कितनी खूबसूरत दिखती है यह जगह, जहां हुई अनुष्का-विराट की डेस्टिनेशन वेडिंग

क्या आपको ये पता है कि जहां अनुषका शर्मा डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रही हैं वो जगह कौन सी है और कैसी दिखती है? 

Anushka Virat Destination Wedding Venue big image

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रहे हैं, इस खबर के बारे में भला किसे नहीं पता है लेकिन क्या आपको ये पता है कि जहां अनुषका शर्मा डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रही हैं वो जगह कौन सी है और कैसी दिखती है?

आज से लगभग तीन साल पहले अनुष्का शर्मा ने बस विराट कोहली का नाम छोड़कर अपनी शादी के बारे में सब कुछ बता दिया था। Harper's Bazaar Bride को दिए इंटरव्यू में अनुष्का शर्मा ने बताया था कि उन्हें डेस्टिनेशन वेडिंग करने का मन है। साथ ही उन्होंने इसी इंटरव्यू में बताया था कि वो traditional तरीके के साथ शादी करना चाहती हैं।

कुछ टाइम पहले तक खबर यह थी कि अनुष्का और विराट Milan में शादी करने वाले हैं लेकिन अब ऐसा कहा जा रहा है कि 12 दिसंबर से लेकर 18 दिसंबर तक कभी भी अनुष्का और विराट historic property, Borgo Finocchieto में शादी कर सकते हैं। साउथ इटली Tuscany में यह historic property बहुत ही खूबसूरत है। मीडिया की सूत्रों की माने तो दोनों 12 जनवरी 2018 को मुंबई के बांद्रा में शादी का रजिस्ट्रेशन कराएंगे। उसके बाद इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे।

अनुष्का और विराट पिछले कुछ सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों ही अक्सर साथ में इंस्टाग्राम पर फोटो डालते रहते हैं। इतना ही नहीं अनुष्का और विराट की शादी को लेकर उनके फैंस बहुत उत्सुक हैं। चलिए आपको बताते हैं अनुष्का-विराट जहां डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहे हैं वो जगह कैसी दिखती है और उनकी इस खूबसूरत डेस्टिनेशन वेडिंग में कौन से स्टार्स शामिल होने वाला हैं?

Anushka Virat Destination Wedding Venue inside main

Image Courtesy: www.borgofinocchieto.com

यहां होगी अनुष्का-विराट की डेस्टिनेशन वेडिंग

इटली बेहद ही खूबसूरत डेस्टिनेशन है, Tuscany इटली की सुन्दरता को और भी ज्यादा खूबसूरत बना देता है। साउथ इटली की तरफ Tuscany पड़ता है और यहां की historic property, Borgo Finocchieto बहुत ही ज्यादा attractive है।

Finocchieto का मतलब होता है orchard या फिर fennel और borgo का मतलब होता है village. इस historic property को celebrity endorsed resort के लिए जाना जाता है।

Watch:डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए परफेक्ट हैं ये Bollywood Locations

Anushka Virat Destination Wedding Venue inside

Image Courtesy: www.borgofinocchieto.com

Borgo Finocchieto में 22 कमरे हैं जिसमें 44 लोग रह सकते हैं, मतलब यह हुआ कि अनुष्का-विराट अपनी इस डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बहुत कम स्टार्स को invitation देने वाले हैं। ऐसा भी हो सकता है कि दोनों मुंबई में एक reception party रखें और वहां तमाम स्टार्स को invitation दिया जाए।

अनुष्का-विराट की इटैलियन शादी को लेकर काफी अफवाहें भी उड़ रही हैं। मीडिया में आई खबरों की माने तो इस डेस्टिनेशन वेडिंग में पहुंचने वाले मेहमानों का भी खुलासा हो गया है। हालांकि इस शादी के लिए कम ही गेस्ट को invitation भेजा गया है। यहां invite होने वाली लिस्ट में अनुष्का शर्मा की तरफ से उनकी पहली फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' के को-स्टार शाहरुख खान और पीके में को-स्टार रहे आमिर खान को invite किया गया है। वहीं विराट ने सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह को invitation दिया है।

Anushka Virat Destination Wedding Venue inside inside

Image Courtesy: www.borgofinocchieto.com

Borgo Finocchieto, high profile मेहमानों के लिए है फेमस

Borgo Finocchieto में आप इटली की शानदार शादियां देख सकती हैं। यह जगह आपको जीवन भर का अनुभव देने का वादा करती है। ये अपने rolling lawns और wine-tasting rooms के लिए फेमस है। Borgo Finocchieto में five independent और luxurious buildings हैं जिनके नाम Finocchieto, Colussi, Filippi, Santa Teresa और Fede हैं।

Read More:अगर इन 5 जगहों पर की डेस्टिनेशन वेडिंग तो दुनिया देखती रह जाएगी

Anushka Virat Destination Wedding Venue inside

Image Courtesy: www.borgofinocchieto.com

यह जगह high profile मेहमानों के लिए फेमस है। आपको ओबामा की मई में Tuscan vacation याद होगी, वो Borgo Finocchieto में भी रुके थे। इस दौरान मिशेल ओबामा भी उनके साथ थीं।

Anushka Virat Destination Wedding Venue inside

Image Courtesy: www.borgofinocchieto.com

Borgo Finocchieto में हर रात रुकने के लिए 6,50,000 से लेकर 14,00,000 रुपये तक देने होते हैं। इस जगह के बारे में इतनी जानकारियां और ये फोटो देखने के बाद आप इस बात का अंदाजा लगा सकती हैं कि अनुष्का-विराट की डेस्टिनेशन वेडिंग कैसी होगी?

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP