Bhandari Devi: यहां अष्टमी और नवमी के दिन मांगी हर मुराद होती है पूरी, आप भी पहुंचें

अगर आप भी मां दुर्गा के भक्त हैं और अपनी फरियाद मां के चरणों में पहुंचना चाहते हैं, तो अष्टमी और नवमी के दिन आपको भंडारी देवी मंदिर का दर्शन करने पहुंच जाना चाहिए।
image
image

About Bhandari Devi: इस समय देश भर में नवरात्रि का पावन दिन चल रहा है। नवरात्रि के पावन दिनों में मां दुर्गा का पूजा-पाठ करना और मंदिर दर्शन करने बहुत शुभ माना जाता है।

नवरात्रि के पावन दिनों में मां दुर्गा के लगभग हर मंदिरों में भीड़ मौजूद रहती हैं। खासकर, वैष्णो मंदिर, कामाख्या मंदिर या पटन देवी मंदिर का दर्शन करने हर दिन हजारों लोग पहुंचते हैं।

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में मौजूद देवी भंडारी भी एक ऐसा मंदिर है, जिसे चमत्कारी मंदिर माना जाता है। कहा जाता है कि यह मंदिर स्थानीय लोगों की रक्षा तो करता ही है, साथ में यहां मांगी हर मुराद भी पूरी हो जाती है।

इस आर्टिकल में हम आपको भंडरी देवी मंदिर की खासियत और मंदिर से जुड़े कुछ रोचक मिथ्य के बारे में बताने जा रहे हैं। नवरात्रि में यहां आप भी पहुंच सकते हैं।

भंडारी देवी मंदिर कहां है? (Where is bhandari devi temple)

Where is bhandari devi temple

भंडारी देवी मंदिर की खासियत जानने से पहले आपको यह बता दें कि यह पवित्र और चर्चित मंदिर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर शहर में मौजूद है। जी हां, उसी मिर्जापुर शहर में जिसे कई लोग मिर्जापुर वेब सीरीज के लिए जानते हैं।

भंडारी देव मंदिर, मिर्जापुर मुख्य शहर से करीब 62 किमी की दूरी पर पड़ता है। इसके अलावा, यह मंदिर अहरौरा से लगभग 4 किमी उत्तर में और वाराणसी से लगभग 44 किमी दूर पड़ता है।

इसे भी पढ़ें:Dewri Temple: 700 साल पुराना है रांची का दिउड़ी मंदिर, यहां हर भक्त की मुराद होती है पूरी

भंडारी देवी मंदिर का इतिहास (Bhandari devi temple history)

Bhandari devi temple history

भंडारी देवी मंदिर का का निर्माण कब और कैसे हुआ था, इसका पुख्ता प्रमाण बहुत कम ही मिलते हैं, लेकिन कई लोगों का मानना है कि इसका निर्माण अशोक के काल में हुआ था।

भंडारी देवी मंदिर के बारे में कहा जाता है कि इस मंदिर आसपास से अशोक के काल से सम्बंधित शिलालेख मिले हैं, जिसके आधार पर मंदिर को अशोक के काल का बताया जाता है। यह मंदिर पहाड़ी की चोटी पर मौजूद है।

भंडारी देवी मंदिर से जुड़ी मान्यताएं (Bhandari devi temple Myth)

Bhandari devi temple Myth

भंडारी देवी मंदिर मिर्जापुर वासियों के लिए आस्था का केंद्र माना जाता है। इसलिए यहां समय भक्तों की भीड़ मौजूद रहती हैं। इस पवित्र मंदिर को लेकर मान्यता है कि यह मंदिर शहर की रक्षा करता है।

भंडारी देवी मंदिर को लेकर एक अन्य मान्यता यह कि यह अन्न-भंडार का अहम् स्थान है। मान्यता है कि मंदिर के आसपास के किसान पैदा होने वाले अनाज को माता के चरणों में चढ़ाते हैं, तो उनके घर में धन-दौलत की बारिश होती है।

मंदिर के पास मौजूद कुंड है आस्था का केंद्र (Bhandari devi temple kund)

भंडारी देवी मंदिर के ठीक समाने एक कुंड मौजूद है। इस कुंड के बारे में कहा जाता है कि शहर में कितनी भी तेज गर्मी पड़े, फिर इस कुंड का पानी सुखता नहीं है। कहा जाता है कि मंदिर दर्शन करने से पहले इस कुंड में जो स्नान करता है, उसकी सभी मुरादें पूरी हो जाती हैं।

इसे भी पढ़ें:Patan Devi Temple: अष्टमी पर बिहार वाले पटन देवी घूमने का ऐसे बनाएं प्लान, 2 दिन में कई जगहों को कर सकते हैं एक्सप्लोर

नवरात्रि में भक्तों की भीड़ लगती हैं (Bhandari devi temple in navratri)

Bhandari devi temple kund

नवरात्रि के समय भंडारी देवी मंदिर का दर्शन करने राज्य के हर कोने से भक्त पहुंचते हैं। कहा जाता है कि इस मंदिर में अष्टमी और नवमी के दिन जो पूजा-पाठ करता है, उसकी सभी मुरादें पूरी हो जाती हैं। नवरात्रि के मौके पर इस मंदिर को फूलों से सजा दिया जाता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@jdmagicbox.com,apna_ahraura_mirzapur

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP