
ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अक्सर ऐसी जगहों पर जाने का प्लान बनाते हैं, जहां उन्हें अच्छा और मजेदार कंटेट मिल सके। उन्हें एक ही जगह पर ज्यादा से ज्यादा वीडियो बनानी होती है, क्योंकि उन्हें हर रोज अपने सोशल मीडिया पेज पर वीडियो डालना होता है। ऐसे में हर दिन अलग-अलग लोकेशन पर घूमना संभव नहीं हो पाता, इसलिए वह जहां भी घूमने जाते हैं, वहीं से ज्यादा से ज्यादा कंटेंट रिकॉर्ड करके ले जाते हैं। इसी तरह बीच पर घूमने का प्लान बना रहे लोग, ऐसी जगहों पर जाना चाहते हैं, जहां उन्हें बहुत सारी अच्छी लोकेशन और इंटरेस्टिंग एक्टिविटी जैसी चीजें मिले। आज के इस आर्टिकल में हम उन ट्रैवल इन्फ्लुएंसर के लिए कुछ ऐसे ही बीच के बारे में जानकारी लेकर आए हैं, जहां वह घूमने का प्लान बना सकते हैं।

अगर आप भारत में अलग-अलग बीच पर जागर अच्छी वीडियो बनाना चाहते हैं, तो इससे बेस्ट आपके लिए कुछ नहीं हो सकता है। लेकिन इसलिए आपको एक जगह पर स्थित, अलग-अलग बीच को कवर करना होगा। अगर आप लोकेशन पर 2 से 3 बीच भी अपनी वीडियो में दिखाते हैं, तो लोगों को चयन करने में आसानी होती है। आप गोवा में अश्वेम बीच, पालोलेम बीच, कैंडोलिम बीच, मोरजिम समुद्र तट और अरामबोल बीच पर वीडियो बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- बिहार से कैसे कर सकते हैं लद्दाख ट्रिप पूरा, ट्रैवल इन्फ्लुएंसर से जानें अकेले यात्रा करने पर कितना आया खर्च

मुंबई का गोराई बीच साफ समुद्र तटों में से एक है। इसलिए अगर आप साफ पानी वाली जगह मुंबई में ढूंढ रहे हैं, तो यहां जाने का प्लान बना लें। यहां आपको स्ट्रीट फूड के अलावा रिसॉर्ट्स और कॉटेज जैसी कई चीजें देखने को मिलेंगी। वीडियो में इस तरह की चीजें, दिखाना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। समुद्र तट शहर के बाहरी इलाके में है और इसका वातावरण शांतिपूर्ण है। यह मुंबई में घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।
इसे भी पढ़ें- Aanvi Kamdar Death: एक गलती और 350 फीट गहरी खाई में गिरकर अचानक मौत, रील बनाते समय ट्रैवल इन्फ्लुएंसर के साथ हुआ बड़ा हादसा

सुनहरी रेत से लेकर नीले पानी तक, केरल के समुद्र तट प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाने जाते हैं। यहां कोवलम बीच केरल के सबसे प्रसिद्ध समुद्र तटों में से एक है। इसके अलावा चट्टानों के बीच स्थित, वर्कला बीच भी केरल की सुंदरता को बढ़ाता है। इसके अलावा शहर से लगभग 11 किमी दूर मरारी बीच भी घूमने जा सकते हैं। यहां आपको ज्यादा भीड़ देखने को नहीं मिलेगी।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।