Silky Hair Remedies: हाथों से फिसलने लगेंगे बाल, सिल्की बालों के लिए करें इन चीजों का इस्तेमाल

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-09-08, 12:58 IST

Silky Hair: मुलायम बालों के लिए केराटिन या स्मूदनिंग हेयर ट्रीटमेंट में हजारों रूपये खर्च करने के बजाय आप अंडे और ऑलिव ऑयल जैसी चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

silky hair home remedies
silky hair home remedies

Silky Hair Treatment: चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करते हैं हमारे बाल। इसलिए कहा जाता है कि बालों की देखभाल अच्छे से करनी चाहिए। यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर बाल लंबे, काले और सिल्की नहीं होंगे, तो क्या फायदा?

क्या जब भी आप बालों में हाथ फेरती हैं, तो यह उलझने लगते हैं? इसका मतलब है कि आपके बाल सिल्की नहीं हैं। मुलायम बाल न केवल छूने में बल्कि देखने में भी सुंदर लगते हैं।

सिल्की बालों के लिए केवल शैंपू और कंडीशनर ही काफी नहीं होता है। आपको अपने बालों में नेचुरल चीजों का भी इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप चाहती हैं कि हाथों से बाल फिसलने लगे, तो इसके लिए इस आर्टिकल में बताए गए घरेलू नुस्खों को ट्राई करें।

ड्राई बालों के कारण (What To Use For Silky Hair Overnight)

causes of dry hair

  • आजकल बालों को कलर करने का ट्रेंड चलन में है। बालों को स्ट्रेट और कर्ल करने के लिए भी स्मूथनिंग और केराटिन ट्रीटमेंट कराए जाते हैं ये सभी ट्रीटमेंट केमिकल बेस्ड होते हैं ,जो केवल कुछ समय तक चलते हैं। साथ ही, काफी महंगे भी होते हैं। केमिकल हेयर ट्रीटमेंट के कारण बाल ड्राई हो जाते हैं। इसलिए आपको बालों में इन ट्रीटमेंट को करने से बचना चाहिए। आप एलोवेरा जेल और शहद जैसी चीजों से बालों को स्ट्रेट कर सकती हैं। बालों में कलर करने के लिए आप चुकंदर और गाजर फायदेमंद हैं।
  • बालों को स्टाइल करने के लिए बाजार में तरह-तरह की हेयर स्टाइलिंग टूल्स मौजूद हैं। इन टूल्स में आर्टिफिशियल हीट होती है, जिससे बालों को स्टाइल किया जाता है। यह हीट हमारे बालों को डैमेज करती है। इन टूल्स के कारण बाल ड्राई होने लगते हैं और कई बार दो मुंहे बालों की समस्या भी हो जाती है। इसलिए आपको बालों में जरूरत से ज्यादा ही स्टाइलिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। साथ ही, इस बात का ध्यान रखें कि बिना हीट प्रोटक्शन स्प्रे या सीरम के बालों में हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल न करें।
  • क्या आप जानती हैं कि बालों को धोने के लिए ठंडा या गर्म पानी दोनों में से बेहतर क्या है? बालों को गर्म पानी से धोने से बाल ड्राई होने लगते हैं। गर्म पानी बालों के नेचुरल ऑयल को छीन लेता है, जिसके कारण आपके बाल न केवल ड्राई होते हैं बल्कि डैमेज भी होने लगते हैं। इसलिए ठंडे पानी से हेयर वॉश करें।

सिल्की बालों के लिए घरेलू उपाय (Hair Products To Make Hair Silky)

how to use aloevera gel for silky hair

सिल्की बालों के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। एलोवेरा जेल बालों को मॉइश्चराइजर करके रूखापन दूर करता है। आइए जानते हैं सिल्की बालों के लिए कैसे करें एलोवेरा जेल का इस्तेमाल-

  • 2-3 चम्मच ऐलोवेरा जेल में 1 चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं।
  • अब इसे पेस्ट को अपने बालों में अच्छे से लगा लें।
  • स्कैल्प पर मसाज करना ना भूलें।
  • करीब आधे घंटे बाद हेयर वॉश कर लें।
  • हफ्ते में 2 बार एलोवेरा जेल और ऑलिव ऑयल के मिश्रण को बालों में लगाने से आपके बाल मुलायम हो जाएंगे।

सिल्की बालों के लिए कौन-सा तेल लगाएं? (How To Make Hair Silky Permanently)

क्या आपकी दादी-नानी भी आपको बालों में तेल लगाने की सलाह देती हैं? बालों में तेल लगाने से यह हल्दी रहते हैं। सिल्की बालों के लिए आप नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

  • नारियल का तेल बालों को कंडीशन करने के साथ-साथ डैमेज होने से भी बचाता है। (बाल में नारियल तेल लगाने के फायदे)
  • यह तेल बालों में खोए हुए प्रोटीन को भी वापस लाने में मदद करता है।
  • बस नारियल के तेल से बालों को मसाज दें।
  • इस बात का ध्यान रखें कि बालों में गुनगुना तेल लगाने से फायदा होता है।

सिल्की बालों के लिए कैसे बनाएं हेयर मास्क

how to make hair mask for silky hair

चेहरे के अलावा बालों में भी केला का इस्तेमाल किया जा सकता है। बालों का रूखापन कम करने के लिए केला फायदेमंद है। सिल्की बालों के लिए केला से हेयर मास्क बनाएं-
  • एक छोटी कटोरी में 2 केला को चम्मच की मदद से अच्छे से मैश कर लें।
  • अब मैश किए हुए केले में 2-3 बड़े चम्मच कच्चा दूध मिलाएं।
  • लीजिए बन गया सिल्की बालों के लिए बनाना हेयर मास्क।
  • ब्रश से हेयर मास्क को स्कैल्प, बालों की जड़ और लेंथ के अनुसार लगा लें।
  • जब मास्क सूख जाए, तब माइल्ड शैंपू से हेयर वॉश कर लें।
  • हफ्ते में दो बार इस हेयर मास्क के उपयोग से बाल मुलायम होने लगेंगे।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • बालों को मुलायम कैसे बनाएं?

    बालों को मुलायम बनाने के लिए अपने हेयर केयर रूटीन में अंडे को शामिल करें।
  • बाल क्यों होते हैं ड्राई?

    केमिकल प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल और हेयर ट्रीटमेंट के कारण बाल ड्राई हो जाते हैं।