मेकअप करना तो सभी महिलाओं को पसंद होता है और इसके लिए वे महंगे से महंगे प्रोडक्ट्स से लेकर लेटेस्ट ट्रेंड्स तक सभी का ख्याल रखती हैं। वहीं मार्केट में रोजाना नई से नई चीजें देखने को मिल ही जाएंगी। साथ ही बात लेटेस्ट ट्रेंड की करें तो इंटरनेट के जरिए वो भी बहुत तेजी से वायरल होने लगते हैं, लेकिन अगर मेकअप की बात हो रही है तो फाउंडेशन का रोल अहम होता है।
ऐसा इसलिए क्योंकि फाउंडेशन मेकअप का एक बेसिक स्टेप होता है और लगभग सभी महिलाएं इसका इस्तेमाल करती हैं। वहीं इसे ब्लेंड करने के लिए कुछ महिलाएं ब्यूटी ब्लेंडर की सहायता लेती हैं, तो कई मेकअप ब्रश की, लेकिन क्या आप जानती हैं कि इन दोनों में कौन सी चीज फाउंडेशन को ब्लेंड करने के लिए बेस्ट है?
अगर नहीं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें, जिसमें हम आपको बताने वाले हैं कि लिक्विड फाउंडेशन को ब्लेंड करने के लिए इन दोनों में से क्या है बेस्ट और क्यों?
ब्यूटी ब्लेंडर गैर-लेटेक्स पॉलीयूरेथेन सोफ्ट मटेरियल होता है जो बेहद मुलायम होता है। वहीं मेकअप ब्रश रियल हेयर से बनाया गया होता है। वैसे तो मार्केट में असली, नकली और मिक्स बालों वाले आपको कई तरह के मेकअप ब्रश बेहद आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन फाउंडेशन को ब्लेंड करने के लिए आपको केवल स्टिपलिंग ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें : Eye Makeup Tips : ड्रूपी आईज है तो आई मेकअप करते समय इन टिप्स को फॉलो करें
जहां मेकअप ब्रश केवल फाउंडेशन को लगाने का काम करता है, वहीं ब्यूटी ब्लेंडर चेहरे के कोने-कोने में आसानी से फाउंडेशन को ब्लेंड करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ब्रश के मुकाबले ब्लेंडर बेहद सॉफ्ट होता है और फाउंडेशन को सही तरीके से और आसानी से ब्लेंड करने में मदद करता है।
बात अगर फाउंडेशन की करें तो ब्यूटी ब्लेंडर मेकअप को अच्छे से ब्लेंड करता है ताकि फाउंडेशन की लाइन्स न दिखाई दें और चेहरा खूबसूरत नजर आए। वहीं मेकअप ब्रश से अगर सही तरीके से फाउंडेशन ब्लेंड नहीं किया गया तो ये मेकअप प्रोडक्ट की हार्श लाइन्स आपके चेहरे पर छोड़ जाएगा, जिसके कारण आपका चेहरा खूबसूरत दिखने के जगह भद्दा दिखाई देने लगेगा। इसलिए ब्यूटी ब्लेंडर की कवरेज मीडियम रहती है, तो वहीं ब्रश की कवरेज फुल होती है। (500 रुपये में बनाएं बेसिक मेकअप वैनिटी)
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें : ड्राई स्किन वाली महिलाएं ड्यूई बेस मेकअप करने के लिए इन टिप्स का रखें ध्यान
ब्यूटी ब्लेंडर से फाउंडेशन को ब्लेंड करने के लिए सबसे पहले आपको उसे पानी से अच्छी तरह भिगोना होता है और फिर हल्के हाथों से निचोड़ कर इस्तेमाल करना होता है। वहीं मेकअप ब्रश को आप डायरेक्ट इस्तेमाल कर सकती हैं। इसलिए मेकअप ब्रश के मुकाबले ब्यूटी ब्लेंडर फाउंडेशन को ब्लेंड करने में ज्यादा समय लेता है और सही तरीके से फाउंडेशन को स्किन के अंदर तक पहुंचाता है।
इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें। साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।