मैं बहुत ज्यादा ब्यूटी कॉन्शियस हूं। खासतौर पर अगर बात मेरी त्वचा से जुड़ी हो तो मैं और भी ज्यादा एलर्ट रहती हूं। मैं साबुन से लेकर क्रीम तक में बिना इंग्रीडियंट्स देखे उन्हें इस्तेमाल नहीं करती। साथ ही मैं प्रोडक्ट की स्मेल पर भी बहुत ध्यान देती हूं। अगर फ्रेगरेंस अच्छी है तो ही मैं उस प्रोडक्ट को यूज करती हूं। मगर, कई बार मेरे फैसले गलत भी होते हैं। जैसे vivel ब्रांड के mint cucumber body wash को चुन कर मैंने किया। आईटीसी कंपनी का विवेल ब्रांड काफी फेमस है। मगर, इसके सारे प्रोडक्ट्स अच्छे ही होंगे यह जरूरी नहीं है। मैं बीते 1 हफ्ते से vivel mint cucumber body wash का इस्तेमाल कर रही हूं। यह बॉडी वॉश बेशक दाम में कम है मगर, यह प्रोडक्ट जो दावे करता है उस पर खरा नहीं उतरता है। चलिए मैं आपको इस प्रोडक्ट का रिव्यू और अपना एक्सपीरियंस बताती हूं।
इसे जरूर पढ़े- HZ Tried & Tested: BoroPlus Doodh Kesar Body Lotion Antiseptic का रिव्यू और कीमत
यह प्रोडक्ट दावा करता है लग्जीरियस बाथ देने का। vivel ब्रांड का mint cucumber body wash इस बात का भी दावा करता है कि इसके यूज के बाद आप फ्रेश और सूदिंग फील करेंगे। यह आपकी त्वचा को नरिश करेगा और उसे कोमल बनाएगा। वहीं आप पूरे दिन ताजगी का अहसास कर पाएंगी। इसमें बॉडी वॉश से मिंट की खूशबू आती है और यह हर स्किन टाइप वाले लोग यूज कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़े- Lotus Herbals Whiteglow Intensive Skin Whitening Brightening Serum + Moisturiser का रिव्यू और प्राइस
पैकिंग की बात की जाए तो vivel mint cucumber body wash प्लास्टिक की एक स्लीक सी बोतल में आता है। इसकी कैप थोड़ी अलग सकी है मगर यह आसानी से खुल जाती हैं और बंद भी हो जाती है। Nykaa So Matte Mini Lipstick का रिव्यू और प्राइज
vivel ब्रांड का mint cucumber body wash की 500 एमएल की बोतल 160 रुपए की आती है। यह आप यहां से खरीद सकती हैं। वहीं आप इसके 100 एमएल की बोतल को 40 रुपए में खरीद सकती हैं। इसकी 200 एमएल की बोतल कीमत 80 रुपए है और इसके साथ आपको 40 रुपए का लूफा मुफ्त मिलेगा। Elle 18 Nail Pops का रिव्यू और प्राइस
यह विडियो भी देखें
मैं बाथिंग सोप की जगह हमेशा से ही बॉडी वॉश यूज करती हुई आई हूं। मैं बहुत सारे ब्रांड्स के बॉडी वॉश यूज कर चुकी हूं। vivel mint cucumber body wash का यूज मैं बीते एक हफ्ते से कर रही हूं। मुझे यह किसी ने गिफ्ट किया था। हर दिन मैं इसका यूज करती हूं और उसके बाद यही नोटिस करती हूं कि इससे मेरी त्वचा बहुत ज्यादा ड्राय हो जाती है। इस तरह से यह बॉडी वॉश विंटर्स के लिए तो बिलकुल भ अच्छा नहीं है और केवल ऑयली स्किन वाले लोग ही इसका यूज कर सकते हैं। वैसे यह बाजार में आ रहे अच्छे ब्रांड के लगभग सारे बॉडी वॉश से सस्ता है। मगर, इसमें बहुत कास्टिक है जिसकी वजह से थिक झाग निकलता है। यह त्वचा को ड्राय बनाता है। वहीं इसमें मिंट होने के बाद भी यह उतना खुशबूदार भी नहीं है। यह बॉडी वॉश थोड़ा थिक है और यह नीले रंग का होता है। इसे लगाने के बाद बॉडी बहुत ज्यादा ड्राय हो जाती है। अगर आप विंटर्स के लिए इसे चुन रही हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि यह इस मौसम के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं है।
3/5
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।