herzindagi
ways to hydrate skin overnight in hindi

स्किन को ओवरनाइट कैसे हाइड्रेट करें

ड्राई और डिहाइड्रेट स्किन में अंतर होता है। त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए आपको नाइट केयर रूटीन भी फॉलो करना चाहिए। इससे आपकी स्किन हेल्दी रहेगी। 
Editorial
Updated:- 2023-02-02, 16:16 IST

सभी का स्किन टाइप अलग अलग होता है। ऐसे में त्वचा को देखभाल भी इसी अनुसार की जानी चाहिए। अक्सर लोग स्किन के मामले में काफी गलतियां करते हैं, जिसके कारण त्वचा खराब होने लगती है।

क्या आप जानती हैं स्किन का हाइड्रेट रहना कितना जरूरी है? लेकिन डी हाइड्रेशन का मतलब ड्राई स्किन नहीं होता है। क्या आप भी त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए वह सब उपाय अपनाती हैं जो ड्राई स्किन पर लागू होते हैं? अगर हां तो आप गलत हैं। स्किन को दिन के साथ साथ रात को भी पैंपर करना चाहिए। रात में हमारी स्किन चीजों को आसानी से एब्जॉर्ब करती है। इसलिए आपको नाइट केयर रूटीन भी फॉलो करना चाहिए।

डिहाइड्रेट और ड्राई स्किन में अंतर

हालांकि, यह दोनों शब्द सुनने में एक जैसे लगते हैं लेकिन इनका मतलब अलग अलग होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इनका कारण, अपीयरेंस और ट्रीटमेंट में अंतर होता है। ड्राई स्किन एक टाइप है जिसमें ऑयल के कम प्रोडक्शन के कारण मॉइश्चर की कमी होती है। ड्राई स्किन इची होती है, जिसका टेक्सचर रफ और फ्लेकी होता है।

मेरी स्किन डिहाइड्रेटेड क्यों है?

डिहाइड्रेटेड स्किन के कई कारण हैं। सबसे ज्यादा हाइड्रेशन की कमी। हमारी बॉडी को तरह हमारी स्किन को ग्लोइंग और हेल्थी रखने के लिए प्रयाप्त हाइड्रेशन चाहिए होता है। डिहाइड्रेशन के कारण स्किन टाइट महसूस होती है। फाइन लाइंस भी दिखने लगती हैं।

इसे भी पढ़ें:स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए फॉलो करें यह 10 टिप्स

ओवरनाइट फेस मास्क

use overnight face maskकई फेस मास्क को हटाया जा सकता है लेकिन ओवरनाइट फेस मास्क को आप रात भर अपने फेस पर लगा कर सो सकती हैं ताकि आपकी स्किन में नमी बनी रहे। इन मास्क में ऐसे एक्टिव इंग्रेडिएंट्स होते हैं जो आपके स्किन कंसर्न के हिसाब से काम करते हैं।

इन मास्क को आप रात भर लगा कर सो सकती हैं इसलिए ये इंग्रीडिएंट आपकी स्किन में अच्छे से अब्जॉर्ब हो जाते हैं। लैक्टिक और सैलिसिलिक एसिड सेल टर्नओवर को बड़ाने में मदद कर सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें:लॉकडाउन में घर में त्‍वचा खिली-खिली दिखेगी, अगर इन 6 टिप्‍स से करेंगी हाइड्रेट

हाइड्रेटिंग सीरम

use hydrate face serumअगर आपकी स्किन भी हाइड्रेट नहीं रहती है तो आपको हाइड्रेटिंग फेस सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए। खासतौर पर जब आप सीरम को रात लगाएंगी तो यह आपके फेस को ज्यादा फायदा पहुंचाएगा। आपको मार्केट में आसानी से हाइड्रेटिंग सीरम मिल जाएंगे।

अंडर आई क्रीम

use under eye creamयह बात हम सभी जानते हैं कि आंखों के आसपास का एरिया पतला और डेलिकेट होता है। साथ ही यह ड्राइनेस की समस्या भी अधिक होती है और एजिंग के साइंस भी दिखते हैं। इसलिए आपको रोजाना रात को सोने से पहले न्यूट्रिएंट्स से भरपूर आई क्रीम लगानी चाहिए।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।