हम सभी सुंदर दिखना चाहते हैं और इसलिए स्किन केयर पर हम सभी का फोकस रहता है। बाजार में बहुत सारे प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं, जो स्किन टाइप के अनुसार आप इस्तेमाल कर सकती हैं। मगर इनका असर स्थाई नहीं होता है। आप जब तक इनका इस्तेमाल करेंगी तब तक आपको इसका फायदा मिलता रहेगा। यह बहुत कॉस्टली भी होते हैं और कई प्रोडक्ट्स तो पॉकेट के बाहर भी होते हैं। ऐसे में हम सभी को तलाश होती है घरेलू नुस्खों की। हालांकि, सभी घरेलू नुस्खे भी असरदार नहीं होते हैं, मगर कुछ के बारे में तो हम सभी को कॉन्फिडेंट होता है कि इससे तो फायदा होगा ही होगा। ऐसे ही घरेलू नुस्खों में ग्लिसरीन का नाम आता है। ग्लिसरीन के प्रयोग को डर्मेटोलॉजिस्ट भी अच्छा मानते हैं। सबसे अच्छी बात तो यह है कि हर तरह की स्किन टाइप पर इसका प्रयोग किया जा सकता है। मगर क्या इसे रात भर के लिए चेहरे पर लगाकर सोया जा सकता है? इस विषय में हमारी बात डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर अमित बांगिया से हुई है। वह कहते हैं, "नहीं, रात में सोने से पहले आपको चेहरे डीप क्लीन और मॉइश्चराइज करना है। ग्लिसरीन बेशक स्किन के लिए अच्छी मानी गई है, मगर त्वचा पर इसकी उपस्थिति 30 मिनट से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। यह एक केमिकल फॉर्मुला है। रातभर या अत्याधिक मात्रा में यदि आप इसे चेहरे पर लगाती हैं, तो इसके बुरे परिणाम भी आपको देखने पड़ सकते हैं। "
यह एक कार्बनिक यौगिक है। यह आपको जानवरों के फैट और वेजिटेबल से निकले तेल में मिलता है। इसमें न तो रंग होता है और न ही कोई खुशबू होती है। इसे त्वचा पर लगाया भी जा सकता है और खाया भी जा सकता है। यह त्वचा को सॉफ्ट और स्मूद बनाता है। इतना ही नहीं, इससे आपकी त्वचा चमकदार भी बनती है और ड्राईनेस भी कम होती है।
इसे जरूर पढ़ें- नहाने के बाद पूरे शरीर पर लगाएं ये तेल, स्किन की ड्राईनेस होगी कम
रात भर चेहरे पर ग्लिसरीन लगाकर न रखें। इससे आपकी त्वचा की अंदर की परतें ड्राई हो जाती हैं। दरअसल इसमें, मिले तत्व त्वचा को डिहाइड्रेटेड करते हैं। ऐसे में त्वचा ड्राई हो सकती है और जल्दी उसमें झुर्रियां पड़ सकती हैं। अगर आप ग्लिसरीन को डायरेक्ट चेहरे पर लगा रही हैं, तो ऐसा न करें। एक्सपर्ट के मुताबिक, "ग्लिसरीन में गुलाब जल, नींबू, नारियल का तेल आदि मिक्स कर लेना चाहिए उसके बाद ही इसे चेहरे पर लगाना चाहिए। अगर आप इन तत्वों के साथ ग्लिसरीन को मिक्स करके चेहरे पर लगाती हैं, तो रातभर भी इसे लगा रहने दिया जा सकता है।"
इसे जरूर पढ़ें- त्वचा के ड्राईनेस की समस्या होगी कम अगर रात में सोने से पहले करेंगी ये काम
नोट- ग्लिसरीन का प्रयोग करने से पूर्व आपको स्किन पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए। अगर आपकी त्वचा बहुत अधिक संवेदनशील है, तो बिना एक्सपर्ट की सलाह के इसका प्रयोग न करें।
आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।