Stree Movie Shooting Location: स्त्री मूवी में दिखाए इस गेट के पीछे की कहानी है काफी दिलचस्प, बनाने वाले ने गवाई थी अपनी जान

बॉलीवुड फिल्म स्त्री की शूटिंग भोपाल से लगभग 200 किलोमीटर दूर स्थित इस जगह में आपको ऐसी कई सारी दिलचस्प कहानियां सुनने को मिल जाएंगी, जिनका सीधा संबंध इतिहास के पन्नों से जुड़ा है।

madhya pradesh kati ghati gateway chanderi shown in bollywood movie stree interesting facts

किसी भी जगह को देखने और आस-पास घूमने के बाद वहां के बारे में जानना हम सभी को पसंद होता है। ऐसे में हम आए दिन दोस्तों या फैमिली के साथ में तरह-तरह के प्लान बनाते है। वहीं मध्य प्रदेश की चंदेरी में स्थित इस गेट की कहानी बेहद दिलचस्प है।

यहां हालही में रिलीज हुई फिल्म स्त्री 2 बॉलीवुड मूवी की शूटिंग भी हुई है। बता दें इसी फिल्म के पहले पार्ट स्त्री में भी इसी गेट को दिखाया गया था। तो आइये जानते हैं इस गेट को बनाने और यहां से जुड़ी दिलचस्प कहानी के बारे में-stree movie shoot at kati ghati

  • मध्य प्रदेश के चंदेरी में बने इस गेट का नाम कटी घाटी है। जमीन से 230 फीट की ऊंचाई पर खड़ा यह गेट 80 फीट ऊंचा और 39 फीट चौड़ा है। वहीं इस गेट को एक रात में बनाया गया था।
  • कटी घाटी का निर्माण 1480 ई. में उस समय के राजा शेर खान के बेटे जिमन खान द्वारा करवाया गया था। यह गेट आपको बुंदेलखंड और मालवा से चंदेरी की ओर आते समय आपको देखने को मिल जाएगा।
  • कहानी की बात करें तो कहा जाता है की उस समय में मालवा के सुल्तान, गयासुद्दीन खिलजी का स्वागत करने के लिए इस द्वार को केवल एक रात में बनाया गया था।
Kati Ghati Chanderi madhya pradesh
  • इस गेट के नाम की बात करें तो कहा जाता है कि राजा ने शर्त रखी थी कि एक रात में पूरी घाटी को काटकर जो भी इस गेट को मालवा के सुल्तान के स्वागत से पहले तैयार करेगा, उसे मुंह मांगा इनाम दिया जाएगा।
  • मध्य प्रदेश के जिले अशोक नगर में स्थित इस गेट को एक रात में बनाने के बाद राजा ने यह कहकर मजदूरों और कारीगरों को इनाम देने से इनकार कर दिया था कि इस गेट में किसी भी तरह का दरवाजा नहीं है, जिस वजह से चंदेरी असुरक्षित हो गया है।
  • इस बात को सुनने के बाद कटी घाटी को बनाने वाले मजदूर ने पत्थर के इसी गेट से कूदकर अपनी जान दे दी थी। इसी गेट के पास उसी मजदूर का मकबरा भी आपको देखने को मिल जाएगा।
Kati Ghati Chanderi
  • बात अगर फिल्म स्त्री की करें तो पहले पार्ट के आखिर और दूसरे पार्ट में भी इस गेट को दिखाया गया है। हालांकि आज यह गेट केवल टूरिस्ट के लिए महज एक हिस्टोरिकल मोनुमेंट की जाना जाता है।

अगर आपको स्त्री फिल्म की यह लोकेशन से जुड़ी दिलचस्प कहानी पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP