीच परिवार के साथ घूमने के लिए बेस्ट (affordable family beach vacations)

अगर आपका बजट कम है, तो आप अंडमान और निकोबार या गोवा जाने की बजाय महाराष्ट्र घूमने जा सकते हैं। यहां के बीच भी परिवार के साथ घूमने के लिए बेस्ट माने जाते हैं। जिसमें से तारकर्ली बीच का नाम सबसे ऊपर आता है। यहां का क्रिस्टल नीले पानी वाला समुद्र और धूप में चूमती सफेद रेत आपके परिवार को बेहद पसंद आएगी। यहां भी आप स्कूबा डाइविंग और स्नोर्केलिंग जैसी एक्टिविटी कर सकते हैं। 

गणपतिपुले बीच भी बच्चों को घुमाने के लिए बेस्ट है। यहां बड़ी संख्या में मुंबई और पुणे के लोग परिवार के साथ आते हैं। सफेद रेत वाला कोंकण समुद्र तट  अद्भुत गणपति मंदिर के लिए भी जाना जाता है। 

 आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit-  Freepik 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।