herzindagi
longest glass bridge in vagamon kerala in hindi

भारत का सबसे लंबे Glass Bridge से जुड़े रोचक तथ्यों के बारे में जानें

आज हम आपको भारत के पहले शीशे के गिलास के बारे में बताएंगे, जो केरल जिले के इडुक्की जिले के गांव वागामोन में कोलाहलामेदु एडवेंचर पार्क में स्थित है।&nbsp;&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-01-26, 10:30 IST

भारत एक ऐसा देश है जहां पर आपको खाने-पीने से लेकर घूमने की हर चीज मिलेगी। हालांकि, आपको आधुनिक वास्तुकला से लेकर प्राचीन वास्तुकला के कई नमूने देखने को मिलेंगे, न सिर्फ इमारते बल्कि आवाजाही के लिए भी। जी हां, भारत के कुछ पुल ऐसे हैं, जो रास्तों को आपस में जोड़ने के साथ-साथ आर्किटेक्चर स्ट्रक्चर से भी खूबसूरत हैं।

आज कई पुल अपनी खूबसूरती की वजह से पर्यकटों के लिए टूरिस्ट स्पॉट बने हुए हैं, जिनका निर्माण उन जगहों पर किया गया है जहां जाना किसी सपने के कम नहीं है। यहां मौजूद नदियां, ऊंचाइयों वाले क्षेत्रों और यहां तक कि पहाड़ों पर भी कुछ बेहतरीन पुलों का निर्माण किया जा चुका है।

अभी हाल ही में केरल में भारत का पहला शीशे का पुल बनकर तैयार हुआ था, जिसे सबसे लंबा और सबसे खूबसूरत ब्रिज है। इसका दीदार करने के लिए पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है, ऐसे में अगर आप भी इस पुल को एक्सप्लोर करने का प्लान बना रहे हैं, तो यह लेख जरूर पढ़ें। 

देश का सबसे लंबा कांच का पुल कहां स्थित है?

Where is India's biggest glass bridge

हमारे देश का सबसे लंबा पुल केरल में स्थित है। यह पुल वागामोन कोलाहलामेदु एडवेंचर गांवमें बनाया गया है। इस पुल को बनाने के लिए ग्लास जर्मनी से मंगवाया गया था, जिसका नाम हाई डेंसिटी है। रिपोर्ट के मुताबिक इस पुल को बनने में लगभग 35 टन स्टील लगी थी, जिसे बनने में लागत लगभग 3 करोड़ रुपये की लगी है। इसमें निजी कंपनियों के सहयोग से इस पुल को बनाया गया था।

इसे जरूर पढ़ें- Valley In India: विंटर में भारत की इन वैली को एक्सप्लोर नहीं किया तो फिर आपने कुछ नहीं घूमा

एडवेंचर पार्क में मजा करने के मिलेगा मौका

जहां यह पुल बनाया गया है, वहां वागामोन का एडवेंचर पार्क भी मौजूद है। यहां घूमने के साथ-साथ एडवेंचर, रोमांचक और भी कई तरह की एडवेंचर चीजें करने का मौका मिलेगा। साथ ही, आप ग्लास पुल भी घूम सकते हैं, जिसे जर्मनी के खास ग्लास से बनाया है। इसकी लंबाई लंबाई लगभग 120 फुट है, जिसके नीचे खाई नजर आती है। 

इसका दीदार करने के लिए लेना पड़ेगा टिकट 

Where is India's biggest glass bridge in hindi

ग्लास के इस ब्रिज को घूमने के लिए आपको टिकट लेना होगा। इसका टिकट लगभग 500 रुपए का है, जिसे इस पुल में जाने से पहले लेना होगा। बता दें कि यह पुल इतना ऊपर है कि आपको यहां से मुंडाकायम और कुट्टीकल की झलक देखने को मिलेगी। इस नजारे को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। 

यहां आने का सही समय?

यहां आने के लिए यही समय मई से लेकर सितंबर तक है। वहीं, यह पुल सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6.30 बजे तक खुला रहता है। इसे आप कभी भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।  

 

कैसे पहुंचें ग्लास पुल? 

यहां पहुंचने के लिए आपको हवाई अड्डा कोझिकोड आना पड़ेगा, जो वायनाड से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। वहीं, यहां पहुंचने के लिए सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन कोझिकोड है, जो वायनाड से करीब 85 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां से आप बस या फिर टैक्सी ले सकते हैं।  

केरल में इन जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

Where is India's biggest glass bridge in hindi ()

इसके अलावा, आप यहां पर मौजूद वर्कला, मुन्नार , कोवलम और पूवार को एक्सप्लोर कर सकते हैं। केरल में स्थित यह जगह अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के साथ-साथ अपने आकर्षण समुद्र तट के लिए भी जाना जाता है। 

आपको ये भी बता दे कि इस टूरिस्ट डेस्टिनेशनके आस-पास आपको कई बड़े-बड़े होटल भी मिल जाएंगे जहां आप आराम से रुक सकते हैं। तो अगली बात अगर केरल जाने का प्लान बना रहे हैं तो इन जगहों पर जाना कभी ना भूले।

इसे जरूर पढ़ें- मात्र 30 हजार में पूरा हो जाएगा हनीमून ट्रिप, बस फॉलो करें ये 5 बजट टिप्स

इन बातों का रखें ध्यान

  • अगर आप केरल में घूमने का पूरा मजा उठा सकें तो ऐसे में आप सितंबर से मार्च तक के बीच अपनी ट्रिप प्लान करें। इस दौरान यहां का मौसम काफी अच्छा होता है।
  • हमेशा ध्यान रखें कि केरल में गर्मी और ह्यूमिडिटी होती है, इसलिए बेहतर होगा कि आप इस जगह पर घूमने का पूरा मजा उठाने के लिए कॉटन के आउटफिट्स ही कैरी करें।  
  • अगर आप पहली बार केरल जा रहे हैं तो आप अपने बैग में सनस्क्रीन रखना बिल्कुल भी ना भूलें। केरल गर्म और नमी वाली जगह है। ऐसे में अगर आप अपने साथ सनस्क्रीन नहीं रखते हैं तो ऐसे में आपको वहां जाकर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
  • अगर आप बिना प्लानिंग के वहां पर घूमने के लिए जाते हैं तो हो सकता है कि आप अपनी ट्रिप का पूरा मजा ना उठा पाएं। केरल में बीचेस से लेकर हिल स्टेशन, वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरीज, मंदिर आदि काफी बहुत कुछ है।  

     

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- (@Freepik) 

  

  

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।