herzindagi
image

स्किन केयर के लिए न करें इन चीजों का इस्तेमाल, एक्सपर्ट ने बताए नुकसान

आजकल मार्केट में कई सारे ऐसी चीजें मिलने लगी हैं, जिनका इस्तेमाल देखकर हम भी उसे लगाने लगते हैं। लेकिन क्या ये स्किन के लिए सही होती है। इसकी जानकारी पहले आपको अपने डॉक्टर से जरूर लेनी चाहिए। तभी आप अपनी स्किन को हेल्दी रख सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-11-08, 18:50 IST

स्किन पर किसी तरह के कोई दाग-धब्बे या निशान नहीं दिखाई दें। इसके लिए हम अक्सर अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल करते हैं। कई सारे लोग आजकल लेजर ट्रीटमेंट भी करने लगे हैं। वहीं कुछ ऐसे होते हैं, जो बाजार में मिलने वाली चीजों का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। इसकी वजह से त्वचा डैमेज होने लगती है। ऐसे में जरूरी है कि आप जिस भी चीज का इस्तेमाल करें एक बार एक्सपर्ट सलाह जरूर लें। इससे आपकी स्किन को नुकसान नहीं होगा। चलिए आपको बताते हैं आप किन चीजों को इस्तेमाल में नहीं ला सकते हैं।

फुट स्पून का न करें इस्तेमाल

Foot spoon for skin

अगर आप क्रेक हील्स के लिए फुट स्पून का इस्तेमाल अधिक बार कर रहे हैं, तो ऐसे में ये आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे स्किन पर कट लग सकते हैं। साथ ही, ज्यादा रब करने की वजह से रेडनेस भी दिखाई दे सकती हैं। इसकी जगह पर अच्छा है कि आप गर्म पानी में अपने पैरों को रखें। फिर इसे साफ करें। इससे डेड स्किन आसानी से निकल जाएगी।

लूफा का न करें इस्तेमाल

loofa for skin

हम अक्सर लिक्विड सोप का इस्तेमाल करते हैं। इसके साथ लूफा का स्किन पर जरूर इस्तेमाल होता है। लेकिन आपको इसका इस्तेमाल नहीं करना है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसको स्क्रब करने से आपकी स्किन पर डार्क स्पॉट्स हो जाते हैं। इससे त्वचा खराब होने लगती है। साथ ही, जलन भी शुरू हो जाती है।

इसे भी पढ़ें: चेहरे की स्किन हो गई है खुरदुरी तो ट्राई करें ये फेस मास्क

फेस क्लींजर का न करें इस्तेमाल

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr. Aanchal Panth I Dermatologist (@dr.aanchal.md)

मार्केट में मिलने वाले इतनी सारी चीजों का इस्तेमाल चेहरे पर करेंगी, तो रौनक गायब हो जाएगी। ऐसा में जरूरी है कि आप फेस क्लींजर का इस्तेमाल कम करें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपकी स्किन ड्राई और खराब हो सकती है। इसकी जगह पर हाथों का इस्तेमाल करें और फेस को क्लीन करें।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें:  आखिर क्या होता है Glycolic Acid और जवां त्वचा पाने से लेकर स्किन को हाइड्रेटेड बनाने में कैसे करता है मदद, एक्सपर्ट से जानें

एक्सपर्ट के बताए गए तरीकों से अपनी त्वचा का खास ध्यान रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे त्वचा का सारा हाइड्रेशन गायब हो जाता है। फिर त्वचा रफ दिखने लगती है। इसकी जगह पर आप अपने हाथों या कुछ आसान तरीकों का इस्तेमाल करें।

नोट: त्वचा पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह लेना न भूलें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।