Top Places In Tarapur: देश के सबसे खूबसूरत और बड़े राज्यों का नाम लिया जाता है तो उस लिस्ट में महाराष्ट्र का नाम जरूर शामिल रहता है। यह देश का एक ऐसा राज्य है जहां हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
महाराष्ट्र में स्थित पंचगनी, महाबलेश्वर, नासिक, मुबई, लवासा और लोनावाला आदि जगहों पर हर समय सैलानियों की भीड़ मौजूद हैं। महाराष्ट्र में स्थित तारापुर भी एक ऐसी ऐसी ही मनमोहक जगह है, जहां एक बार मानसून में घूमने के बाद अन्य जगहों को भूल जाएंगे।
इस आर्टिकल में हम आपको तारापुर की कुछ हसीन जगहों के बारे में बताने के साथ-साथ यह भी बताने जा रहे हैं कि कैसे आप आसानी से तारापुर परिवार, दोस्तों या पार्टनर के साथ घूमने पहुंच सकते हैं।
तारापुर में किसी हसीन और अद्भुत जगह घूमने की बात होती है, तो सबसे पहले तारापुर बीच का नाम जरूर लिया जाता है। अरब सागर के तट पर स्थित तारापुर बीच इस शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता है।
नीले रंग का पानी और आसपास मौजूद शांत वातावरण के लिए फेमस इस बीच के किनारे मानसून में हर रोज हजारों सैलानी घूमने पहुंचते हैं। तारापुर बीच के किनारे सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा देखने के लिए सबसे अधिक पर्यटक पहुंचते हैं। मानसून में हर तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है। बीच के किनारे खूबसूरत तस्वीरों को भी कैमरे में कैद कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा से 300 किमी पर मौजूद इन बेहतरीन हिल स्टेशन्स को आप भी करें एक्सप्लोर
यह विडियो भी देखें
तारापुर बीच से कुछ ही दूरी पर मौजूद तारापुर फोर्ट भी एक खूबसूरत जगह होने के के साथ एक ऐतिहासिक जगह भी है। इस ऐतिहासिक फोर्ट का पहली बार साल 1280 के आसपास जिक्र किया गया था। उस समय यह फोर्ट कई कारणों की वजह से बेहद ही महत्वपूर्ण माना जाता था। (महाराष्ट्र में घूमने की ऐतिहासिक जगहें)
कहा जाता है कि साल 1553 के आसपास तारापुर फोर्ट पर पुर्तगालियों ने कब्जा कर कर लिया था और कई वर्षों तक यहां से समुद्री व्यापार करते रहे। बाद में इस फोर्ट पर मराठों ने भी शासन किया था। हालांकि, अब फोर्ट का कुछ हिस्सा खंडहर में तब्दील हो चुका है। फोर्ट से आप समुद्र की लहरों को निहार सकते हैं और कैमरे में कैद भी कर सकते हैं।
तारापुर से कुछ ही दूरी पर मौजूद काम्बोडे एक बेहद ही खूबसूरत और हसीन गांव है। हालांकि, इस गांव में बहुत कम लोग ही रहते हैं, लेकिन सैलानियों को यह गांव काफी आकर्षित करता है।
मानसून के समय इस गांव की खूबसूरती चरम पर होती है, क्योंकि मानसून में हर तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है। यहां के स्थानीय लोग मछली पकड़ने का काम करते हैं। ऐसे में आप भी स्थ्यानीय लोगों के साथ मछली पकड़ने का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।
तारापुर बीच, तारापुर फोर्ट और काम्बोडे गांव के अलावा तारापुर में ऐसी कई खूबसूरत जगहें मौजूद हैं जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं।
समुद्र तट से कुछ ही दूरी मौजूद दत्त मंदिर, तारापुर फोर्ट के पास मौजूद हनुमान मंदिर, सिद्धांत फार्म और समुद्र के किनारे स्थित स्वरा फार्म हाउस जैसी बेहतरीन जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा तारापुर में मौजूद एटॉमिक संस्था को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं, हालांकि इसके लिए स्थानीय प्रशासन से अनुमति लेनी होती है।
इसे भी पढ़ें: भारत के सबसे लंबे NH 44 के किनारे मौजूद हैं ये बेहतरीन जगहें, बनाएं रोड ट्रिप का प्लान
तारापुर पहुंचना बेहद ही आसान है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तारापुर महाराष्ट्र के पालघर जिले का एक छोटा शहर है। ऐसे में पालघर पहुंचकर आप आसानी से तारापुर घूमने के लिए जा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@.trawell,hotelbeachside)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।