herzindagi
best ways to use pineapple for hair fall

हेयर फॉल को दूर करने के लिए इन तीन तरीकों से करें पाइनएप्पल का इस्तेमाल

अगर आपको हेयर फॉल की समस्या से जूझना पड़ रहा है तो ऐसे में आपको पाइनएप्पल को अपने हेयर केयर रूटीन में जरूर फॉलो करना चाहिए। इससे आपको यकीनन काफी फायदा मिलेगा।  
Editorial
Updated:- 2024-09-08, 14:00 IST

हेयर फॉल एक ऐसी समस्या है, जिसका सामना हम सभी को अक्सर करना पड़ता है। बहुत अधिक तनाव से लेकर खानपान, प्रदूषण व अन्य कई कारणों के चलते बाल तेजी से झड़ने लगते हैं। ऐसे में हम सभी हेयर फॉल को रोकने के लिए तरह-तरह के हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगते हैं। जबकि अगर आप चाहें तो फलों की मदद से भी हेयर फॉल को रोक सकते हैं।

जी हां, पाइनएप्पल भी एक ऐसा ही फल है, जो हेयर फॉल को कम करने में बहुत अधिक मददगार साबित हो सकता है। इसमें मौजूद विटामिन सी फ्री रेडिकल्स से लड़ता है और बालों को मजबूत करके हेयर फॉल को रोकता है। इसके अलावा, पाइनएप्पल में ब्रोमेलैन नामक एक एंजाइम होता है, जिसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रोपर्टीज होती है, जो स्कैल्प की इंफ्लेमेशन को कम करने और हेयर हेल्थ को बेहतर बनाते हैं। इससे भी हेयर फॉल की समस्या काफी कम होती है।

अगर आप हेयर फॉल को कम करना चाहती हैं तो ऐसे में आप पाइनएप्पल को कई अलग-अलग तरीकों से हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बना सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि हेयर फॉल को कम करने के लिए पाइनएप्पल का इस्तेमाल किस तरह करें-

करें स्कैल्प मसाज

Pineapple for hair fall

हेयर फॉल को रोकने के लिए आप पाइनएप्पल जूस की मदद से स्कैल्प मसाज कर सकती हैं। इससे स्कैल्प पर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिसस हेयर फॉल कम होता है और बालों की ग्रोथ बेहतर होती है।

आवश्यक सामग्री-

  • आवश्यतानुसार पाइनएप्पल जूस

इस्तेमाल करने का तरीका-

  • सबसे पहले पाइनएप्पल का जूस निकालें।
  • अब इसे अपनी स्कैल्प पर लगाएं और मसाज करें। 
  • इसे लगभग 20-30 मिनट तक लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। 
  • अनानास में मौजूद विटामिन सी बालों के रोम को मजबूत कर सकता है, जिससे बालों का झड़ना कम होता है।
  • अगर आपकी स्कैल्प सेंसेटिव है तो ऐसे में आप पाइनएप्पल जूस में पानी या नारियल तेल डालकर उसे डायलूट कर लें।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: बालों पर हेयर मास्क अप्लाई करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

करें स्कैल्प स्क्रब

Benefits of pineapple for hair by Expert

यह स्क्रब स्कैल्प को एक्सफोलिएट करता है, जिससे डेड स्किन सेल्स और अतिरिक्त ऑयल को हटाने में मदद मिलती है। जिससे हेयर फॉल को कम करने में मदद मिलती है।

आवश्यक सामग्री

  • 2 बड़े चम्मच पाइनएप्पल जूस
  • 1 बड़ा चम्मच चीनी 
  • 1 बड़ा चम्मच नारियल तेल 

स्क्रब बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले पाइनएप्पल का ताजा जूस निकाल लें।
  • अब इसमें चीनी और नारियल तेल डालकर मिक्स करें।
  • इस स्क्रब को अपने स्कैल्प पर सर्कुलर मोशन में धीरे-धीरे मसाज करें।
  • गुनगुने पानी से अच्छी तरह धो लें।

इसे भी पढ़ें: त्वचा को रखना है लंबे समय तक फ्रेश तो फॉलो करें ये टिप्स

बनाएं पाइनएप्पल रिंस

Benefits of pineapple for hair

यह हेयर रिंस स्कैल्प के पीएच को बैलेंस करने, रूसी को कम करने और बालों के रोम को मजबूत करने में मदद करता है, जिससे बालों का झड़ना कम होता है।

आवश्यक सामग्री

  • 1/2 कप पाइनएप्पल जूस
  • 1/2 कप पानी 
  • 2 बड़े चम्मच सेब का सिरका

रिंस बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले पाइनएप्पल का जूस निकालें।
  • अब इसमें पानी और सेब का सिरका डालकर मिक्स करें।
  • अब आप अपने बालों को शैम्पू करें।
  • इसके बाद तैयार पानी से बिल्कुल अंत में बालों को रिंस करें।
  • इसके बाद बालों को धोएं नहीं, बस अपने बालों को हवा में सूखने दें।

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।