लाल-पीले, हरे और नीले रंगों का त्यौहार यानी होली का नाम सुनते ही भारतीय लोग उत्साह से भर जाते हैं। यह एक ऐसा त्यौहार है जिसे देश के हर कोने में बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। मथुरा से लेकर वृन्दावन और उत्तर प्रदेश से लेकर राजस्थान तक होली बड़े ही पैमाने पर सेलिब्रेट होता है।
होली सेलिब्रेट करने के लिए लोग वृन्दावन तो पहुंचते ही है साथ में राजस्थान के कई शहरों में भी भारी संख्या में लोग सेलिब्रेट करने के लिए पहुंचते हैं। यहां विदेशी सैलानी भी होली खेलने के लिए पहुंचते हैं।
ऐसे में अगर आप भी राजस्थान में होली सेलिब्रेट करने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको 3 घूमने का प्लान बता रहे हैं। आइए जानते हैं।
ब्रज होली मनाने राजस्थान में पहुंचें
जी हा, अगर आप सोच रहे हैं कि ब्रज होली सिर्फ मथुरा या वृन्दावन में ही मनाया जाता है तो फिर आपको एक बार राजस्थान भी पहुंचना चाहिए। राजस्थान के भरतपुर में आप ब्रज होली मनाने पहुंच सकते हैं।
भरतपुर में ब्रज होली बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि लगभग 18वीं शताब्दी से भरतपुर में होली के मौके पर इस खास दिन को सेलिब्रेट किया जाता है।
ऐसे में पहले दिन भरतपुर में लोहागढ़ किला, देग, गंगा मंदिर, भरतपुर पैलेस आदि जगहों पर घूमने के बाद दूसरे दिन यहां ब्रज होली सेलिब्रेट कर सकते हैं। तीसरे दिन लक्ष्मण मंदिर, केलादेव नेशनल पार्क और जवाहर बुर्ज को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
- कब पहुंचें:- 1-4 मार्च के बीच ब्रज होली मनाया जाता है।
धुलेंडी होली मनाने राजस्थान पहुंचें
दुनिया भर में पिंक सिटी के नाम से प्रसिद्ध जयपुर शहर होली सेलिब्रेट करने के लिए एक बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है। यहां भी मथुरा की तरह हर दिन को खास अंदाज में मनाया जाता है।
ऐसे में अगर आप धुलेंडी होली के साथ-साथ लठ मार होली सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो जयपुर पहुंच सकते हैं। धुलेंडी होली के मौके पर यहां बड़े पैमाने पर रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन होता है।
ऐसे में 1 डे जयपुर में धुलेंडी होली सेलिब्रेट करने के बाद बचे हुए 2 डे में आप हवा महल, सिटी पैलेस, नाहरगढ़ किला, जयगढ़ किला, जल महल, अल्बर्ट हॉल म्यूज़ियम जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
- कब पहुंचे- धुलेंडी होली 7 मार्च को है।
डोलची होली मनाने राजस्थान पहुंचें
जिस तरह भरतपुर में ब्रज होली फेमस है और जयपुर में धुलेंडी होली ठीक उसी तरह राजस्थान के बीकानेर में डोलची होली काफी लोकप्रिय है। माना जाता है कि दो समुदाय के बीच पानी फेंकने का विवाद खड़ा हुआ था और धीरे-धीरे यह विवाद रंगों में तब्दील हो गया। इस विवाद में बाद हर साल बीकानेर में इसे डोलची होली मनाने का प्रथा चालू हो गया।
ऐसे में बीकानेर में डोलची होली मनाने के बाद यहां मौजूद जूनागढ़ का किला, रणी माता मंदिर, गजनेर पैलेस, रामपुरिया हवेली और लालगढ़ पैलेस जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:होली में 3 दिन वृन्दावन घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन जगहों को करें एक्सप्लोर
राजस्थान के इन शहरों में कैसे पहुंचें?
राजस्थान के भरतपुर, जयपुर या बीकानेर शहर पहुंचना बेहद आसान है। देश के किसी भी कोने से इन शहरों में पहुंच सकते हैं। भरतपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर आप आसानी से शहर में जा सकते हैं। इसी तरह देश के किसी भी कोने से जयपुर रेलवे पहुंचकर शहर में घूमने के जा सकते हैं। बीकानेर रेलवे स्टेशन भी देश के कई राज्यों से जुड़ा हुआ है।
भरतपुर, जयपुर या बीकानेर में ठहरने की जगहें
- भरतपुर, जयपुर या बीकानेर में ठहरने की एक से एक बेहतरीन और सस्ती जगह मिल जाती है।
- भरतपुर में राज पैलेस, हनुमान होटल, स्पॉट ऑन होटल और प्रताप प्लाजा में 600 से 700 रुपये के अंदर ठहर सकते हैं।
- जयपुर में आप होटल सूर्य विला, होटल ग्रांड अक्षय, होटल रोशन और होटल ओम टावर में आप 500 से लेकर 700 रुपये के बीच ठहर सकते हैं।
- बीकानेर में आप शुभम रेजीडेंसी, शांति हाउस, जमना पैलेस और होटल लालजी में आप 500 से लेकर 700 रुपये के बीच ठहर सकते हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट्स ज़रूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit:(@sutterstocks)