herzindagi
image

दिवाली पार्टी पर ऐसे करें फ्लॉलेस मेकअप, दिखेंगी खूबसूरत

अगर आपके ऑफिस या कॉलेज में भी दिवाली पार्टी का आयोजन रखा गया है, तो अब आप अपने ट्रेडीशनल आउटफिट के साथ फ्लॉलेस मेकअप कर सकती हैं। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं मेकअप करने के कुछ आसान टिप्स।  
Editorial
Updated:- 2025-10-16, 20:15 IST

दिवाली से पहले अधिकतर जगहों पर दिवाली पार्टी का आयोजन किया जाता है। ऐसे में अधिकतर महिलाएं दिवाली पार्टी पर सज धज कर पार्टी में जाती है। ऐसे में अगर आपके ऑफिस या कॉलेज में भी दिवाली पार्टी का आयोजन रखा गया है, तो अब आप अपने ट्रेडीशनल आउटफिट के साथ फ्लॉलेस मेकअप कर सकती हैं। ऐसा मेकअप आपकी खूबसूरती को बढ़ा देगा और दिवाली पार्टी वाले लुक को अट्रैक्टिव बना देगा। एक्सपर्ट से जानते हैं मेकअप करने के कुछ आसान टिप्स।  

दिवाली पार्टी पर करें फ्लॉलेस मेकअप

दिवाली पार्टी पर आप फ्लॉलेस मेकअप कर आप भी अपने ऑफिस या कॉलेज जा सकती हैं।  फ्लॉलेस मेकअप कर आप अपने लुक को खास बना सकती हैं।  यह मेकअप कम समय में आसानी से हो जाएगा। इस तरह के मेकअप को आप ट्रेडिशनल या एथनिक लुक के लिए सिलेक्ट कर सकती हैं।  फ्लॉलेस मेकअप के लिए आप स्टेप बाय स्टेप कुछ टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में।  

2 - 2025-10-16T184723.112

यह भी पढ़ें:   आपकी कुछ गलतियां कर सकती हैं आपके चेहरे को खराब, जानें एक्सपर्ट से इसके बारे में

फ्लॉलेस मेकअप के आसान टिप्स

  • मेकअप शुरू करने से पहले आप अपनी स्किन को प्रिपेयर कर लें। 
  • इसके लिए साफ पानी से अपने चेहरे को धोएं और फिर चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगा लें। 
  • अब आप स्किन पर थोड़ा प्राइमर का इस्तेमाल करें। 
  • प्राइमर लगाने के बाद आप फाउंडेशन या कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। 
  • इसके बाद आप आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स को छुपाने के लिए ऑरेंज करेक्टर का इस्तेमाल करें। 
  • इसके बाद आप अपनी स्किन टोन से मैच करते हुए कंसीलर लगाएं।
  • इसके बाद आप आंखों के नीचे हल्का लूज पाउडर लगा सकती हैं, इससे डार्क सर्कल्स को छुपाया जा सकता है।
  • 5 मिनट के लिए अपने मेकअप को हल्का छोड़ दें इससे पसीना सूख जाएगा और मेकअप टिका रहेगा।

आंखों का करें मेकअप

इन सभी टिप्स को फॉलो करने के बाद आप अपनी आंखों का मेकअप कर सकती हैं। आंखों का मेकअप करने के लिए आईशैडो पर हल्का कंसीलर लगाएं और अपने आउटफिट से मैच करता हुआ आईशैडो अपनी आईलिड के बीच में लगाएं। आप अपनी पसंद के कलर का आईलाइनर भी लगा सकती हैं। अगर आप अपनी आंखों को बड़ा दिखाना चाहती हैं, तो मस्कारा लगा सकती हैं।

आउटफिट के हिसाब से लिपस्टिक चुनें

आई मेकअप करने के बाद आप मेकअप को फाइनल टच दे सकती हैं। इसके लिए आप आउटफिट के हिसाब से लिपस्टिक का शेड चुन सकती हैं। अगर मेकअप हैवी है, तो न्यूड कलर वाली लिपस्टिक चुने और अगर मेकअप हल्का है, तो आप बोल्ड कलर की लिपस्टिक शेड्स चुन सकती हैं। आखिर में आप सेटिंग स्प्रे से अपना मेकअप सेट कर सकती हैं। इन सभी टिप्स की मदद से आप दिवाली पार्टी पर फ्लॉलेस मेकअप कर अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं।  

1 - 2025-10-16T184720.314

यह भी पढ़ें:  चेहरे पर नेचुलर ब्लश के लिए करें इन चीजों का इस्तेमाल, त्वचा पर आएगा गुलाबी निखार

अगर आपको मेकअप से जुड़े टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।