herzindagi
Which is the most beautiful waterfall in the Himalayas

नेपाल घूमने जाएं तो वहां जरूर देखें ये वॉटरफॉल

नेपाल में यूं तो देखने लायक कई बेहतरीन चीजें हैं। लेकिन जब आप वहां पर जा रहे हैं तो आपको कुछ वॉटरफॉल भी जरूर देखने चाहिए। यहां के खूबसूरत नजारे बस देखते ही बनते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-03-23, 10:46 IST

जब भारत के करीब घूमने की बात होती है तो इसमें नेपाल का नाम सबसे पहले लिया जाता है। बर्फ से ढके पहाड़ों और हरियाली के नजारों के कारण यहां घूमने का अपना एक अलग ही मजा है। नेपाल को दुनिया की छत भी कहा जाता है। जब आप यहां पर हैं तो कई एडवेंचर्स एक्टिविटीज का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा, यहां की प्राकृतिक सुंदरता भी बस देखते ही बनती है। यह देश शानदार झरनों का भी घर है जो गहरी घाटियों के बीच स्थित हैं।

आप नेपाल में रहते हुए पहाड़ तक ट्रेक करें और यहां पर मौजूद वॉटरफॉल के करीब अपना कुछ वक्त बिताएं। हरे-भरे पहाड़ों के बीच बसे इन वॉटरफॉल को देखने का अपना एक अलग ही आनंद है। आप यहां पर अपने दोस्तों या फैमिली के साथ एक छोटी सी पिकनिक भी एन्जॉय कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको नेपाल में मौजूद कुछ वॉटरफॉल के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको भी एक बार जरूर देखना चाहिए-

डेविस फॉल्स (Davis Falls)

डेविस फॉल्स नेपाल में सबसे पॉपुलर वॉटरफॉल में से एक है। यह पोखरा में स्थित है। इस वॉटरफॉल का नाम एक स्विस टूरिस्ट डेविड के नाम पर रखा गया था, जो गलती से झरने में गिर गई थी। डेविस विशेष रूप से मानसून के मौसम के दौरान प्रभावशाली होता है जब यह अपने पूरे प्रवाह पर बहता है।

यह भी पढ़ें: Kerala Travel: केरल की इस जगह नहीं घूमा तो फिर दक्षिण भारत की यात्रा है बेकार

रुपसे वॉटरफॉल (Rupse Waterfall)

काली गंडकी कण्ठ, जो दुनिया की सबसे गहरी घाटी है, से गुजरते हुए रूपसे वॉटरफॉल नेपाल के म्यागदी जिले का मुख्य आकर्षण है। यह वॉटरफॉल 300 मीटर की ऊंचाई से गिरता है। इसे नेपाल के सबसे खूबसूरत नेचुरल वंडर में से एक माना जाता है। जब आप यहां पर आते हैं तो वॉटरफॉल की खूबसूरती बस देखते ही बनती है।

Which is the biggest waterfall in Nepal hindi

पंचासे वॉटरफॉल (Panchase Waterfall)

पंचासे वॉटरफॉल नेपाल में बहुत अधिक फेमस नहीं है, लेकिन यहां का शांत वातावरण और खूबसूरती यकीनन आपको मंत्रमुग्ध कर देगी। अगर आप एक एडवेंचर लवर है तो पंचासे के करीब मौजूद ट्रैकिंग कर सकते हैं। यहां से हिमालय और आसपास की घाटियों के मनोरम दृश्यों को देख सकते हैं। ट्रैकिंग ट्रेल्स पर ट्रैकिंग करने के साथ-साथ आप पंचासे वॉटरफॉल और उसके आसपास कई वॉटरफॉल को भी जरूर एक्सप्लोर करें।

यह भी पढ़ें: जामनगर में मौजूद है महादेव का विशाल मंदिर, दर्शन करने के लिए दूर-दूर से आते हैं लोग 

सीता वॉटरफॉल (Sita Waterfall)

सीता वॉटरफॉल नेपाल के सेंटर में बांदीपुर के सीता गुफा में स्थित है। इस वॉटरफॉल का नाम पौराणिक हिंदू देवी सीता के नाम पर रखा गया है। ऐसा माना जाता है कि उन्होंने अपने निर्वासन के दौरान इसके पानी में स्नान किया था। यह वॉटरफॉल हरे-भरे हरियाली के बीच एक चट्टान से गिरता है। यहां का वातावरण आपको सुकून का अहसास करवाता है। अगर आप नेपाल जाते हैं तो आपको एक बार सीता वॉटरफॉल को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए।

 

तो अब आप भी अपनी नेपाल ट्रिप में इन वॉटरफॉल को अपनी ट्रेवल बकिट लिस्ट में जरूर शामिल करें। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।