Famous Places To Visit In Lucknow With Kids On Teachers Day: टीचर्स डे आने में बस कुछ ही दिन बचे हुए हैं। जी हां, हर साल भारत में 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है।
टीचर्स डे बच्चों के लिए काफी खास दिन होता है। बच्चे इस दिन अपने-अपने प्रिय गुरु को शिक्षक दिवस की बधाई देते हैं। इस खास मौके पर देश के कई स्कूल बंद भी रहते हैं। स्कूल बंद रहता है, तो बच्चे टीचर्स डे पर घूमने के लिए माता-पिता से जिद्द भी करते रहते हैं।
अगर आप भी लखनऊ में रहते हैं और बच्चे टीचर्स डे पर घूमने का जिद्द कर रहे हैं, तो हम आपको लखनऊ की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां बच्चे घूमने के बाद खुशी से झूम उठेंगे।
शिक्षक दिवस के मौके पर बच्चों के साथ घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले रीजनल साइंस सिटी ही जाना पसंद करते हैं, क्योंकि यह लखनऊ की एक ऐसी जगह है, जहां हर उम्र के लोग घूमने के लिए जा सकते हैं।
रीजनल साइंस सिटी सिर्फ एक ज्ञानवर्धक जगह ही नहीं, बल्कि एक फन प्लेस भी है। यहां विज्ञान से संबंधित बहुत ही सी चीजों के बारे में करीब से जान सकते हैं। यहां वॉक थ्रू द एक्वेरियम नाम की एक गैलरी है, जहां आप शार्क से लेकर गोल्डन फिश तक कई तरह की मछलियां देख सकते हैं। यह अलग से एक चिल्ड्रेन गैलरी का भी निर्माण किया गया है।
इसे भी पढ़ें: Gateway Of Bhutan: भूटान का प्रवेश द्वार है बंगाल की ये जगह, खूबसूरती देख कायल हो जाएंगे
यह विडियो भी देखें
लखनऊ में स्थित अंबेडकर मेमोरियल पार्क सिर्फ लखनऊ में ही नहीं, बल्कि पूरे भारत का एक प्रसिद्ध पार्क माना जाता है। यह चर्चित पार्क करीब 107 एकड़ में फैला हुआ है। इस पार्क को गुलाबी पत्थरों से निर्मित किया गया है, जो देखने के बेहद ही आकर्षक लगता है।
अंबेडकर मेमोरियल पार्क में गुलाबी पत्थरों से निर्मित अशोक चक्र, स्तूप, पत्थर और विशाल हाथी को देख सकते हैं। स्तूप के ठीक बगल में एक पार्क का निर्माण किया गया है, जहां बच्चे दिल खोलकर मस्ती और धमाल कर सकते हैं। कहा जाता है कि रात के समय यह पार्क की लाइट्स जलती है, तो पार्क की खूबसूरती बढ़ जाती है। यहां लाइट शो भी होता है।
लखनऊ चिड़ियाघर बच्चों के साथ घूमने के लिए एक शानदारप्लेस माना जाता है। करीब 71 एकड़ में फैला यह चिड़ियाघर राज्य के सबसे खूबसूरत और चर्चित चिड़ियाघरों से एक माना जाता है।
लखनऊ चिड़ियाघर के बारे में कहा जाता है कि यहां हर साल लगभग दस लाख को घूमने के लिए पहुंचते हैं। इस चिड़ियाघर में भालू, शेर, बाघ, मोर, हाथी और कई तरह के जानवर को बच्चे खुशी से झूम उठेंगे। इसके अलावा इस चिड़ियाघर टॉय ट्रेन भी है, जिसका सफर बच्चे कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Maharashtra Travel: सितंबर में महाराष्ट्र की इन जगहों को एक्सप्लोर नहीं किया तो फिर आपका घूमना अधूरा रह जाएगा
नवाबों के शहर में किसी शानदार और मनमोहक पार्क में बच्चों के साथ घूमने का जिक्र होता है, तो कई लोग जनेश्वर मिश्र पार्क का भी नाम लेते हैं। करीब 300 से भी अधिक एकड़ में फैला यह पार्क बच्चों के साथ पिकनिक मनाने के लिए बेस्ट स्थान माना जाता है।
जनेश्वर मिश्र पार्क देश का सबसे बड़ा और सबसे खूबसूरत पार्क भी माना जाता है। इस पार्क में बच्चों के साथ बोटिंग, नृत्य-मंच, फुटबॉल का मैदान, टेनिस कोर्ट और साइकल ट्रैक जैसी कई गतिविधि का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां रात होने वाले लाइट शॉट को भी देख सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks,nscd.gov.in
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।