Pre Wedding Shoot Locations: कोलकाता में प्री वेडिंग शूट कम बजट में करना है, तो बस इन लोकेशन पर जाकर तस्वीरें करवाएं

कोलकाता का विक्टोरिया मेमोरियल अपनी शानदार संगमरमर की संरचना के लिए जाना जाता है। ऐसी जगहों पर तस्वीरें तो सुंदर आएंगी ही लेकिन इसके लिए आपको खर्चा भी ज्यादा करना होगा और अनुमति भी लेना होगा।
kolkata famous pre wedding shooting location under budget

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में कई पर्यटन स्थल हैं, जो कम बजट में आपकी तस्वीरों को सुंदर और यादगार बना सकते हैं। प्री वेडिंग शूट के लिए अगर अच्छा लोकेशन ढूंढ रहे हैं, तो शिमला मनाली की जगह कोलकाता जा सकते हैं। यहां ब्रिटिश काल के निर्माण, अनोखे पार्क समेत कई आकर्षण के केंद्र हैं, जो आपके लिए यादगार तस्वीरें देंगे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कोलकाता की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप कम बजट में अच्छी और सुंदर तस्वीरें करवा पाएंगे।

हावड़ा ब्रिज

हावड़ा ब्रिज

अगर प्री वेडिंग शूट की बात हो रही है, तो इसमें सबसे पहले हावड़ा ब्रिज का नाम जरूर आएगा। यह बंगाल के ऐतिहासिक स्थलों में से एक है, साथ ही कपल्‍स की पसंदीदा जगह भी है। इसे 'रवींद्र सेतु' के नाम से भी जाना जाता है। हुगली नदी पर बना यह विशाल स्टील ब्रिज आपकी तस्वीरों में चार चांद लगा देगा। यहां किया गया शूट आपको ऐसा अहसास देगा, जैसे आप विदेश में है। पर्यटकों के आकर्षण के साथ-साथ यह सिनेप्रेमियों का भी पसंदीदा स्थान है। यहां कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। इसे कोलाकाता में रोमांटिक जगह में से एक माना जाता है।

अलीपुर चिड़ियाघर

kolkata famous pre wedding shooting location under budget

कोलकाता में अलीपुर जियोलॉजिकल गार्डन है, जो आपकी तस्वीरों में चार चांद लगा देगा। यह भारत के सबसे पुराने चिड़ियाघरों में से एक है। बहुत सारे दुर्लभ जानवरों और पक्षियों ने यहां आपको देखने को मिल जाएंगे। फोटो शूट के लिए यहां आपको पहले अनुमति लेनी होगी। लेकिन यहां के हरे-भरे पेड़ और सुंदर नजारा आपकी प्री वेडिंग शूट को यादगार बना देंगे।

गोल्फ क्लब

famous pre wedding shooting location under budget

प्री वेडिंग शूट के लिए कोलकाता का सबसे पुराना गोल्फ क्लब भी बेस्ट जगह है। गोल्फ क्लब की स्थापना वास्तव में 1829 में हुई थी। लेकिन दिखने में यह ऐसा नहीं है, आपको यहां आकर ऐसा लगेगा, जैसे यह नया बना है। क्योंकि यह हरा-भरा क्षेत्र है, तो लंबे कपड़ों में आप यहां सुंदर तस्वीरें क्लिक कर पाएंगे। इसके अलावा यहां ज्यादा भीड़ भी नहीं होती है, खुले आसमान के नीचे आपकी तस्वीरें अच्छी आएंगी।

इसे भी पढ़ें- कोलकाता से बना रहे हैं हनीमून पर जाने का प्लान, तो इन जगहों पर आएगा कम खर्चा

प्रिंसेप घाट

famous pre wedding shooting location under budgets

प्रिंसेप घाट हुगली नदी के तट पर स्थित है। यहां आप खूबसूरत सूर्यास्त का नजारे के साथ आपकी तस्वीरें सुंदर आएंगी। ग्रीक और गॉथिक शैलियों के मिश्रण के कारण यह जगह और भी ज्यादा सुंदर लगती है। प्रिंसेप घाट सांस्कृतिक कार्यक्रमों, फोटोशूट और फिल्म शूटिंग के लिए एक लोकप्रिय माना जाता है। इसलिए आप समझ सकते हैं कि यहां आपकी तस्वीरें सुंदर आने वाली है।

इसे भी पढ़ें- कोलकाता वालों को हनीमून ट्रिप पर जाने में नहीं होगी परेशानी, ये 3 टूर पैकेज से बनाएं घूमने का प्लान

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP