herzindagi
image

Bhutan Travel: भूटान की इन 4 वैली की अद्भुत खूबसूरती देखकर स्विट्जरलैंड को भूल जाएंगे

Famous Valleys In Bhutan: भूटान घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस देश में स्थित इन अद्भुत और हसीन वैली को एक्सप्लोर किए बिना वापस न लौटें। खूबसूरती देखकर खुशी से झूम उठेंगे।
Editorial
Updated:- 2025-04-29, 12:30 IST

Famous Places In Bhutan: भारत के सबसे खूबसूरत और मनमोहक पड़ोसी देश का नाम लिया जाता है, तो उस लिस्ट में भूटान का नाम जरूर शामिल रहता है।

भूटान एक ऐसा देश है, जहां राजा देश का प्रमुख माना जाता है और प्रधानमंत्री सरकार का प्रमुख माना जाता है। कहा जाता है यहां कि यहां आज भी राजतंत्र ही चलता है।

भारत का पड़ोसी देश भूटान एक ऐसा भी देश है, जो अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य, मनमोहक जगहें, अद्वितीय संस्कृति और बौद्ध धर्म के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। इसलिए यहां भारत के अलावा, विश्व के हर कोने से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको भूटान की 4 ऐसी अद्भुत और हसीन वैली के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां घूमने के बाद आप भारत के अलावा स्विट्जरलैंड जैसे देशों को भूल जाएंगे।

पारो वैली (Paro Valley)

Paro Valley

भूटान की सबसे खूबसूरत और मनमोहक वैली घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले पारो वैली का ही जिक्र करते हैं। यह खूबसूरत वैली भूटान के सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय पर्यटन स्थलों से में से एक है। यह भूटान के पश्चिमी भाग में मौजूद है।
पारो वैली प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग माना जाता है। इस वैली के बारे में बोला जाता है कि इसे बौद्ध भिक्षुओं के लिए में बनाया गया था। इस वैली घूमने-घूमने के साथ-साथ दर्जन से अधिक खूबसूरत और हसीन दृश्यों को कैमरे में कैद कर सकते हैं। यह वैली हरे-भरे घास के मैदान और झील-झरनों के लिए भी जानी जाती है।

इसे भी पढ़ें: May Long Weekend: मई की गर्मी में ऑफिस से 1 दिन छुट्टी लेकर 4 दिन ठंडी जगहों पर घूमने का लुत्फ उठाएं, ऐसे प्लान बनाएं

थिम्पू वैली (Thimphu Valley)

Thimphu Valley

भूटान में पारो वैली एक्सप्लोर करने के बाद थिम्पू वैली हसीन जन्नत को भी कर सकते हैं। यह खूबसूरत वैली भूटान की राजधानी थिम्पू से कुछ ही दूरी पर मौजूद है और इसका नाम राजधानी के नाम से है।

हिमालय की ऊंची-ऊंची चोटियों, घास के मैदान और झील-झरने इन वैली की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है। इस वैली की शांत और शुद्ध वातावरण भी पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है।

पुनाखा वैली (Punakha Valley)

Punakha Valley

पुनाखा वैली, भूटान की सबसे खूबसूरत और मनमोहक जगहों में से एक है, जो अपनी खूबसूरती से आपको चंद मिनटों में मोहित कर सकती है। यह खूबसूरत घाटी भूटान के पश्चिमी हिमालय पर्वतमाला में स्थित है।

पुनाखा वैली अपनी खूबसूरती के साथ-साथ धार्मिक-सांस्कृतिक केंद्र के रूप में जानी जाती है। पुनाखा वैली की शांत और शुद्ध वातावरण सैलानियों को खूब आकर्षित करता है। पुनाखा वैली की हरियाली भी पर्यटकों को आकर्षित करती है। यह घाटी चावल की खेती के लिए भी प्रसिद्ध है।

इसे भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: पहलगाम नहीं जाना चाहते, तो भारत की इन खूबसूरत जगहों पर घूम आइए

फोबजिखा वैली (Phobjikha Valley)

Phobjikha Valley

भूटान में पारो, थिम्पू और पुनाखा वैली जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर करने के बाद अंत में फोबजिखा वैली को एक्सप्लोर करना न भूलें। फोबजिखा वैली, भूटान  की सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय जगहों में से एक है, जहां दुनिया भर में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

फोबजिखा वैली, भूटान में प्राकृतिक सुंदरता और अद्वितीय जैव विविधता के लिए भी जानी जाती है। इस वैली को प्रवासी पक्षियों के लिए घर माना जाता है। इस वैली में स्थित बौद्ध मठ भी पर्यटकों को आकर्षित करता है।  

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@cdn.britannica.com,wikipedia

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।