
मुंहासों के ठीक हो जाने के बाद चेहरे पर उसके दाग रह जाते हैं, जो दिखने में बहुत ज्यादा भद्दे लगते हैं। वैसे तो यह दाग समय के साथ हल्के पड़ते जाते हैं, मगर इसमें वक्त लगता है। वहीं कुछ दाग ऐसे भी होते हैं, जो जल्दी हल्के नहीं पड़ते हैं। ऐसे में यह दाग चेहरे की सुंदरता को खराब करते हैं। जाहिर है, हम टीवी और अखबार में बहुत सारी क्रीम्स के विज्ञापन देखते रहते हैं, जो मुंहासों के दाग को दूर करने का दावा करती हैं। मगर वास्तव में इन क्रीम्स का प्रभाव स्थाई नहीं होता है। बल्कि इस तरह की क्रीम के प्रयोग से आपकी स्किन को दूसरे नुकसान हो सकते हैं। इसलिए हमने ब्यूटी एक्सपर्ट डॉक्टर भारती तनेजा से एक ऐसे ट्रीटमेंट के बारे में जाना, जिसके लिए सारी सामग्री आपको अपने ही किचन में मिल जाएगी। भारती जी बताती हैं, "शहद एक बहुत ही अच्छा प्राकृतिक स्किन मॉइश्चराइजर है और इसमें ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। ऐसे में आप इसे मुंहासों के दाग पर लगाती हैं, तो दाग हल्के पड़ने लग जाते हैं।" वैसे तो आप किसी भी टाइप की त्वाचा पर शहद को डायरेक्ट लगा सकती हैं, मगर भारती जी हमें दूसरे इंग्रीडिएंट्स को शहद के साथ मिक्स करके भी चेहरे पर लगा सकती हैं।

मुल्तानी मिट्टी और शहद को मिक्स करें और इस मिश्रण को चेहरे पर फेस पैक की तरह लगा लें। 15 मिनट बाद आप चेहरे को वॉश कर लें। यदि आप रोज इस इस फेस पैक को चेहरे पर लगाती हैं, तो जल्दी ही दाग-धब्बे हल्के हेा जाएंगे।
फायदा- यह फेस पैक ऑयली स्किन वालों के लिए बेस्ट है, क्योंकि मुल्तानी मिट्टी त्वचा से निकलने वाले एक्स्ट्रा ऑयल को सोखती है और शहद रंग को निखारता है।
एक बाउल में चंदन पाउडर, शहद और हल्दी को मिक्स करें। अब आप इस मिश्रण को चाहे तो पूरे चेहरे पर या फिर केवल उन स्पॉट्स पर लगाएं, जहां पर दाग हैं। अब आप लेप को 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें। फिर आप चेहरे को पानी से वॉश कर लें। इस घरेलू नुस्खे से भी आपको बहुत अधिक फायदा होगा।
फायदा- इस पैक को चेहरे पर लगाने से न केवल चेहरे का रंग निखरता है, बल्कि मुंहासों की समस्या भी कम होती है।

एक बाउल में शहद और दही को मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को पूरे चेहरे पर लगाएं और लाइट मसाज करें। 15 से 20 मिनट बाद चेहरे को वॉश कर लें। इससे आपके चेहरे के दाग-धब्बे कम होंगे और चेहरे पर शाइन भी आ जाएगी।
फायदा- कई बार मुंहासे अपने पीछे डेड स्किन छोड़ जाते हैं और वह गहरे दाग की तरह नजर आती है। दही बहुत अच्छा प्राकृतिक स्किन एक्स्फोलिएटर होता है। इसे चेहरे पर लगाने से डेड स्किन रिमूव हो जाती है। वहीं शहद आपकी त्वचा को हाइड्रेट करता है और शाइन लाता है। ड्राई त्वचा वालों के लिए यह घरेलू नुस्ख बहुत ही अच्छा होता है।
नोट- ऊपर बताए गए नुस्खों को स्किन पैच टेस्टे के बाद ही प्रयोग करें। इन नुस्खों के प्रयोग से आपको तुरंत फायदा नहीं होगा, मगर नियमित प्रयोग से आपको अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
इसे जरूर पढ़ें-
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।