रूखे बालों को सिल्की बनाने के लिए आजमाएं ये घरेलू तरीके

अगर आप भी अपने ड्राई बालों को सिल्की बनाना चाहती हैं तो ये घरेलू नुस्खे आपके काम आने वाले हैं।

Home remedies for dry hair

ड्राई बालों की समस्या से हर महिला परेशान रहती है। कई बार हमें समझ नहीं आता है कि उसे सही करने के लिए ऐसा क्या किया जाए ताकि बाल सिल्की बन जाए। ऐसे में कई लोग हमें अच्छे और महंगे ट्रीटमेंट कराने का सजेशन देते हैं। वहीं कुछ ऐसे होते हैं जो घरेलू तरीकों को ट्राई करने के बारे में बताते हैं। आपको भी इसी नुस्खे को अपने बालों में अप्लाई करना है। इससे आपके बाल हेल्दी भी रहेंगे और सिल्की नजर आएंगे। इसके लिए आप यहां बताए गए तरीके के ट्राई कर सकती हैं और बालों की खूबसूरती को लंबे समय तक बनाएं रख सकती हैं।

ड्राई बालों में करें नारियल तेल का इस्तेमाल

Coconut oil for dry hair

अगर आप अपने बालों को हेल्दी और सिल्की बनाना चाहती हैं तो इसके लिए आपको नारियल के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए। ये बालों के लिए काफी लाभकारी होता है और इसका इस्तेमाल करना भी काफी आसान होता है। आप इसका इस्तेमाल करके अपने बालों को डीप कंडीशनिंग कर सकती हैं और इन्हें हेल्दी रख सकती हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले एक कटोरी में नारियल का तेल लेना है। फिर इसे अपने बालों के स्कैल्प में लगाना है और 30 मिनट तक अच्छे से मसाज करनी है। इसे आप बाल धोने से पहले अपने बालों में अप्लाई करें। फिर शैंपू लगाकर अपने बालों को वॉश कर लें। ऐसा करने के आपके बाल सिल्की और शाइनी हो जाएंगे।

ड्राई बालों के लिए करें एलोवेरा का इस्तेमाल

Alovera jel use for dry hair

जिस तरीके के चेहरे के लिए एलोवेरा जेल (हेयर ग्रोथ के लिए एलोवेरा का करें इस्तेमाल) काफी अच्छा होता है वैसे ही बालों के लिए भी ये काफी फायदेमंद होता है। ऐसे में आप इसका इस्तेमाल अपने ड्राई बालों के लिए कर सकती हैं। इसके लिए आपको एक कटोरी में एलोवेरा जेल लेना है फिर इसमें शहद को मिक्स करना है। अब इसे अपने बालों में अप्लाई करना है। इस मिश्रण को हफ्ते में दो बार जरूर ट्राई करें। इससे आपके बाल सिल्की और शाइनी नजर आएंगे। इसी के साथ बालों की ग्रोथ भी काफी अच्छी हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Shiny Hair : बालों को चमकदार बनाने के लिए घर में मौजूद इन चीजों का करें इस्तेमाल

ड्राई बालों के लिए लगाएं अंडा

Egg yok for dry hair

अगर आपको ड्राई बालों को जल्दी ही सही करना है तो इसके लिए आपको अंडे का इस्तेमाल अपने बालों (बालों को चमकदार बनाने के आसान उपाय) में जरूर करना चाहिए। इससे बाल सिल्की नजर आएंगे। इसके लिए आपको एक कटोरी में अंडे का पीला भाग लेना है फिर इसे अच्छे से फेटना है। अब इसमें जैतुन का तेल डालें। इसके बाद इसे अपने बालों में अप्लाई करें। इससे आपके बाल अच्छे घने और लंबे हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: बाल हो सकते हैं सीधे, इस तरह करें शहद का इस्तेमाल

नोट- ऊपर बताए गए नुस्खों को अपनाने से पूर्व आपको टेस्ट जरूर करना है। सबके बालों का टेक्सचर अलग-अलग होता है, हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि ऊपर बताए गए नुस्खे आपको इंस्‍टेंट लाभ पहुंचाएंगे। आप अपने एक्‍सपर्ट से एक बार जरूर सलाह लें और फिर इनका प्रयोग करें।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में अपनी राय हमारे साथ जरूर शेयर करें और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP