Shillong Meghalaya For Honeymoon Couples: मेघालय की राजधानी शिलांग पूरे नॉर्थ ईस्ट का एक खूबसूरत हिल स्टेशन माना जाता है, जहां देशी और विदेशी पर्यटक घूमने पहुंचते रहते हैं। शिलांग समुद्र तल से करीब 2 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
शिलांग अपनी खूबसूरती के चलते नॉर्थ ईस्ट इंडिया का एक रोमांटिक डेस्टिनेशन भी माना जाता है। शिलांग अपनी खूबसूरती के चलते 'पूर्व का स्कॉटलैंड' भी कहा जाता है। इसलिए यहां हर सीजन में हजारों कपल्स हनीमून सेलिब्रेट करने के लिए पहुंचते हैं।
अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ शिलांग में हनीमून सेलिब्रेट करने जा रही हैं, तो हम आपको कुछ ऐसे कैफे के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पार्टनर के साथ रोमांटिक डेट पर जा सकती हैं।
शिलांग कैफे (Shillong Cafe)
शिलांग शहर के सबसे खूबसूरत और रोमांटिक कैफे की बात होती है, तो कई कपल्स सबसे पहले शिलांग कैफे का ही नाम लेते हैं। शिलांग कैफे को रोमांटिक डेट के लिए एक बेस्ट पॉइंट माना जाता है।
शिलांग कैफे रोमांटिक माहौल के साथ-साथ कई लजीज डिशेज के लिए भी जाना जाता है। शिलांग कैफे की रोमांटिक सजावट भी कपल्स को खूब आकर्षित करता है। इस कैफे से शिलांग की सड़कों की खूबसूरती को भी निहारा जा सकता है।
- पता- डॉन बॉस्को टेक्निकल इंस्टीट्यूट, एलपी बिल्डिंग के पास
द लिविंग रूफ (The Living Roof)
लिविंग रूफ शिलांग, मेघालय से लेकर राजधानी शिलांग के सबसे खूबसूरत और चर्चित कैफे में से एक है। यह कैफे आम लोगों के साथ-साथ हनीमून कपल्स को भी खूब आकर्षित करता है।
द लिविंग रूफ सबसे अधिक अपने रूफटॉप गार्डन के लिए जाना जाता है, जहां अक्सर कपल्स डेट पर आते रहते हैं। रूफटॉप गार्डन से पासपास की पहाड़ियों का शानदार नजारे भी दिखाई देते हैं, जो कपल्स को खूब आकर्षित करते हैं। इस कैफे में देशी और विदेशी डिशेज का स्वाद चख सकती हैं।
- पता-153 एंडर्स, लैंडमार्क-शिलांग कॉलेज के पास
ओपन अप कैफे (Open Up Cafe)
अगर आप शिलांग शहर की भीड़-भाड़ से दूर किसी शानदार और रोमांटिक कैफे में पार्टनर के साथ डेट पर जाना चाहती हैं, तो फिर आपको ओपन अप कैफे पहुंच जानना चाहिए। ओपन अप कैफे एकांत में पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए बेस्ट पॉइंट माना जाता है।
ओपन अप कैफे का रोमांटिक माहौल और लजीज व्यंजन आपकी रोमांटिक डेट में चार चांद लगा सकते हैं। शाम के समय ओपन अप कैफे का माहौल और भी अधिक सुहावना हो जाता है। यहां आप पार्टनर के साथ डांस भी कर सकते हैं।
- पता-मावलाई, मावरो, पडेंगशनोंग
यू एंड आई–आर्ट्स कैफे (You & I–Arts Cafe)
यू एंड आई, कैफे का नाम सुनते ही कई लोग यह समझ जाते हैं कि यह कैफे कपल्स के बीच खूब फेमस होगा। जी हां, यू एंड आई कैफे एक रोमांटिक कैफे है, जो हनीमून कपल्स को खूब आकर्षित करता है।
यू एंड आई अपने रोमांटिक माहौल और शानदार इंटीरियर डिजाइन के लिए भी जाना जाता है। इस कैफे की रोमांटिक वाइब किसी भी कपल्स को झूमने पर पर मजबूर कर देती है। यहां आप इटालियन से लेकर मैक्सिकन डिशेज का भी स्वाद चख सकते हैं।
- पता-मावरो-मावतावर रोड, शिलांग
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@livingroofhotelcafe,cafeshillongofficial
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों