बारिश में जब आप कहीं घूमने जाते हैं, तो सबसे पहले आपके दिमाग में आता है कि ऐसी जगह का सिलेक्शन करें, जहां सड़कें अच्छी हों। क्योंकि, बारिश में सड़के फिसलन भरी हो जाती है और गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे गड्ढों को पता नहीं लग पाता। इसलिए अगर आप रोड ट्रिप का प्लान कर रहे हैं, तो सही लोकेशन का चयन करना जरूरी है। अच्छे मौसम के साथ-साथ आपको अपनी सेफ्टी का भी ध्यान रखना चाहिए। अगर आप बेंगलुरु से घूमने का प्लान बना रही हैं, तो आपके लिए रोड ट्रिप पर जाने के लिए अच्छा ऑप्शन है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बेंगलुरु से पार्टनर के साथ घूमने के लिए अच्छी लोकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
बेंगलुरु से बाइक राइड के लिए कहां जा सकते हैं? (Bike Trip Near Bangalore)
नंदी हिल्स- अगर आपको बारिश में ज्यादा दूर तक बाइक नहीं चलाना है, तो नंदी हिल्स तक का सफर ही आपके लिए अच्छा होगा। यहां तक पहुंचने का सफर सुंदर और हरे-भरे क्षेत्रों से घिरा हुआ है। बारिश में आपको यहां हवा ठंडी लगेगी, क्योंकि पेड़ों की वजह से हवा और भी ज्यादा तेज हो जाती है। आप रेनकोट पहनकर सफर का आनंद ले सकते हैं। यहां आप अपने दोस्तों के साथ भी ट्रिप प्लान कर सकते हैं। क्योंकि, बजट में आप आसानी से एक दिन में यहां से घूमकर वापस आ जाएंगे।अगरसस्ती पहाड़ी जगहपर घूमना है, तो यह जगह आपके लिए बेस्ट है।
बेंगलुरु से मक्खन हल्ली झरना जाएं
बेंगलुरु से मक्खन हल्ली झरना का सफर भी आसान है। यहां पहुंचने के लिए आपको लगभग 188 किमी की दूरी तय करनी होगी। लेकिन 1 दिन में इस ट्रिप को भी आसानी से पूरा कर लेंगे आप। बारिश के समय सफर तो मजेदार होगा ही लेकिन इसके साथ ही झरने का नजारा भी आपको आकर्षित करेगा। ध्यान रखें कि बारिश के समय कई बार झरने का बहाव तेज हो जाता है, इसलिए अगर ऐसा हो तो पानी से दूर ही रहें।
बेंगलुरु से कोडाचाद्री हिल्स (Road trip from Bangalore)
इस सफर में आपको समय ज्यादा लगेगा, लेकिन यह यात्रा आपके लिए यादगार होगी। आप रास्ते में रुक-रुक कर इस सफर को पूरा करें। लेकिन ध्यान रखें कि इस सफर को आप एक दिन में पूरा नहीं कर सकते हैं। अगर आपको अपना सफर पूरा करना है, तो आपको 2 से 3 दिन का समय लेना चाहिए। ताकि आप अपनी यात्रा को आराम से पूरा कर सके। आपको ज्यादा दिन इसलिए चाहिए, क्योंकि बारिश में बाइक तेजी से नहीं चलाई जा सकती। ऐसे में अगर आप धीरे चल रहे हैं, तो इसे पूरा करने में समय लगेगा।यहांबजट में होटलभी मिल जाएंगे।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों