herzindagi
image

Tiger Point Waterfall: छत्तीसगढ़ में मौजूद एक ऐसा झरना, जहां पानी गिरने पर सुनाई देती है टाइगर की दहाड़

भारत देश में एक से बढ़कर एक वाटर फॉल मौजूद हैं, जो अपनी अद्वितीय सुंदरता की वजह से मशहूर हैं। आज के इस लेख में छत्तीसगढ़ में स्थित एक ऐसे झरने के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका पानी जब धरती पर गिरता है, तो उसकी आवाज टाइगर की दहाड़ जैसी सुनाई पड़ती है।
Editorial
Updated:- 2025-03-09, 07:00 IST

Tiger Point Waterfall: भारत देश में एक से बढ़कर पर्यटक स्थल स्थित हैं, जिनकी खूबसूरती अक्सर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। फिर चाहे बात पहाड़ की हो, झरनों की या मंदिरों की। सभी की अद्वितीय सुंदरता को देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं। लेकिन क्या आपको किसी ऐसे झरने के बारे में पता है कि जिसके पानी गिरने पर टाइगर के दहाड़ने जैसी आवाज आती है। जी हां, टाइगर जैसी। हालांकि अमूमन झरने से गिरने वाले पानी की आवाज शांत, गूंजती हुई ध्वनि या हड़कंप और गर्जन जैसी आवाज आती है।

इस लेख में आज हम आपको छत्तीसगढ़ में इस स्थित इस वॉटर फॉल के बारे में बताने जा रहे हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में स्थित यह जगह पर प्रकृति प्रेमियों और साहसिक पर्यटन के शौकिनों के लिए एक आदर्श स्थान बन चुका है।

टाइगर प्वाइंट वॉटरफॉल का रहस्य

Tiger Point Waterfall facts

टाइगर वॉटर फॉल की खासियत यह है कि जब पानी चट्टानों से गिरता है, तो उसकी आवाज किसी बाघ की दहाड़ जैसी होती है। इस आवाज को सुनकर अनजान व्यक्ति को ऐसा लगेगा कि जैसे कोई बाघ दहाड़ रहा है। बता दें कि स्थानीय लोग इसे टाइगर की दहाड़ के नाम पुकारते हैं और यही कारण है कि इसे टाइगर प्वाइंट नाम से जाना जाता है। यह साउंड नेचुरल रूप से पैदा होती है, जब पानी झरने से गिरकर चट्टानों से टकराता है और इस अनोखी ध्वनि का अनुभव करना पर्यटकों के लिए बेहद रोमांचक होता है।

इसे भी पढ़ें- Chhattisgarh Travel: छत्तीसगढ़ की असल खूबसूरती से रूबरू होना है तो इस जगह पहुंच जाएं, खुशी से झूम उठेंगे

मैनपॉट के नाम से मशहूर यह जगह

टाइगर पॉइंट वॉटर फॉल को मैनपाट के नाम से भी जाना जाता है। यह स्थान छत्तीसगढ़ के अद्वितीय और आकर्षक पर्यटन स्थल में से एक है। यह झरना समुद्र तल से 370.1 फीट की ऊंचाई से गिरता है और यह घने जंगलों के बीच स्थित है, जहां चारों ओर विशाल पहाड़ों का शानदार दृश्य देखने को मिलता है। मैनपाट की यह सुंदरता इसे एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट बनाती है, जहां हर साल लाखों पर्यटक घूमने के पहुंचते हैं।

कैसे पहुंचे टाइगर प्वाइंट वॉटरफॉल?

Waterfalls in Chhattisgarh

टाइगर प्वाइंट वॉटर फॉल मैनपाट, अंबिकापुर से लगभग 55 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह स्थान प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है और यहां तक पहुंचने के लिए सड़क मार्ग से जा सकते हैं। इसके अलावा, कांकेर जिले में स्थानीय परिवहन के साधन भी उपलब्ध हैं जो पर्यटकों को झरने तक पहुंचाते हैं।

इसे भी पढ़ें- Chhattisgarh Travel: छत्तीसगढ़ का स्वर्ग माना जाता है औरापानी, सर्दियों में यहां घूमना है जन्नत के बराबर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Chhattisgarh tourist official site

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।