herzindagi
image

Baaghi 4 Teaser: टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की 'बागी 4' का टीजर हुआ रिलीज...कुछ यूजर्स ने बताया सुपरहिट तो कुछ को लगी एनिमल की कॉपी, क्या है आपका ओपिनियन

टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की 'बागी 4' का टीजर रिलीज हो गया है। 1 मिनट 49 सेकेंड के इस टीजर में कई ऐसे सीन हैं, जो आपके दिल की धड़कन बढ़ा सकते हैं। इसे सोशल मीडिया पर मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। आप भी इस पर नजर डालिए और अपना ओपिनियन दीजिए।
Editorial
Updated:- 2025-08-11, 15:05 IST

टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू की 'बागी 4' का टीजर आउट हो गया है। 1 मिनट 49 सेकेंड के इस टीजर में कई ऐसे सीन हैं, जो आपके दिल की धड़कन बढ़ा सकते हैं। फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस टीजर में कई ऐसे सीन्स हैं, जिनमें बहुत वॉयलेंस है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे मिक्स रिस्पॉन्स दे रहे हैं। कुछ यूजर्स का मानना है कि यह साल की सबसे बड़ी हिट बन सकती है, तो वहीं कुछ इसे एनिमल की सस्ती कॉपी बता रहे हैं और वॉयलेंस को लेकर इसे ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि, संजू बाबा और टाइगर श्रॉफ की एक्टिंग को लगभग सभी से तारीफें मिल रही हैं। चलिए, आप भी टीजर पर नजर डालिए।

'बागी 4' का टीजर हुआ रिलीज

टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की फिल्म 'बागी 4' का टीजर रिलीज हो गया है। यह टीजर 1 मिनट 49 सेकेंड का है और इसमें कई ऐसे सीन्स हैं, जिनमें इतना वॉयलेंस है कि इसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। टीजर की शुरुआत टाइगर श्रॉफ के डायलॉग के साथ होती है, इसमें वह कहते हैं, "जरूरत और जरूरी में फर्क होता है...अलीशा तेरी जरूरत थी और मेरे लिए जरूरी।" इसके बाद फिल्म में मार-काट वाले बहुत सारे सीन्स हैं, जो आपको विचलित कर सकते हैं। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff)

टाइगर श्रॉफ का डायलॉग 'हर आशिक एक विलेन है' फैंस को काफी पसंद आ रहा है। बी प्राक की आवाज और इन सीन्स को मेकर्स ने इस तरह प्रोजेक्ट किया है कि आपको एनिमल फिल्म की याद आ जाएगी। इस फिल्म से पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू, बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। टीजर जैसे-जैसे आगे बढ़ता है और भी ज्यादा इंटेस हो जाता है।

यह भी पढ़ें- Friday Release: तैयार हो जाइए! इस शुक्रवार ओटीटी पर आ रही हैं ये धमाकेदार फिल्में और सीरीज, इस बार का वीकेंड बनेगा शानदार

'बागी 4' के टीजर को सोशल मीडिया पर मिल रहे हैं ऐसे रिएक्शन्स

'बागी 4' का टीजर आउट होते ही सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन्स सामने आने लगे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि यह इस साल की सबसे बड़ी हिट बनेगी और 'बागी' फ्रेंचाइज की पिछली फिल्मों से एकदम अलग होगी। वहीं, कुछ लोग इसे 'एनिमल 2' बता रहे हैं और कुछ यूजर्स की मानें तो 'एनिमल' इसके सामने कुछ भी नहीं थी।

कुछ यूजर्स का कहना है कि यह फिल्म टाइगर के करियर के लिए गेम चेंजर साबित होगी। बता दें कि बागी फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी। इसके बाद साल 2018 में 'बागी 2' और साल 2020 में 'बागी 3' आई थी।

यह भी पढ़ें- Mahavatar Narsimha में भगवान विष्णु और भक्त प्रह्लाद की कहानी ही नहीं, इन 5 कारणों की वजह से एनिमेटेड फिल्म ने 'सैयारा' को भी पछाड़ा


हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंटबॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।