महाराष्ट्र भारत के सबसे धनी राज्यों में से एक है। यहां कई ऐसे राज्य हैं जो महाराष्ट्र को खास बनाते हैं। वैसे भी यह तो आप जानते ही हैं कि महाराष्ट्र का मुंबई शहर सपनों की नगरी के रूप में जाना जाता है। लोग अक्सर यहां एक सपना लिए आते हैं और उसे पूरा करने में जुट जाते हैं।
बता दें महाराष्ट्र राज्य भारत के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित है, जिसमें आपको किलों से लेकर गुफा मंदिरों व प्राचीन समुद्र तटों आदि काफी कुछ चीजों को देखने का मौका मिलेगा। घूमने के लिए तो यह एक बेहतरीन स्थान है ही, लेकिन हम आपको राय देंगे कि एक बार आप यहां स्थित तिकोना फोर्ट को जरूर एक्सप्लोर करें।
तिकोना किले का इतिहास
इस किले का काफी एतिहासिक महत्व है, जिसपर सन 1585 में निज़ाम बादशाह मलिक अहमद निज़ाम शाह प्रथम ने अपने कब्जे में ले लिया था। तब से इस महान किले का प्रभार कई लोगों के हाथों में बदल चुका था। इसे मराठा महानायक शिवाजी ने कोंकणी क्षेत्र के अन्य किलों के साथ इस किले को भी दोबारा जीता था।
इसे जरूर पढ़ें- Tamil Nadu Travel: तमिलनाडु की कोलुक्कुमलाई किसी हसीन जन्नत से कम नहीं, आप भी पहुंचें
तिकोना फोर्ट की खासियत
तिकोना एक पहाड़ी फोर्ट है और यह मुंबई के पास प्रसिद्ध ट्रैकिंग जगहों में से एक है। 3500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह फोर्ट चारों ओर से त्रिकोणीय है। खास बात है कि जब इस फोर्ट को आप पावना डैमसे देखेंगी तो यहां से आपको बेहद खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे।
ट्रैकिंग का उठाएं लुत्फ
पहाड़ों के बीच सुकून के पल बिताने के अलावा आपको कई ऐसे पेड़-पौधे भी देखने को मिलेंगे, जिसे देख आपका मन मंत्रमुग्ध हो जाएगा। यह फोर्ट मुंबई से 122 किलोमीटर दूर स्थित है। लोनावला से यह 24 किलोमीटर दूर है। यहां ट्रैकिंग करना बेहद आसान है, कुछ दूर तक लोग अपनी गाड़ी से जा सकते हैं।
चार घंटे का लगता है समय
अगर आप ट्रेकिंग करने के शौकीन हैं, तो यह जगह एक्सप्लोर की जा सकती है। आप चार से साढ़े चार घंटे के अंदर ट्रैकिग कर लोग इस फोर्ट तक पहुंच सकते हैं। मानसून के समय यहां भीड़ अधिक देखने को मिलती है, हालांकि, यहां ट्रैकिंग करना आसान है, इसलिए लोग कभी भी आते-जाते रहते हैं। मगर आप अपनी पूरी तैयारी के साथ जाएं और ट्रेकिंग का मजा लें।
फोर्ट में मिलेंगे खूबसूरत नजारे
इस फोर्ट को एक्सप्लोर करते वक्त... ठंडी हवाएं और हरियाली से भरे रास्ते....यकीनन आपका ट्रिप यादगार बना देंगे। महाराष्ट्र पहाड़ियों से घिरा हुआ शहर है, जहां से कई तरह के झरने भी बहते हैं। महाराष्ट्र में जुन्नर शहर भी है, यहां पर मानिकडोह और वाडज बांध भी घूमने के लिए बेहतरीन स्थान हैं, खासकर प्रकृति प्रेमियों के लिए। अगर आप शांत जगह पर अपने पार्टनर के साथ कुछ वक्त बिताना चाहते हैं, तो इस फोर्ट को जरूर एक्सप्लोर करें।
इसे जरूर पढ़ें- IRCTC के पैकेज से ट्रैवल करना होगा आसान, एक साथ कई जगहों पर मिल रहा है घूमने का मौका
तिकोना फोर्ट कैसे पहुंचें?
तिकोना फोर्ट पहुंचना बहुत आसान है। इसके लिए आप सड़क मार्ग, हवाई मार्ग या ट्रेन के द्वारा भी पहुंच सकते हैं।
हवाई मार्ग द्वारा- महाराष्ट्र पहुंचने के लिए सबसे पास में मुंबई हवाई अड्डा है। यहां से किला लगभग 70 किमी दूर है।
रेल द्वारा- देश के किसी भी हिस्से से मुंबई रेलवे स्टेशन पहुंचकर शहर को एक्सप्लोर कर सकते हैं। मुंबई में नियमित ट्रेनें आती रहती हैं।
सड़क मार्ग द्वारा- यह किला महाराष्ट्र के लगभग हर शहर से जुड़ा हुआ है। महाराष्ट्र के लगभग हर शहर से बस या गाड़ी से पहुंच सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (Shutterstock and freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों