दिल्ली, नोएडा, हरियाणा, पंजाब आदि शहरों की तपती गर्मी से बचने के लिए लाखों लोग हिल स्टेशन की तरफ घूमने का रुख करते हैं। खासकर इन शहरों के करीब हिल स्टेशन पर हर दिन हजारों सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं। गर्मी के मौसम में हरियाली और ठंडी हवा के बीच घूमने का एक अलग ही मज़ा होता है। इसलिए हर बार हम आपको ऐसी जगह के बारे में बताते हैं जो इन शहरों से बेहद करीब हो और तपती गर्मी से बचा भी जा सके।
इस आर्टिकल से पहले नालदेहरा हिल स्टेशन, घुमारवीं हिल स्टेशन, कोटद्वार हिल स्टेशन, नाहन, सुंदरनगर और ऊना आदि कई जगहों के बारे में बता चुके हैं जो दिल्ली से करीब हैं। इसी क्रम में आज हम आपको सतपुली हिल के बारे में बताने जा रहे हैं जो दिल्ली से लगभग 294 और हरिद्वार से लगभग 187 किमी दूर है। आइए सतपुली हिल की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में जानते हैं।
सतपुली सैन
सतपुली में मौजूद सतपुली सैन एक छोटी सी जगह है जो ठंडी हवा और हरियाली के लिए बेहद ही फेमस जगह है। यहां गर्मियों के दिनों में सबसे अधिक सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं। ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और घने जंगल का होना इस जगह की सबसे बड़ी खासियत है। अगर आप घूमने के साथ-साथ प्रकृति प्रेमी हैं तो फिर आपको इस जगह भ्रमण के लिए ज़रूर जाना चाहिए। यहां आप ट्रेकिंग का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।
बूल्ला तालाब
सतपुली से लगभग 30 मिनट की दूरी पर मौजूद बूल्ला तालाब एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। हरियाली और ठंडी हवा के बीच अगर आप बोटिंग का मज़ा उठाना चाहते हैं तो फिर आपको यहां ज़रूर पहुंचना चाहिए। कहा जाता है कि इस खूबसूरत झील को बनाने में गढ़वाल राइफल्स के जवानों बड़ा हाथ रहा है इसलिए यह झील उनके लिए भी समर्पित है। इस झील के पास एक पार्क भी है जहां खूबसूरत फव्वारे और बांस के मचान भी लगाए गए हैं।
धौंरिघोरा
सतपुली से लगभग 6 किमी दूर धौंरिघोरा (Dhounrighora) एक बेहद ही खूबसूरत और लोकप्रिय जगह है। नीले पानी की झरना और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ इस जगह की सबसे बड़ी खासियत है। कहा जाता है कि इस गुमनाम जगह पर सबसे अधिक कपल्स घूमने के लिए पहुंचते हैं। झरना के किनारे आपको कई कपल्स भी घूमते हुए दिख जाएंगे। ऐसे में अगर आप सतपुली घूमने के लिए जा रहे है तो यहां घूमने क लिए ज़रूर पहुंचे। आपको बता दें कि गर्मी के मौसम यहां घूमने का सबसे अच्छा समय माना जाता है।
Recommended Video
डोलिया मंदिर
अपनी यात्रा में अगर आप किसी स्थल का दर्शन करना चाहते हैं तो फिर आप डोलिया मंदिर जा सकते हैं। यह एक प्राचीन शिव मंदिर है जो स्थानीय लोगों के लिए बेहद ही पवित्र स्थल है। घने जंगल और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के बीच मौजूद यह मंदिर कई खूबसूरत नजारों के लिए प्रसिद्ध है। इस मंदिर के निकट एक खूबसूरत पार्क का भी निर्माण किया गया है जहां आप भी घूमने के लिए जा सकते हैं।
कैसे पहुंचे सतपुली?
सतपुली जाना बेहद ही आसान है। यहां आप दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हरिद्वार, ऋषिकेश और चंडीगढ़ आदि शहरों से बस के माध्यम से आसानी से पहुंच सकते हैं। अगर आप इन शहरों और इसके आसपास रहते हैं तो अपनी कार से भी सतपुली घूमने के लिए जा सकते हैं। हरिद्वार रेलवे स्टेशन से लोकल बस भी चलती है सतपुली जाने के लिए।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@suttersocks,twitter)
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।