herzindagi
Benefits of tulsi face pack

Skin Benefits: झुर्रियों की समस्या से पाना है छुटकारा तो घर पर बनाएं तुलसी फेस पैक, जानें तरीका

अगर आपको भी झुर्रियों की समस्या से छुटकारा पाना है तो घर पर तुलसी फेस पैक बनाएं। इस पैक का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन का ग्लो कुछ ही दिनों में वापस आ जाएगा।
Editorial
Updated:- 2023-04-18, 14:37 IST

हर महिला चाहती है कि वह लंबे समय तक खूबसूरत और जवां दिखाई दे। लेकिन बढ़ती उम्र के कारण उसके चेहरे पर झुर्रियां आने लगती हैं। हालांकि, बढ़ती उम्र को रोका नहीं जा सकता है, लेकिन कुछ होम-मेड तरीकों से इसके असर को कम जरूर किया जा सकता है। ऐसे ही कुछ टिप्स बॉलीवुड एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर किए।

जिसके टिप्स आप भी फॉलो कर घर पर ही तैयार कर सकती हैं तुलसी फेस पैक।

सामग्री

Tulsi face pack ingredient

  • 10-12- तुलसी के पत्ते
  • 2 टेबल स्पून चम्मच- एलोवेरा जेल
  • 2 टेबल स्पून चम्मच- रोज वाटर
  • 2 टेबल स्पून चम्मच- मुलतानी मिट्टी

इसे भी पढ़ें: बढ़ती उम्र में भी आप दिख सकती हैं जवां, घर पर बनाएं यह फेस पैक

बनाने का तरीका

  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले तुलसी के पत्तो को मिक्सर जार में डालें।
  • फिर इसमें एलोवेरा जेल एड करें।
  • अब इसमें रोज वाटर डालें।
  • इसके बाद इसमें मुल्तानी मिट्टी डालें और इन सभी को अच्छी तरह से पीस लें, और पतला पेस्ट तैयार कर लें।

फेस पैक को लगाने का तरीका

Tulsi face pack apply on face

  • इसे लगाने के लिए सबसे पहले अपनी स्किन को अच्छे से साफ करना होगा।
  • इसके बाद इस पैक को पूरे फेस पर अच्छे से लगाएं।
  • फिर इसे 15-20 मिनट के लिए लगा रहने दें।
  • इसके बाद इसे पानी की मदद से साफ कर लें।
  • फिर अपनी स्किन को मॉइश्चराइज करें।
  • इसे आप हफ्ते में दो बार अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Anti Aging Signs : अपनी उम्र से 10 साल बड़ी लगती हैं तो इस फेस मास्क को ट्राई करें

यह विडियो भी देखें

तुलसी फेसपैक लगाने के फायदे

View this post on Instagram

A post shared by Sheeba Akashdeep Sabir (@simplysheeba)

  • तुलसी में एंटी-ऑक्सीजडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। इसे चेहरे पर लगाने से झुर्रियां, दाग-धब्बे, पिंपल्स और ड्राइनेस की परेशानी दूर हो जाती है।
  • एलोवेरा जेल में विटामिन, मिनरल, सैलिसिलिक एसिड, सैपोनिन और अमीनो एसिड पाए जाते हैं, जो आपकी स्किन ग्लो केलिए काफी अच्छा होता है। इसे आप रोजाना इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • मुल्तानी मिट्टी में मैग्नेशियम, क्वार्ट्ज, सिलिका और कैल्साइट जैसे तत्व पाए जाते हैं जो स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं।
  • गुलाब जल में एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं, इसकी मदद से डेड स्किन सेल्स को साफ करने में मदद मिलती है, इसलिए आप इसे स्किन पर दिन में कई बार इस्तेमाल कर सकती हैं।

आप भी बताए गए इन तरीकों को चेहरे की झुर्रियों को कम करने के लिए अप्लाई कर सकती हैं, यह पैक पूरी तरह से नेचुरल चीजों से घर पर तैयार किया गया है और इसका कोई साइड इफेक्‍ट नहीं है लेकिन फिर भी इसे इस्‍तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्‍ट जरूर कर लें। ऐसा इसलिए क्‍योंकि हर किसी की त्‍वचा चीजों के प्रति अलग तरह से प्रतिक्रिया करती है।

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Story Source: Sheeba Akashdeep/Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।