प्राग एक रोमांटिक शहर है, जेनिफर की Instagram feed देख आप भी यही कहेंगे

टीवी सीरियल Beyhadh की एक्ट्रेस जेनिफर की latest instagram feed को देख आप भी यहीं कहेंगे कि प्राग और जेनिफर सच में बहुत खूबसूरत हैं।

tv actress jennifer

बॉलीवुड में फिल्म Akele Hum Akele Tum से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट इन दिनों टीवी सीरियल Beyhadh से अपने फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं। जेनिफर की fan following इतनी जबरदस्त है कि उनके फैंस उनके बारे में सब जानना चाहते हैं। क्या आपको पता है कि इन दिनों जेनिफर प्राग जैसे खूबसूरत शहर की ब्यूटी को एंजॉय कर रही हैं और वो भी अपने girl gang के साथ। वैसे हम आपको एक बात बता दें कि इन दिनों Beyhadh सीरियल की टीआरपी इतनी हाई है कि ऐसे में जेनिफर के लिए प्राग घूमने के लिए टाइम निकाल पाना इतना आसान नहीं था, पर वो भी क्या करें प्राग है ही इतना खूबसूरत शहर की कोई भी उसकी ओर खींचा चला जाता है। चलिए हम आपको बताते हैं कि प्राग में खास क्या है और जेनिफर किस कदर वहां एंजॉय कर रही हैं ?

प्राग बेहद ही रोमांटिक और खूबसूरत शहर है। वहां ऐसी बहुत सी जगह हैं जहां एक कपल रोमांटिक टाइम इंस्पेंड कर सकता है। प्राग का फूड, संगीत, इमारतें हर एक चीज टूरिस्ट को अपनी तरफ खिंचती है। प्राग Czech Republic की capital है और वहां किसी भी मौसम में घूमा जा सकता है। सर्दी के आसपास प्राग और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आता है क्योंकि हल्की बर्फ की चादर में प्राग की खूबसूरती बढ़ जाती है।

ये देखिए जब जेनिफर अपने girl gang के साथ प्राग पहुंची। जेनिफर के इंस्टाग्राम की यह फोटो साफ बता रही है कि वो अपने girl gang के साथ प्राग घूमने के लिए कितना excited हैं।

A post shared by Jennifer Winget (@jenniferwinget1) onOct 24, 2017 at 12:34am PDT

Wining and Dining with these two beauts! @rubinas @suetox #prague #oureuropeanescapade2017

A post shared by Jennifer Winget (@jenniferwinget1) onOct 26, 2017 at 11:27am PDT

जेनिफर के इंस्टा का ये photo album बयां करता है प्राग की खूबसूरती

जेनिफर इस photo album के फस्ट फोटो में बेहद ही सेक्सी लुक में नजर आ रही हैं। साथ ही इस फोटो में प्राग का rooftop view भी काफी खूबसूरत दिखाई दे रहा है। अगर आप इस photo album को देखेंगे तो आपको प्राग की खूबसूरती को बयां करने वाली कई फोटो नजर आएंगी जिसमें प्राग की पुरानी इमारतें भी दिखाई दे रही हैं। वैसे भी प्राग की पुरानी इमारतें टूरिस्ट को अपनी तरह बहुत ज्यादा attract करती हैं।

Prague, you had me at ...Haila! ❤️

A post shared by Jennifer Winget (@jenniferwinget1) onOct 26, 2017 at 11:25am PDT

इस फोटो में जेनिफर कुल और स्टाइलिश ट्रेवल लुक में नजर आ रही हैं। इस ट्रेवल लुक को आप भी ट्राई कर सकती हैं।

Parked in #Prague

A post shared by Jennifer Winget (@jenniferwinget1) onOct 25, 2017 at 9:37am PDT

प्राग की खूबसूरती और besties का साथ

प्राग की सुबह की बात ही कुछ अलग है, इस फोटो को देख महसूस होता है। आपके besties आपके साथ हो तो आपका trip बेहद मजेदार बन जाता है। जेनिफर की इस instagram feed को देख यही लगता है कि अपने girl gang के साथ trip पर जाने की बात ही कुछ अलग है।

Parked in #Prague

A post shared by Jennifer Winget (@jenniferwinget1) onOct 25, 2017 at 9:37am PDT

इस फोटो को देख प्राग के गार्डन की सुन्दरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP