Best Places To Visit In September: सितंबर साल का एक ऐसा महीना होता है, जब बारिश का मौसम लगभग खत्म होने पर होता है। इस महीने में चारों तरफ मौसम भी सुहावना रहता और अधिक गर्मी भी नहीं पड़ती है।
सितंबर का महीना साल का एक ऐसा महीना भी माना जाता है, जब पहाड़ों पर घूमने अच्छा समय होता है, क्योंकि इस महीने में बहुत कम बारिश होती है। बारिश कम होने की वजह से पहाड़ों के सभी रास्ते भी खुल जाते हैं।
सितंबर का महीना एक रोमांटिक महीना भी माना जाता है। इसलिए कई लोग इस महीने में घूमने का प्लानिंग करते रहते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको देश की कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां सितंबर में परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं।
अगर आप सितंबर के महीने में उत्तराखंड की हसीन वादियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको मसूरी पहुंच जाना चाहिए। पहाड़ों की रानी के नाम से प्रसिद्ध मसूरी उत्तराखंड का सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशन माना जाता है।
मसूरी प्रकृति प्रेमियों से लेकर एक्टिविटी करने वालों के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है। बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और झील-झरनों के बीच आप यादगार समय बिता सकते हैं। मसूरी में आप कैम्पटी फॉल, स्नो व्यू पॉइंट, कम्पनी गार्डन और मॉल रोड जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप ट्रेकिंग और हाईकिंग भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: West Bengal Travel: मानसून में पश्चिम बंगाल की इन जगहों पर नहीं घूमा तो फिर आपका घूमना अधूरा रह जाएगा
राजस्थान देश के सबसे लोकप्रिय पर्यटन राज्यों में से एक है। जयपुर, जैसलमेर और जोधपुर की तरफ उदयपुर में हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक शाही मेहमान नवाजी का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं।
उदयपुर को झीलों की नगरी के नाम से भी जाना जाता है। मानसून में बाद यहां की झीलें लबालब भरी रहती हैं, जिसे चलते आसपास के महल और फोर्ट की खूबसूरती भी चरम पर होती है। उदयपुर में आप पिछोला झील, सिटी पैलेस, सज्जन गढ़ पैलेस, फतह सागर झील और विंटेज कार म्यूजियम जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
अगर आप सितंबर के महीने में हिमाचल की हसीन वादियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको धर्मशाला पहुंच जाना चाहिए। समुद्र तल से करीब 4 हजार फीट की ऊंचाई पर मौजूद धर्मशाला हिमाचल के टॉप डेस्टिनेशन में से एक है।
बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, देवदार के बड़े-बड़े पेड़ और झील-झरने धर्मशाला की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। धर्मशाला में आप धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम, युद्ध स्मारक और टी गार्डन को एक्सप्लोर कर सकते हैं। धर्मशाला से कुछ ही दूरी पर मौजूद भाग्सू फॉल्स, नामग्याल मठ, डल झील और त्रियुंड जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
सितंबर के महीने में नॉर्थ ईस्ट में घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन और शानदार जगहें मौजूद हैं, लेकिन अगर आप मन को मोहित कर्ण देनी वाली जगह जाना चाहते हैं, तो फिर आपको कलिम्पोंग पहुंच जाना चाहिए।
पश्चिम बंगाल में स्थित कलिम्पोंग नॉर्थ ईस्ट का एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन माना जाता है। कलिम्पोंग की हसीन वादियों से माउंट कंचनजंगा, भूटान हिमालय और माउंट एवरेस्ट की खूबसूरती को भी निहारा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: Shimla Of Jharkhand: क्या आपने झारखंड के शिमला को एक्सप्लोर किया? जगह की खूबसूरती देख कायल हो जाएंगे
देश में ऐसी अन्य कई शानदार और मनमोहक जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप सितंबर के महीने में एक्सप्लोर करने पहुंच सकते हैं। जैसे- जम्मू-कश्मीर में गुलमर्ग और सोनमर्ग, दक्षिण भारत में आप मुन्नार, वायनाड, कूर्ग और कोडईकनाल को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा, पश्चिम में द्वारका,सोमनाथ और पोरबंदर जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image@eliteescape.in,night_puma_07/instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।