herzindagi
top places to visit in july in tamil nadu

जुलाई में तमिलनाडु की इन हसीन जगहों को एक्सप्लोर नहीं किया तो दक्षिण भारत घूमना है बेकार

Best Places to visit in July: अगर आप भी जुलाई में दक्षिण भारत घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो तमिलनाडु की इन हसीन और अद्भुत जगहों को ट्रैवल डेस्टिनेशन बना सकते हैं।  
Editorial
Updated:- 2024-06-10, 18:30 IST

Best Places to visit in Tamil nadu: दक्षिण भारत देश का एक ऐसा हिस्सा है, जिसकी खूबसूरती को निहारने के लिए हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं।

केरल और कर्नाटक से लेकर तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में ऐसी कई शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जहां घूमना कई लोगों के लिए सपने के बराबर होता है। दक्षिण भारत के अन्य राज्यों की तरह तमिलनाडु भी भारत के टॉप डेस्टिनेशन में शामिल रहता है।

इस आर्टिकल में हम आपको तमिलनाडु की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां जुलाई के महीने में घूमना किसी हसीन जन्नत से कम नहीं लगेगा। इन जगहों पर परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ भी पहुंच सकते हैं। 

कोडाइकनाल (Kodaikanal tourist places)

Kodaikanal tourist places

जुलाई के महीने में तमिलनाडु किसी शानदार और मनमोहक जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले कोडाइकनाल का ही नाम लेते हैं। कोडाइकनाल की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे देश के टॉप हनीमून डेस्टिनेशनमें सेक माना जाता है।

समुद्र तल से करीब 7 हजार फीट की ऊंचाई पर मौजूद कोडाइकनाल जुलाई के महीने में बादलों से ढका रहता है। जुलाई में जब यहां बारिश होती है, तो इस जगह की खूबसूरती सातवें आसमान पर होती है। कोडाइकनाल में आप कोडाइकनाल झील, कोकर्स वॉक, ब्रायंट पार्क और सिल्वर कैसकेड फॉल्स जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: प्रयागराज से 150 किमी के अंदर स्थित हैं ये अद्भुत जगहें, वीकेंड में डेस्टिनेशन पॉइंट बनाएं 

यरकौड (Yercaud hill station)

Yercaud hill station    

अगर आप जुलाई के महीने में दक्षिण भारत में जन्नत देखना चाहते हैं, तो फिर आपको यरकौड की हसीन वादियों में पहुंच जाना चाहिए। यरकौड अपनी मनमोहक प्राकृतिक सुन्दरता के लिए देश विदेश में जाना जाता है।

यरकौड तमिलनाडु का एक लोकप्रिय हिल स्टेशन माना जाता है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, झील-झरने और हरियाली इस हिल स्टेशन की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। जुलाई में होने वाली बारिश के चलते इस हिल स्टेशन को एक्सप्लोर हर दिन हजारों पर्यटक पहुंचते हैं। यरकौड में आप यरकौड झील, पैगोडा प्वाइंट और बियर की गुफा जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

रामेश्वरम (Why Rameswaram is so famous) 

Why Rameswaram is so famous

जुलाई के महीने में किसी शानदार जगह को एक्सप्लोर करने के साथ-साथ किसी प्रसिद्ध चर्चित स्थान को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो फिर आपको अरब सागर के तट पर स्थित रामेश्वरम पहुंच जाना चाहिए। यह शहर हिन्दुओं के लिए पवित्र स्थान भी माना जाता है।

रामेश्वरम हिंद महासागर और बंगाल की खाड़ी से घिरा है और शंख के आकार का द्वीप है। यहां स्थित रामेश्वरम मंदिर का दर्शन करना सबसे पवित्र कार्य माना जाता है। रामेश्वरम में आप रामेश्वरम मंदिर के अलावा इंदिरा गांधी सेतु, अदम्स ब्रिज, पामबन ब्रिज, अग्निथीर्थम  और अरियामन बीच जैसी मनमोहक जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

कुन्नूर (Coonoor tourist places) 

Coonoor tourist places  

तमिलनाडु की हसीन वादियों में किसी शांत और मनमोहक हिल स्टेशन को जुलाई के महीने में एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो फिर आपको कुन्नूर पहुंच जाना चाहिए।  नीलगिरी पहाड़ियों में स्थित कुन्नूर एक रोमांटिक डेस्टिनेशन भी माना जाता है। (विश्व की सबसे बड़ी और खूबसूरत वैली)

ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, घास के मैदान और झील-झरने इस हिल स्टेशन की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। यहां के चाय बागान सैलानियों को खूब आकर्षित करते हैं। कुन्नूर में आप सिम्स पार्क, लैम्ब्स रॉक, डॉल्फिन नोज, हाईफील्ड टी एस्टेट और हिडन वैली जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Monsoon Destination: मानसून में दिल्ली से 3 दिन लवासा घूम आएं, इन शानदार जगहों को करें एक्सप्लोर

 


इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें 

best places to visit in july

तमिलनाडु में ऐसी अन्य कई बेहतरीन और शानदार जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप जुलाई के महीने में परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-कोयम्बटूर, वलपरई, येलागिरी, महाबलीपुरम और मदुरई जैसी शानदार जगहों पर जा सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करे

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image@coonoor_official, kodaikanal

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।