आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र तो आपने देखी होगी। 9 सितंबर 2022 में रिलीज हुई फिल्म की शूटिंग एक से एक सुंदर जगहों पर हुई हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप भी इन सुंदर जगहों पर घूमने जा सकते हैं। ब्रह्मास्त्र फिल्म की अधिकतर शूटिंग भारत में हुई है।
अगर आप रील लवर हैं, तो आपको यहां घूमने का प्लान जरूर बनाना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आपकी फोटो और वीडियो में सुंदर नजारा होगा, तो ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी वीडियो को देखना पसंद करेंगे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको फिल्म के शूटिंग प्लेसिस के बारे में बताएंगे, जहां आप वीडियो और रील बनाने जा सकते हैं।
फिल्म की शूटिंग दो सप्ताह तक रोहतांग की वादियों सहित सोलंगनाला, गुलाबा, हामटा, नग्गर व रायसेन में की गई है। इसके अलावा मनाली के भी कुछ खास जगहों पर फिल्म की शूटिंग हुई है। इसलिए अगर आप अपनी सोशल मीडिया पेज पर व्यू लाने के लिए किसी अच्छे लोकेशन की तलाश कर रहे हैं, तो इन सभी जगहों पर जा सकते हैं। .यकीन मानिए यहां का सुंदर नजारा आपकी वीडियो में चार चांद लगा देगा।
इसे भी पढ़ें- मनाली के इस लोकेशन पर हुई थी फिल्म कृष की शूटिंग, आप भी बनाएं यहां जाने का प्लान
ब्रह्मास्त्र के फेमस सॉन्ग केसरिया गाने को वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में शूट किया गया है। गाने में बोटिंग से पूजा करने के सभी नजारे काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास के ही हैं।
फिल्म में आपको रामनगर किला और वाराणसी के नजदीक चेत सिंह किला का नजारा भी देखने को मिलेगा। यहां मूवी की शूटिंग करीब 20 दिनों तक हुई है। अगर आप वाराणसी घूमने जाएं, तो इन जगहों पर जाना न भूलें।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- वाराणसी से जुड़ी इन बातों को जानने के बाद आप आज ही कर लेंगे बैग पैक
फिल्म में आपको कई नजारे मुंबई के डोंगरी और भिंडी बाजार के भी मिलेंगे। यहां फिल्म के कई भाग की शूटिंग की गई है। यह एक चहल-पहल भरा इलाका है, जहां हमेशा आपको लोगों की भीड़ देखने को मिलेगी।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।