Top 5 best places to visit in august: अगस्त साल का एक ऐसा महीना होता है, जब देश के लगभग हर हिस्से में मौसम एकदम सुहावना रहता है। अगस्त में बारिश में भी बहुत कम होती है। इसलिए अगस्त घूमने के लिए बेस्ट महीना माना जाता है। अगस्त महीने में कई लोग अपने परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने के लिए ट्रिप बताने रहते हैं। ऐसे में अगर आप भी अगस्त में घूमने के लिए देश की कुछ बेहतरीन जगहों की तलाश कर रही हैं, तो हम आपको 5 सबसे खूबसूरत और शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। इन जगहों के लिए अभी से आप टिकट और होटल बुक कर लीजिए।
रोहड़ू
अगर आप हिमाचल के शिमला, मनाली या धर्मशाला की भीड़-भाड़ से दूर किसी शांत और हसीन जगह, अगस्त की छुट्टियां बिताना चाहती हैं, तो फिर आपको रोहड़ू पहुंच जाना चाहिए। शिमला से करीब 35 किमी दूर स्थित रोहड़ू हिमाचल का एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। रोहड़ू अपनी प्राकृतिक सुंदरता और पर्वतों के लुभावने दृश्यों के लिए जाना जाता है। रोहड़ू एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है।
मुख्य आकर्षण-
- चांशल रेंज
- सुनपुरी हिल्स
- हटकोटी
- पब्बर घाटी
चकराता
समुद्र तल से करीब 2 हजार से अधिक मीटर की ऊंचाई पर स्थित चकराता, उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशन्स में से एक है। यह देहरादून से करीब 88 किमी दूर है। चकराता में, मसूरी, नैनीताल या ऋषिकेश की तरह भीड़ नहीं मिलेगी। चकराता प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग माना जाता है। अगस्त में यहां का मौसम भी एकदम सुहावना रहता है। चकराता, रोमांटिक डेस्टिनेशन भी माना जाता है।
मुख्य आकर्षण-
- टाइगर फॉल्स
- देवबन
- रामताल गार्डन
- बुधेर गुफाएं
गणपतिपुले
महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, लोनावाला, महाब्लेश्वर या औरंगाबाद में तो सारी दुनिया घूमने के लिए जाती है, लेकिन अगर आप इन सभी जगहों दूर किसी हसीन जगह अगस्त की छुट्टियां बिताना चाहती हैं, तो फिर आपको गणपतिपुले पहुंच जाना चाहिए। अरब सागर के तट पर स्थित गणपतिपुले अपनी खूबसूरती के साथ-साथ समुद्र की हसीन लहरों के लिए जाना जाता है। यहां सुकून का पल बिताने के साथ-साथ वाटर स्पोर्ट्स का भी उत्फ उठा सकती हैं।
मुख्य आकर्षण-
- गणपतिपुले बीच
- स्वयंभू गणपति मंदिर
- जयगढ़ किला
- कोंकण संग्रहालय
त्रिशूर
अगर आप अगस्त की छुट्टियों में दक्षिण भारत में किसी शानदार और खूबसूरत घूमने का प्लान बना रही हैं, तो फिर आपको त्रिशूर में पहुंच जाना चाहिए। त्रिशूर केरल के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। त्रिशुर में सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते हैं। यह सबसे अधिक अपने बैकवाटर्स के लिए जाना जाता है। प्रकृति प्रेमियों के लिए भी बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है।
मुख्य आकर्षण-
- अथिरापल्ली वॉटरफॉल
- चेट्टुवा बैकवाटर्स
- शक्तिन थंपुरन पैलेस
- गुरुवायूर मंदिर
हाफलोंग
पूर्वोत्तर राज्य असम में स्थित हाफलोंग, राज्य का एकमात्र हिल स्टेशन है, जो अरुणाचल प्रदेश से लेकर मणिपुर और दार्जिलिंग जैसी कई जगहों को खूबसूरती के मामले में टक्कर देने की काम करती है। हाफलोंग को प्राकृतिक प्रेमियों के लिए स्वर्ग माना जाता है। धुंध भरी पहाड़ियों और हरियाली के बीच, असम का खजाना माना जाता है। अगस्त में यहां का मौसम भी एकदम सुहावना रहता है।
मुख्य आकर्षण-
- हाफलोंग झील
- हाफलोंग व्यू पॉइंट
- जतिंगा गांव
- पनिमूर जलप्रपात
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@tusktravel,thehosteller
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों