herzindagi
remedies to get rid for oily skin and acne

ऑयली स्किन और मुहांसों से छुटकारा पाने के लिए इस तरह करें मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल

<span style="font-size: 10px;">अगर आप&nbsp;ऑयली स्किन और मुहांसों से परेशान हैं तो इस आर्टिकल में हमने आपको कुछ चीजों के बारे में बताया है जिन्हें आप&nbsp;मुल्तानी मिट्टी के साथ मिक्स करके चेहरे पर अप्लाई करती हैं हैं तो इस समास्या से निजात पा सकती हैं।</span>
Editorial
Updated:- 2024-03-18, 16:48 IST

जिन भी महिलाओं की स्किन ऑयली होती हैं उन्हें स्किन के जुड़ी कई सारी समास्या होती है। इसी के साथ चेहरे पर होने वाले मुंहासे होने की वजह भी ऑयली स्किन है। ऑयली स्किन और मुहांसों से छुटकारा पाने के लिए महिलाएं कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं लेकिन इन प्रोडक्ट का इस्तेमाल बंद करने के बाद दोबारा ये समास्या शुरू हो जाती है। वहीं इस समस्या से निजात पाने के लिए महिलाएं कई तरह के उपाय भी करती हैं और इन उपायों में मुल्तानी मिट्टी भी है लेकिन मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करने के दौरान परिणाम इच्छा अनुसार नहीं आता हैं। वहीं मुल्तानी मिट्टी को किस तरह चेहरे पर अप्लाई करें ताकि ऑयली स्किन और  मुहांसों से छुटकारा पाया जा सकें इसके लिए हमने लिए ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट रेनू माहेश्वरी से बात की। ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट रेनू माहेश्वरी हमें मुल्तानी मिट्टी कैसे इस्तेमाल करें इस बात की जानकारी दी है। 

इस तरह पाएं ऑयली स्किन और मुहांसों से छुटकारा

एक्सपर्ट ने हमें कुछ चीजों के बारे में बताया है जिनका इस्तेमाल मुल्तानी मिट्टी के साथ किया जा सकता है और इन चीजों का इस्तेमाल ऑयली स्किन और मुहांसों से छुटकारा पाने के लिए किया जा सकता है। एक्सपर्ट ने जानकारी दी है कि मुल्तानी मिट्टी के साथ चारकोल पाउडर, एलोवेरा जेल, मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल किया जा सकता है। 

get rid for oily skin and acne

इसे भी पढ़ें : होली के रंग की वजह से फट रही है एडियां तो अपनाएं ये टिप्स

चारकोल पाउडर जहां त्वचा के लिए फायदेमंद है और कई तरह से उपयोग किया जाता है तो वहीं ऑयली स्किन और मुहांसों से छुटकारा पाने के लिए भी चारकोल पाउडर का इस्तेमाल किया सकता है। वहीं एलोवेरा जेल जहां चेहरे की ड्राईनेस को खत्म करने और चेहरे पर ग्लो लाने के काम आता है तो वहीं ऑयली स्किन और मुहांसों से छुटकारा पाने के लिए भी एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा जेल में  एंटी-सेप्टिक, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी होता है जो त्वचा के लिए बेहद ही फायदेमंद है। वहीं एक्सपर्ट ने बताया हैं इन सभी चीजों का इस्तेमाल मुल्तानी मिट्टी के साथ किया जा सकता हैं। 

यह विडियो भी देखें

इस चीजों का करें इस्तेमाल

एक्सपर्ट ने जानकारी दी है कि मुल्तानी मिट्टी के साथ चारकोल पाउडर को लगा कर ऑयली स्किन और मुहांसों से निजात पाया जा सकता है। वहीं मुल्तानी मिट्टी के साथ चारकोल और एलोवेरा जेल मिलाकर इन्हें फेसपैक की तरह लगा सकती हैं और उसके बाद हल्कें गर्म पानी या फिर साफ पानी से चेहरे को धो लें। वहीं ऐसा हफ्ते में दो बार करें और ऐसा करने से ऑयली स्किन और मुहांसों की समास्या कम हो सकती है।

home remedy to get rid for oily skin and acne

और पढ़ें : एक्सपर्ट से जानें काली गर्दन को साफ करने के टिप्स

 नोट : इस आर्टिकल में बतायी गयी चीजों का इस्तेमाल करने से 24 घंटे पहले  स्किन पैच टेस्ट करवा लें।

अगर आपको एक्सपर्ट की ये टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी  ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर दें।  ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।