ये हैं इंडिया के आसपास के ऐसे आइलैंड्स जहां जाने के लिए आप छोड़ देंगी यूरोप जाने का भी ऑफर

इंडिया के आसपास ऐसे खूबसूरत आइलैंड हैं जिसे देखने के लिए आप यूरोप जाने का भी ऑफर छोड़ देंगी। वैसे तो इंडिया में खूबसूरत डेस्टिनेशन्स की कमी नहीं है। 

islands in the india

इंडिया के आसपास ऐसे खूबसूरत आइलैंड हैं जिसे देखने के लिए आप यूरोप जाने का भी ऑफर छोड़ देंगी। वैसे तो इंडिया में खूबसूरत डेस्टिनेशन्स की कमी नहीं है। किसी शहर में खूबसूरत किले हैं तो कहीं चारो तरफ पहाड़ ही पहाड़ हैं अगर ऐसे में आइलैंड की बात करें तो इंडिया में खूबसूरत आइलैंड्स की भी कमी नहीं है। इंडिया के आसपास ऐसे आइलैंड्स हैं जिन्हें एक बार देखने से मन नहीं भरता है।

तो चलिए आपको बताते हैं इंडिया के आसपास ऐसे खूबसूरत आइलैंड्स के बारे में जहां आपको जिंदगी में एक बार तो जरूर घूमने जाना चाहिए।

अंडमान

andaman islands in the india

अगर आप ऐसे आइलैंड जाना चाहती हैं जहां चारों तरफ केवल शांति हो और आप अपने लाइफ पार्टनर या फैमली के साथ शांति में टाइम इस्पेंड कर सकें तो अंडमान आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। भीड़भाड़ से दूर यहां आप बीच को एंजॉय कर सकती हैं।

बता दें कि इंडिया में यह हनीमून के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है और वो भी बजट में।

लक्ष्यद्वीप

Lakshadweep islands in the india

इंडिया का सबसे छोटा द्वीप लक्ष्यद्वीप है। यहां की खूबसूरती दूर-दूर से लोगों को अपनी ओर खींच लेती है। अक्टूबर से मई तक यहां जाने का सबसे सही समय है। यहां के कोरल्स आपको जिंदगी भर याद रखने वाला एक्सपीरियंस देंगे। समुद्र के बीचे-बीच इस द्वीप की खूबसूरती को देखने का अपना ही एक अलग मजा है।

दीव

deep island islands in the india

इस द्वीप की खासियत है कि यहां पुर्तगाली संस्कृति की झलक देखने को मिलती है। वहीं आज के समय में यहां गुजराती संस्कृति का भी प्रभाव है। अक्टूबर से जनवरी तक यहां घूमने का सबसे सही समय है।

समुद्र के खूबसूरत नजारों के अलावा यहां देखने के लिए खूबसूरत मंदिर, चर्च और म्यूजियम भी हैं।

सेंट मेरी

sant marry islands in the india

यह कर्नाटक में छोटे-छोटे द्वीपों का एक समूह है। मेपल से नाव लेकर 15 मिनट में यहां पहुंचा जा सकता है। यहां का कोकोनट गार्डन देखने दूर-दूर से टूरिस्ट्स आते हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP