सर्दी का मौसम हो और साथ में बेस्ट फ्रेड्स या फिर लाइफ पार्टनर के साथ रोड ट्रिप पर जाने का मौका मिल जाए तो इसकी तो बात ही अलग है।
अगर आप भी सर्दी के मौसम में रोड ट्रिप पर जाना चाहती हैं और इस बात को लेकर confuse हैं कि कौन से रोड्स सर्दी के मौसम में ट्रिप करने के लिए बेस्ट रहेंगे तो आपकी इस बात का जवाब हमारे पास है।
चलिए हम आपको बताते हैं इंडिया की उन जगहों के बारे में जहां आप सर्दी के मौसम में भी रोड ट्रिप कर सकती हैं।
यहां से दिखेंगे आपको खूबसूरत नजारे
सर्दी के मौसम में रोड ट्रिप पर जाने के लिए सबसे बेस्ट जयपुर से उदयपुर के बीच पड़ने वाला हाईवे है। वैसे भी सर्दी के मौसम में जयपुर घूमने का अपना ही अलग मजा है तो आप जयपुर घूमने के बाद यहां से सीधा उदयपुर रोड ट्रिप कर सकती हैं। यहां रास्ते में आपको बेहद ही खूबसूरत नजारे नजर आएंगे। हाइवे के किनारे किसी पहाड़ी पर कुछ देर रुक कर टाइम इस्पेंड करना भी आपको जिंदगी भर याद रहेगा।
Image Courtesy: Pxhere
इस रोड ट्रिप के बीच में दिखेगा नेशनल पार्क और जंगल
बेंगलुरु से ऊटी के लिए घुमावदार सड़क नेशनल पार्क और जंगलों के बीच से होती हुई जाती है। साउथ इंडिया घूमने के लिए यह अच्छी सड़कों में से एक है। आप बेंगलुरु से ऊटी जाने के लिए रोड ट्रिप का प्लान कर सकती हैं।
Image Courtesy: Pxhere
यहां से गोवा तक का सफर रहेगा जिंदगी भर याद
बई से गोवा तक रोड ट्रिप पर जाना बेहद ही मजेदार है। यहां आपको रास्ते के बीच में बेहद ही खूबसूरत beaches नजर आएंगे। सर्दी के मौसम में मुंबई से गोवा रोड ट्रिप पर जाना अपने फ्रेड्स या फिर लाइफ पार्टनर के साथ बेस्ट टाइम इस्पेंड करना है।
यहां दिखेंगे समुद्र के नजारे
कन्नूर से कोच्चि जाते समय आपको समुद्र किनारे के शानदार नजारे रास्ते में मिलेंगे। उतना ही शानदार सी-फूड भी मिलेगा। सर्दी के मौसम में कन्नूर से कोच्चि रोड ट्रीप जरूर करें।
Image Courtesy: Pxhere
यहां ड्राइव करने में आएगा मजा
सतपुड़ा होते हुए वडोदरा से नासिक रोड ट्रिप पर जाने का अलग ही मजा है। सड़कें अच्छी होने की वजह से ड्राइव करने में आपको मजा आएगा। यहां ट्रैफिक से बचने के लिए सुबह निकलें।
इस शानदार हाईवे पर आएगा मजा
ईस्ट कोस्ट रोड यह देश के सबसे शानदार हाईवे में से एक है। इस रास्ते पर आपको अच्छे-खासे सुंदर नजारे देखने को मिल जाएंगे और साथ ही खाने-पीने की जगहों की भी कमी नहीं है।Image Courtesy: Pxhere
यहां दिखेंगी आपको झीलें और पहाड़ियां
नासिक से पुणे जाते समय आपको रास्ते में झीलें और पहाड़ियां नजर आएंगी। नासिक से पुणे जाते समय आप बीच में पड़ने वाले गांवों से भी होते हुए गुजर सकते हैं, इससे आपका रोड ट्रिप और भी ज्यादा यादगार बन जाएगा।
Image Courtesy: Pxhere
यहां मिलेगी आपको भागदौड़ जिंदगी से राहत
कन्नूर से कोच्चि जाने का रोड ट्रिप आपको भागदौड़ भरी जिंदगी से कुछ टाइम के लिए राहत देगा। लहरों के किनारे बसा कन्नूर एक शांत शहर है। भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर आकर यहां रुकने का अलग ही मजा है।
Image Courtesy: Pxhere
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों