Bhedaghat Itinerary: मध्य प्रदेश को देश का दिल कहा जाता है। इस राज्य की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां हर साल लाखों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।
मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित भेड़ाघाट वॉटरफॉल इस कदर प्रचलित है कि यहां हर दिन हजारों पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। खासकर, मानसून के समय भेड़ाघाट वॉटरफॉल को देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ लग जाती है।
अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं और भेड़ाघाट घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर 3 दिन के ट्रिप में भेड़ाघाट वॉटरफॉल को एक्सप्लोर करने के साथ-साथ अन्य कई शानदार जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
दिल्ली से भेड़ाघाट वॉटरफॉल पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप दिल्ली से हवाई मार्ग, ट्रेन के द्वारा या सड़क मार्ग से भी पहुंच सकते हैं। हालांकि, दिल्ली से ट्रेन के द्वारा भेड़ाघाट वॉटरफॉल आसान और सस्ता माना जाता है।
हवाई सफर- अगर आप हवाई सफर के माध्यम से भेड़ाघाट वॉटरफॉल पहंचना चाहते हैं, तो आप जबलपुर का डुमना हवाई अड्डा पहुंच सकते हैं। डुमना हवाई अड्डे से भेड़ाघाट करीब 20 किमी की दूरी पर है।
ट्रेन के द्वारा- दिल्ली में स्थित नई दिल्ली, आनंद विहार और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से जबलपुर रेलवे स्टेशन के लिए ट्रेनें चलती रहती हैं। जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद लोकल टैक्सी या कैब लेकर आसानी से भेड़ाघाट वॉटरफॉल पहुंच सकते हैं।
सड़क मार्ग- दिल्ली से भेड़ाघाट वॉटरफॉल सड़क मार्ग के द्वारा जाने पर अधिक समय लग सकता है। इसके लिए आप दिल्ली से होते हुए आगरा और आगरा से झांसी होते हुए जबलपुर पहुंच सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: Best Hill Stations In Bihar: मानसून में लोनावला और खंडाला को भी टक्कर देते हैं बिहार के टॉप हिल्स
भेड़ाघाट वॉटरफॉल जबलपुर के साथ-साथ पूरे मध्य प्रदेश का एक बेस्ट मानसून डेस्टिनेशन माना जाता है। इसलिए इस वॉटरफॉल के आसपास कई विला, रिसॉर्ट, होटल, कॉटेज, गेस्ट हाउस या कैंप ठहरने के लिए आसानी से मिल जाते हैं।
भेड़ाघाट वॉटरफॉल के आसपास के स्थित शाही गेस्ट हाउस, होटल पोलो मैक्स, होटल अंबिका पैलेस, होटल सत्यम रेजिडेंस, होटल आशीर्वाद और होटल प्राइम सूर्य में बहुत कम पैसे में रूम बुक कर सकते हैं।
आपको बता दें कि भेड़ाघाट वॉटरफॉल आसपास में स्थित इन होटल्स में खाने-पीने की भी व्यवस्था होती है। यहां आपको देशी व्यजनों के साथ-साथ विदेशी फूड्स भी आसानी से मिल जाएंगे।
भेड़ाघाट वॉटरफॉल जिसे धुआंधार वॉटरफॉल के नाम से भी जाना है। यह वॉटरफॉल सिर्फ जबलपुर का ही नहीं, बल्कि पूरे देश का एक आकर्षण केंद्र माना जाता है। मानसून में यहां हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
भेड़ाघाट वॉटरफॉल में जब 30 मीटर की ऊंचाई से जमीन पर पानी गिरता है, तो आसपास का नजारा सिर्फ और सिर्फ देखने का ही मन करता है। अन्य मौसम में यहां नौका विहार भी कर सकते हैं। इसके अलावा, यहां आप केवल राइड का भी शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।
भेड़ाघाट वॉटरफॉल को एक्सप्लोर करने के साथ आप मार्बल रॉक्स को एक्सप्लोर कर सकते हैं। नर्मदा नदी के तट पर स्थित मार्बल रॉक्स एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल माना जाता है।
भेड़ाघाट की संगमरमर की इन चट्टानों को देखने के लिए हर मौसम में दूर-दूर से पर्यटक पहुंचते हैं। मार्बल रॉक्स के नजारे भी आपका मन मोहित कर लेंगे।
भेड़ाघाट वॉटरफॉल के आसपास में स्थित मदन महल फोर्ट एक ऐतिहासिक स्थल है। इस फोर्ट का निर्माण गोंड शासक राजा मदन शाह ने करीब 1116 के दौरान करवाया था। इस फोर्ट से आसपास का नजारा काफी मनमोहक दिखाई देता है।
भेड़ाघाट वॉटरफॉल के आसपास ऐसी अन्य कई शानदार और मनमोहक जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-बरगी बांध, चौसठ योगिनी मंदिर, बैलेंसिंग रॉक, दुर्गावती संग्रहालय और तिलवारा घाट जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image@shutterstocks
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।