बालों को सिल्की और बाउंसी बनाने का काम करेगा यह घरेलू नुस्खा, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर

बालों की देखभाल करने के लिए आपको बाहरी प्रोडक्ट्स को अवॉयड ही करना चाहिए और केवल नेचुरल चीजों का ही इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए आप एक्सपर्ट की सलाह ले सकती हैं।

how to make your hair look silky and bouncy at home in hindi
how to make your hair look silky and bouncy at home in hindi

सिल्की और बाउंसी बाल पाने के लिए सही तरीके से देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आजकल आपको कई हेयर केयर प्रोडक्ट्स आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन बाहर मिलने वाले इन प्रोडक्ट्स में अनेक तरह के केमिकल के भरी चीजों का इस्तेमाल किया जाता है जो बालों को पोषण देने के जगह बेजान और रुखा बना सकता है।

बालों को सही मात्रा और नेचुरल तरीके से पोषण मिलने से बालों की कई साड़ी समस्याएं कम हो सकती हैं और इसके लिए घर में मौजूद चीजें बेस्ट रहती हैं। यह घरेलू चीजें बाहरी हेयर केयर ट्रीटमेंट पर खर्च होने वाले पैसे भी बचाने में मदद करती हैं और इनके इस्तेमाल से आपको बेहतर रिजल्ट भी आपको देखने को मिल जाएगा।

बालों को पोषण देने के लिए किन चीजों का करें इस्तेमाल?

diy banana hair mask at home

  • 2 केले
  • 2 से 4 चम्मच कच्चा दूध

बालों में केले को लगाने के फायदे

  • दो मुंहे बालों को कम करने में केला बेहद मददगार साबित होता है।
  • बालों में केले को लगाने से बाल स्मूथ और शाइनी होते है।
  • इसके इस्तेमाल से बालों में मौजूद फ्रिजीनेस भी कम होने लगती है।

इसे भी पढ़ें :बालों में डालनी है नई जान तो इस घरेलू नुस्खे का करें इस्तेमाल

milk for hair

बालों में कच्चे दूध को लगाने के फायदे

  • यह आपके बालों को मुलायम बनाने में मदद करता है।
  • ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन-ए होता है।
  • कच्चा दूध स्कैल्प से लेकर बालों की लेंथ तक को भरपूर मात्रा में पोषण देने का काम करता है।

बालों को सिल्की और बाउंसी बनाने का घरेलू उपाय

silky hair

  • बालों को पोषण देने के लिए एक बाउल में सबसे पहले करीब 2 केले मैश कर लें।
  • अब इसमें आप 2 से 4 चम्मच कच्चे दूध की डालकर दोनों को अच्छी तरह से मिला लें।
  • इस हेयर मास्क को ब्रश की मदद लेकर स्कैल्प से लेकर बालों की लेंथ तक में लगा लें।
  • करीब 1 घंटे तक इसे बालों में लगा रहने दें।
  • इसके बाद आप बालों और स्कैल्प को साफ पानी की मदद से धो लें।
  • चाहे तो शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इस नुस्खे का इस्तेमाल आप हफ्ते में 2 बार तक कम से कम कर सकती हैं।
  • लगातार इस नुस्खे का इस्तेमाल करने से आपके बाल सिल्की और बाउंसी नजर आने लगेंगे।
इसे भी पढ़ें :बालों में स्क्रंची लगाते समय रखें इन बातों का ध्यान, नहीं गिरेंगे बाल

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

अगर आपको बालों की देखभाल करने के लिए ये घरेलू नुस्खा पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP