herzindagi
droopy eyes makeup

Eye Makeup Tips :  ड्रूपी आईज है तो आई मेकअप करते समय इन टिप्स को फॉलो करें

Droopy Eyes : परफेक्ट तरीके से आई मेकअप करने के लिए काफी अभ्यास करना पड़ता है।
Editorial
Updated:- 2022-09-13, 18:08 IST

(How To Make Droopy Eyes Look Bigger) आई मेकअप करना लगभग सभी महिलाओं को पसंद होता है। इसे सीखने के लिए महिलाएं काफी सारी मेकअप वीडियो की भी मदद लेती हैं और तरह-तरह के मेकअप लुक्स को ट्राई भी करती हैं।

वहीं कई महिलाएं ऐसी भी हैं जिन्हें केवल सिंपल मेकअप करना ही पसंद होता है, लेकिन कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं जिन्हें समय न मिलने के कारण वे इन सब चीजों की जानकारी नहीं रख पाती हैं।

कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं जिन्हें मालूम नहीं होता है कि उनकी आंखों की शेप के हिसाब से उन पर किस तरह का मेकअप खिलेगा।

अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं तो आप इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।

 

इस तरह से लगाएं आईलाइनर (Eyeliner Tip For Droopy Eyes)

Eyeliner Tip For Droopy Eyes

  • ड्रूपी आईज के ऊपर आप कैट-आई स्टाइल का आईलाइनर लगा सकती हैं।
  • इसके लिए आप पतले ब्रश का इस्तेमाल करें।
  • साथ ही आप इसके लिए जेल बेस्ड आईलाइनर का ही इस्तेमाल करें।
  • ऐसा करने से आपका आईलाइनर लंबे समय तक चलेगा।
  • जेल आईलाइनर का उपयोग करने से गलती होने के अवसर भी कम ही रहेंगे।
  • साथ ही आईलाइनर फैलने से बचा रहेगा।
  • आप चाहे तो आईलाइनर के लिए केवल विंग भी बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :  Makeup Tips :  करवा चौथ के दिन मेकअप करते समय रखें इन बातों का ध्यान

कंसीलर का करें  इस्तेमाल (How To Apply Concealor To Lift Your Eye Makeup)

How To Apply Concealor To Lift Your Eye Makeup

  • ड्रूपी आईज पर कंसीलर का इस्तेमाल करने के लिए केवल एक ट्रिक होती है।
  • यह ट्रिक बेहद सिंपल है, इसमें आपको कंसीलर को ब्रश की मदद से आंखों के नीचे की तरफ आउटर कार्नर से लेकर आई ब्रो लाइन की आखिर तक एक विंग बनाना होगा।
  • ध्यान रहे इस विंग को हमेशा ऊपर की ओर ही लेकर जाएं।
  • साथ ही हमेशा इस ट्रिक को आंखों के आउटर कार्नर से ही शुरुआत करें।
  • इसके बाद इसे ब्रश की मदद से ही ब्लेंड करें।
  • ऐसा करने पर आपकी आईज थोड़ी सी ऊपर की ओर लिफ्ट होने लगेगी। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें :  Product Review: लिप्स पर बेहद सॉफ्टली ग्लाइड होती है ये लिपस्टिक, जानें प्रोडक्ट के बारे में

कंटूरिंग का इस्तेमाल करें (How To Do Contouring On Droopy Eyes)

How To Do Contouring On Droopy Eyes

  • ड्रूपी आईज के ऊपर कंटूरिंग करने के लिए सबसे पहले आप पतले ब्लेंडिंग ब्रश की मदद से आंखों की आईलिड के ऊपर एक सेमी-सर्कल बना लें।
  • इसके बाद आप इसे ब्लेंडिंग ब्रश की मदद से अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें।ऐसा करने से एक इल्लुशन क्रिएट होगा, जिससे आपकी आंखें अपने आप लिफ्ट हो जाएंगी।
  • इसके लिए आप ब्राउन फैमिली में से अपनी स्किन से दो टोन नीचे का कलर चुनें।
  • साथ ही कोशिश करें कि आप आई मेकअप करते समय आउटर कार्नर पर डार्क कलर का ही इस्तेमाल करें।
  • ऐसा करने से आपका आई मेकअप बेहद खूबसूरती से हाइलाइट होने लगेगा।

 

अगर आपको हमारी बताई गई ये आई मेकअप टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।

ऐसे कई अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें। 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।