herzindagi
image

अक्टूबर में पार्टनर के साथ बना रहे हैं 5 दिन का ट्रिप प्लान, तो एक बार यह टूर पैकेज देख लें

लंबी छुट्टी पर जाना न केवल उनके रिश्ते को मजबूत करने का एक मौका होता है, बल्कि इसमें उन्हें एक-दूसरे के साथ बिना किसी ऑफिस जाने की चिंता के समय बिताने का अवसर देता है।
Editorial
Updated:- 2024-10-01, 16:15 IST

कपल्स को एक-दो दिन नहीं बल्कि लंबी छुट्टी पर जाना इसलिए अच्छा लगता है, क्योंकि यह उन्हें रोजमर्रा की जिंदगी की भागदौड़ से दूर हटकर एक दूसरे के साथ ज्यादा समय बिताने का मौका देता है। छुट्टियों का समय रिश्तों को मजबूत करने और एक नई मजबूती के साथ काम करने की हिम्मत देता है।

लेकिन  कपल्स को यात्रा की योजना बनाना बोरिंग काम लगता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि यात्रा की योजना बनाते समय, सही होटल ढूंढना, घूमने की जगहों का चयन करना और यात्रा के लिए रोज-रोज परिवहन साधन का इंतजार करना एक भारी काम लगता है। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो परेशान न हो। क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम कपल्स के लिए 5 दिनों का शानदार टूर पैकेज लेकर आए हैं। भारतीय रेल कपल्स के लिए कुछ फेमस रोमांटिक जगहों का टूर पैकेज लेकर आया है, जिसमें आप बिना किसी चिंता के यात्रा कर पाएंगे। 

चंडीगढ़, कुफरी, शिमला टूर पैकेज

packages for couples in irctc

  • इस पैकेज की शुरुआत चंडीगढ़ से 11 अक्टूबर को हो रही है। इसके बाद आप हर शुक्रवार टिकट बुक कर पाएंगे।
  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • पैकेज में ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज में 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 22060 रुपये है।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीका आसान है।
  • आने-जाने के लिए 3 एसी में ट्रेन टिकट, 2 रात शिमला में और 1 रात मोहाली में होटल, 3 दिन नाश्ता
  • और 3 रात का खाना मिलेगा। 

गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग और श्रीनगर टूर पैकेज

couples in irctc

  • इस पैकेज की शुरुआत तिरुवनंतपुरम से 17 अक्टूबर से हो रही है। पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं को देखने के बाद ही टिकट बुक करें।
  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • पैकेज में फ्लाइट से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज में 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 44,000 रुपये है।

यह भी पढ़ें-Top Places For November: नवंबर में देश की शानदार जगहों पर छुट्टियां मनाने पहुंचें, आप भी खुशी से झूम उठेंगे

यह विडियो भी देखें

कुन्नूर और ऊटी टूर पैकेज

  • इस पैकेज की शुरुआत गुंटूर जंक्शन, हैदराबाद, नलगोंडा,सिकंदराबाद और तेनाली जंक्शन से हो रही है। 
  • 8 अक्टूबर से आप पैकेज टिकट बुक कर पाएंगे। 
  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • पैकेज में ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज में 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 12600 रुपये है।

यह भी पढ़ें-Vajreshwari Temple: यहां हर भक्तों की मुरादें होती हैं पूरी, नवरात्रि में आप भी पहुंचें

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit: FREEPIK

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।