दिल्ली से अगर किसी ट्रिप पर जाना है तो आपके लिए कई सारे विकल्प हैं। कई बार दो-तीन दिन की छुट्टी में ये समझना मुश्किल हो जाता है कि इसे कैसे मैनेज किया जाए और अगर कहीं जाना है तो कहां घूमा जाए? अगर आप दिल्ली के पास रह रहे हैं तो कई जगह ऐसी हैं जहां जाना आसान है और बजट 5 हज़ार से कम ही होगा। ऐसे में अगर महीने के आखिर में जाना है तो भी काम हो जाएगा।
- सबसे पहले अपना बजट ध्यान में रखें कि किस हद तक खर्च कर सकते हैं।
- कितने दिन के लिए जाना है और जाने का तरीका क्या होगा ये भी ध्यान रखें। कई लोगों को बस या कार का सफर सूट नहीं करता है।
- बहुत हाई-फाई या दूर की ट्रिप खर्चीली हो सकती है। समय के हिसाब से कम दूरी की ट्रिप प्लान करें।
- खाने-पीने के लिए लोकल स्पॉट पहले ही सर्च कर लें।
- होटल बुकिंग के लिए ओयो या ऐसे ही किसी एप का सहारा लें। सस्ता पड़ेगा।
अब बात करते हैं कि कहां-कहां जा सकते हैं दिल्ली से 5 हज़ार का बजट लेकर-
इसे जरूर पढ़ें- -72 डिग्री के साथ ये है दुनिया का सबसे ठंडा शहर, जम जाती हैं पलकें भी
दिल्ली से जयपुर की ट्रिप काफी सस्ती और अच्छी हो सकती है। अब बारिश का मौसम आ गया है तो वहां इतनी गर्मी भी नहीं होगी ऐसे में जयपुर जा सकते हैं। यहां का लोकल फूड और आर्किटेक्चर काफी पसंद आएगा। यहां इतिहास को पसंद करने वाले लोगों को काफी अच्छा लगेगा।
दिल्ली से दूरी- 288 किलोमीटर (5-6 घंटे)
क्या देखें- आमेर फोर्ट, हवा महल, जल महल, नाहरगढ़ फोर्ट
कितना खर्च आएगा- एक दिन की ट्रिप 3000 प्रति व्यक्ति। इसमें खाना पीना, ट्रांसपोर्ट, रहना शामिल होगा।)
कहां रहें- लॉज या कुछ 500 रुपए से मिल सकती है और एक अच्छा होटल 1200 की रेंज में मिलेगा।
अगर आप एडवेंचर स्पोर्ट्स के शौकीन हैं तो ये चुन सकते हैं। यहां पैराग्लाइडिंग के शौकीन जाते हैं। ये हिमाचल में बहुत अच्छा स्पॉट है। यहां तिब्बत मॉनेस्ट्री और स्तूप भी हैं। यहां ट्रैवल करते वक्त ऐसा हो सकता है कि आपको कई सारे छोटे-छोटे सामान की जरूरत पड़े। क्योंकि एडवेंचर स्पोर्ट है इसलिए दवाओं से लेकर बहुत कुछ की जरूरत पड़ सकती है। उसे अच्छे से मैनेज करने के लिए ट्रैवल पाउच इस्तेमाल किए जा सकते हैं। ये जगह भी कम घेरेंगे और आसान पैकिंग में मदद करेंगे। इन्हें 999 रुपए में खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
दिल्ली से दूरी- 517 किलोमीटर (10 घंटे लगभग)
क्या करें- पैराग्लाइडिंग, चोलकिंग मोनेस्ट्री, शेराब लिंग मॉनेस्ट्री, बिर टी फैक्ट्री
कितना खर्च आएगा- 4000 रुपए प्रति व्यक्ति दो दिन का खर्च आ सकता है इसमें खाना, ट्रांसपोर्ट और रहना शामिल होगा।
कहां रहें- शिवालिक गेस्ट हाउस जैसे होटल 1500 रुपए की रेंज में शामिल होंगे।
भारत के सबसे ज्यादा मश्हूर हिल स्टेशन में से एक मनाली। यहां से कई अन्य टूरिस्ट जगहों पर जा सकते हैं जैसे लाहौल, स्पिती, लेह आदि। व्यास नहीं की खूबसूरती यहां देखी जा सकती है। ये 5 हज़ार से कम में घूमा जा सकता है। अगर मनाली जा रहे हैं और उसके आगे भी घूमने का प्लान है तो एक अच्छा बैकपैक काफी सुविधाजनक होगा। भारी ट्रॉली बैग घसीटने से तो ज्यादा आरामदायक होगा। इसके लिए वाइल्डक्राफ्ट का बैग लिया जा सकता है। इसे डिस्काउंट में खरीने के लिए यहां क्लिक करें।
दिल्ली से दूरी- 537 किलोमीटर (11 घंटे)
क्या करें- पैराग्लाइडिंग, राफ्टिंग, स्की और अन्य टूरिस्ट अट्रैक्शन जैसे हिडिम्बा मंदिर, रोहतांग पास आदि घूमा जा सकता है।
कितना खर्च आएगा- 4000 रुपए प्रति व्यक्ति के बजट में यहां दो दिन का ट्रिप प्लान किया जा सकता है इसमें खाना, ट्रांसपोर्ट, रहना, घूमना आदि सब कुछ इतने में हो जाएगी।
कहां रहें- यहां होस्टल भी उपलब्ध हैं। जो 300 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से 1 रात का चार्ज लेते हैं।
कुल्लू के पास एक छोटा सा गांव कसोल बहुत पसंद आ सकता है। ये पार्वती नदी के किनारे बसा है और यहां की खूबसूरती बहुत से लोगों को अपनी ओर खींचती है। अगर कैम्पिंग के लिए जा रहे हैं तो हो सकता है खाना भी खुद ही बनाएं। ऐसे में ट्रैवल कूकर काफी काम आ सकता है जो जल्दी गर्म हो जाता है और ज्यादा भारी भी नहीं है। नोवा कंपनी का ट्रैवल कूकर अच्छा हो सकता है। इसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
दिल्ली से दूरी- 519 किलोमीटर (11 घंटे)
क्या करें- कैम्पिंग के लिए ये बहुत लोकप्रिय है तो कसोल में कैम्पिंग की जा सकती है, इसके साथ तोष घूमा जा सकता है, खीरगंगा ट्रेक और कैफे घूमे जा सकते हैं।
कितना खर्च आएगा- 5000 रुपए प्रति व्यक्ति में 2 दिन की ट्रिप हो जाएगी। इसमें खाना, ट्रांसपोर्ट, रहना, सब शामिल होगा।
कहां रहें- यहां भी हॉस्टल उपलब्ध हैं जो 300 रुपए प्रति रात के हिसाब से पैसा लेते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Monsoon Destinations Near Delhi: वीकेंड में दिल्ली के करीब की इन जगहों का लीजिए मजा
दिल्ली के पास अक्सर लोग जिम कॉर्बिट जाते हैं, लेकिन उसकी जगह sariska भी जा सकते हैं। ये टाइगर रिजर्व है और अरावली रेंज में मौजूद है। वाइल्डलाइफ सफारी और वीकएंड ट्रिप के लिए ये बेस्ट हो सकता है।
दिल्ली से दूरी- 223 किलोमीटर (5 घंटे)
क्या करें- वाइल्ड लाइफ सफारी और एडवेंचर स्पोर्ट
कितना खर्च आएगा- 3000 रुपए प्रति रात
कहां रहें- गुलमोहर सरिस्का रिजॉर्ट जो 1500 रुपए के बजट में अच्छा रिजॉर्ट साबित हो सकता है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।