प्रीवेडिंग फोटोशूट के लिए बेस्ट हैं गया की ये जगहें, कम खर्च में आएंगी एक से बढ़कर एक तस्वीरें

गया, धार्मिक नगरी के साथ-साथ प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए भी शानदार जगह है। बिहार के इस जिले में महाबोधि मंदिर, रबर डैम, विष्णुपद परिसर आदि कई सारी जगहें हैं, जो ऐतिहासिक और प्राकृतिक सुंदरता का मेल रखते हैं। इन जगहों पर आप कम खर्च में ही एक से बढ़कर एक यादगार तस्वीरें क्लिक करवा सकते हैं।
best pre wedding photoshoot location in gaya

शादी से पहले का प्री-वेडिंग फोटोशूट आजकल के कपल्स के लिए नया ट्रेंड बन गया है। यह शादी की तैयारियों के बीच कुछ रोमांटिक पल बिताने का खास मौका देता है। साथ ही, इन तस्वीरों में आप जीवन भर की मीठी यादें भी संजोकर रख सकती हैं। कई बार कपल्स प्री-वेडिंग शूट के लिए महंगी और दूर की लोकेशन्स चुनते हैं, जिससे बजट और समय दोनों पर काफी दबाव पड़ता है। हालांकि, कम बजट में भी अच्छी लोकेशन पर फोटोशूट करा सकती हैं। अगर आप बिहार से हैं, तो गया शहर प्री-वेडिंग शूट के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यहां प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए कई शानदार और बजट-फ्रेंडली डेस्टिनेशन हैं। जानकारी के लिए बता दें कि गया सिर्फ मंदिरों और धार्मिक स्थलों तक ही सीमित नहीं है। यहां ऐसे कई प्राकृतिक और ऐतिहासिक स्थल हैं, जो आपकी प्री-वेडिंग तस्वीरों को एक अनूठा और यादगार स्पर्श दे सकते हैं। यहां का शांतिपूर्ण वातावरण, प्राचीन वास्तुकला और हरी-भरी वादियां आपके रोमांटिक पलों को कैमरे में कैद करने के लिए एकदम सही विकल्प है। सबसे अच्छी बात यह है कि गया में फोटोशूट करना आपके बजट के अनुकूल होगा। अगर आप यहां के निवासी हैं, तब तो आपको न के बराबर खर्च में ही एक से बढ़कर एक खूबसूरत तस्वीरें मिल सकती हैं। तो आइए जानते हैं गया की उन खास जगहों के बारे में, जो आपके प्री-वेडिंग फोटोशूट को यादगार बना सकती हैं।

प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए बेहतरीन हैं गया की ये जगहें

महाबोधि मंदिर परिसर-यह गया की सबसे प्रतिष्ठित जगह है और यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल भी है। यह बौद्ध धर्म का एक पवित्र स्थल है। यहां का विशाल और शांत परिसर, ऐतिहासिक बोधि वृक्ष, सुनहरी बुद्ध प्रतिमाएं और प्राचीन वास्तुकला आपकी तस्वीरों को एक आध्यात्मिक और शांतिपूर्ण स्पर्श देगी। सुबह या शाम के समय की रोशनी में यहां की तस्वीरें बेहद खूबसूरत आती हैं। यहां धार्मिक माहौल का सम्मान करते हुए शांति बनाए रखें। पारंपरिक भारतीय परिधानों में शूट करने से तस्वीरों में और निखार आएगा।

Pre wedding shoot in mahabodhi temple Gaya

विष्णुपद मंदिर और फल्गु नदी

यह भगवान विष्णु को समर्पित एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है और इसके पास से फल्गु नदी बहती है। मंदिर की भव्य वास्तुकला, फल्गु नदी का शांत किनारा और सूर्योदय या सूर्यास्त के समय का नजारा रोमांटिक और पारंपरिक फोटोशूट के लिए आदर्श है। नदी के किनारे की तस्वीरें बहुत ही कलात्मक आती हैं। मंदिर परिसर में फोटोग्राफी के नियमों का ध्यान रखें। नदी किनारे शूट करते समय प्राकृतिक रोशनी का अधिकतम उपयोग करें।

दशरथ मांझीरोड

Dashrath Manjhi Road

दशरथ मांझी ने इसी जगह पर पहाड़ काटकर रास्ता बनाया था। यह जगह अपने प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक महत्व के कारण फोटोशूट के लिए बहुत खास है। यहां पर दशरथ मांझी को समर्पित एक स्मारक है। यहां उनकी प्रतिमा भी स्थापित है। यह स्थान प्रेम और दृढ़ संकल्प की कहानी बयां करता है, जो आपकी तस्वीरों में एक गहरा अर्थ जोड़ सकता है। दोनों साइड माउंटेन व्यू के साथ आप बीच में खड़े होकर एक से बढ़कर एक फोटोशूट करा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-मसूरी की इन जगहों पर कम बजट में हो जाएगा प्री वेडिंग शूट, यादगार तस्वीरों के लिए यहां जाएं

ब्रह्मयोनि पहाड़ी

यह एक पहाड़ी है, जहां तक पहुंचने के लिए सीढ़ियां हैं और ऊपर से गया शहर का शानदार नज़ारा दिखता है। ऊपर से गया शहर और आसपास की हरियाली का मनोरम दृश्य मिलता है, जो पैनोरमिक शॉट्स के लिए बेहतरीन है। पथरीला रास्ता और प्राकृतिक लैंडस्केप भी तस्वीरों में विविधता लाते हैं। सुबह जल्दी जाएं, ताकि भीड़ कम मिले और सूर्योदय की सुनहरी रोशनी का लाभ उठा सकें। आरामदायक जूते पहनना न भूलें।

इसे भी पढ़ें-Pre Wedding Shooting: बिना फोटोग्राफर पर खर्चा किए भी कर सकते हैं पार्टनर के साथ अच्छा प्री वेडिंग शूट, बस इन लोकेशन पर जाकर तस्वीरें करवाएं

रबर डैम

Rubber dam photoshoot ideas

गया के फल्गु नदी में स्थित रबर डैम एक अनोखी और दिलचस्प लोकेशन है, जो कि प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए बेहद खास हो सकती है। अगर आप कुछ अलग और क्रिएटिव तस्वीरें चाहते हैं, तो रबर डैम पर शाम की लाइटिंग में फोटोशूट करा सकती हैं। इसका प्राकृतिक और शहरी परिवेश मिलकर शानदार बैकग्राउंड देता हैं। रबर डैम पर कपल फोटोशूट कराने के लिए आपको खर्च भी नहीं करने पड़ेंगे।

इसे भी पढ़ें-Pre Wedding Shoot Locations: कोलकाता में प्री वेडिंग शूट कम बजट में करना है, तो बस इन लोकेशन पर जाकर तस्वीरें करवाएं

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP