herzindagi
statue of unity India

विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति अब है इंडिया में, ये हैं स्टैयू ऑफ यूनिटी की खासियत

अब विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति इंडिया में हैं। ‘स्टैयू ऑफ यूनिटी’ के बारे में ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति है।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-11-06, 15:23 IST

अब विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति इंडिया में हैं। ‘स्टैयू ऑफ यूनिटी’ के बारे में ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति है। सरदार वल्लभभाई पटेल के ‘स्टैयू ऑफ यूनिटी’ का बुधवार, 31 अक्टूबर को गुजरात में पीएम मोदी ने अनावरण कर दिया है। स्टैचू ऑफ यूनिटी का कुल वजन 1700 टन है और ऊंचाई 522 फिट यानी 182 मीटर है। 

ये स्टैचू अपने आप में खास है। इसके पैर की ऊंचाई 80 फिट, हाथ की ऊंचाई 70 फिट, कंधे की ऊंचाई 140 फिट और चेहरे की ऊंचाई 70 फिट है। इस स्टैचू को बनाने वाली कंपनी लार्सन एंड टुब्रो ने दावा किया कि स्टैचू ऑफ यूनिटी वर्ल्ड की सबसे ऊंची प्रतिमा है और महज 33 माह के रिकॉर्ड कम समय में बनकर तैयार हुई है जबकि स्प्रिंग टेंपल के बुद्ध की मूर्ति को बनाने में चीन को 11 साल का समय लगा था। 

भारत ने विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' बनाकर नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। अभी तक दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति का नाम 'चीन की स्प्रिंग टेंपल बुद्धा' बताते थे। 

statue of unity India

स्टैचू ऑफ यूनिटी की खासियत 

स्टैचू ऑफ यूनिटी को बनाने में करीब 2,989 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। सरदार पटेल का ये स्टैचू राम वी. सुतार की निगरानी में बना है। यहां आपको बता दें कि राम वी. सुतार को साल 2016 में सरकार ने पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। 

Read more: भगवान की ये 7 मूर्तियां जो कई मीलों की दूरी से भी आती हैं नजर 

साल 2016 से पहले भी उन्हें 1999 में पद्मश्री दिया जा चुका है। महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि यह प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी को भी पीछे छोड़ देगी और दुनिया की सबसे ऊंचा स्टैचू होगा। इस स्टैचू में कांसे की परत चढ़ाने के आशिंक कार्य को छोड़ कर बाकी पूरा निर्माण देश में ही किया गया है। 

तो चलिए जानते हैं स्टैचू ऑफ यूनिटी की खासियत 

स्टैचू ऑफ यूनिटी को बनाने में लगा कम समय 

यह विडियो भी देखें

ये स्टैचू नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध से 3.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस स्टैचू को बनाने वाली कंपनी का कहना है कि रैफ्ट निर्माण का काम वास्तव में 19 दिसंबर साल 2015 को शुरू हुआ था और 33 माह में इसे पूरा कर लिया गया। 

statue of unity India

स्टैचू ऑफ यूनिटी बनाने में लगे इतने करोड़ 

सरदार पटेल के इस स्टैचू को बनाने में करीब 2,989 करोड़ रुपये का खर्च आया है। इस स्टैचू को बनाने वाली कंपनी लार्सन एंड टुब्रो के मुताबिक कांसे की परत चढ़ाने के आशिंक कार्य को छोड़ कर बाकी पूरा निर्माण देश में ही किया गया है। 

 

पद्म भूषण से सम्मानित व्यक्ति की निगरानी में बना स्टैचू 

सरदार पटेल का ये स्टैचू राम वी. सुतार की निगरानी में बना है। राम वी. सुतार को साल 2016 में सरकार ने पद्म भूषण से सम्मानित किया था और इससे पहले साल 1999 में उन्हें पद्मश्री सम्मान भी मिला था। 

इसके अलावा राम वी. सुतार बांबे आर्ट सोसायटी के लाइफ टाइम अचीवमेंट समेत अन्य पुरस्कारों से भी नवाजे जा चुके हैं। इस स्मारक की आधारशिला 31 अक्टूबर, 2013 को पटेल की 138 वीं वर्षगांठ के मौके पर रखी गई थी, जब पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। 

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।