herzindagi
home remedy clean black neck

एक्सपर्ट से जानें काली गर्दन को साफ करने के टिप्स

गर्दन के कालेपन की वजह से अगर आप शर्मिंदगी महसूस कर रही है तो आप इस आर्टिकल में बताई गयी टिप्स को फॉलो करके गर्दन की त्वचा को साफ कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-03-01, 16:54 IST

चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए महिलाएं कई तरह के उपाय करती हैं साथ ही कई सारे प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करती हैं लेकिन इस बीच महिलाएं अपनी गर्दन की त्वचा को नजरअंदाज कर देती हैं। जिसकी वजह से गर्दन का रंग काला हो जाता है। इसी के साथ गर्दन काली होने की कई सारी और भी वजह हैं। गर्दन की त्वचा बेहद ही मुलायम होती है ऐसे में अगर आप गर्दन के कालेपन को साफ़ करना चाहती हैं तो जरूरी है कि आप एक्सपर्ट की सलाह लें ताकि कोई भी समस्या न हो। वहीं इसके बारे में डॉ. आंचल पंत ने अपनी राय दी है और आप गार्डन की सफाई के लिए उनके बताई गयी टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। डॉ. जयश्री शरद एक डर्मेटोलॉजिस्ट हैं जो अक्सर ब्यूटी से जुड़ी वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं ताकि लोगों को कई सारी सही जानकारी मिलें।

गर्दन की सफाई के दौरान न करें ये काम 

black skin clean 

एक्सपर्ट डॉ. जयश्री शरद ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके बताया है कि गर्दन काली होने की वजह कई सारी हैं। इसी पोस्ट में एक्सपर्ट ने जहां डाइट से जुड़ी कई सारी टिप्स दी तो वहीं एक्सपर्ट ने बताया कि गर्दन के कालेपन को किस तरह से साफ़ किया जा सकता है साथ ही ये भी बताया है कि गर्दन की सफाई के दौरान क्या नहीं करना चाहिए। 

और पढ़ें : जानें हेल्दी स्किन के लिए क्या करना चाहिए?

गर्दन की स्किन बहुत ही मुलायम होती है और एक्सपर्ट ने पोस्ट में बताया है कि हमें एक्सफोलिएट नहीं करना चाहिए। स्किन को ज्यादा एक्सफोलिएट करने से रैशेज जैसे कई सारी समस्या शुरू हो सकती है। वहीं एक्सपर्ट ने ये भी कहा कि स्किन को रब करने से बचना चाहिए।

इस तरह करें गर्दन के कालेपन को साफ

clean black skin

एक्सपर्ट ने अपनी पोस्ट में जानकरी दी है कि काली गर्दन को साफ करने के लिए लैक्टिक एसिड युक्त क्रीम या लोशन का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं एक्सपर्ट ने बताया कि गर्दन काली होने के पीछे टैनिंग भी एक वजह हो सकती है और इसके लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें ताकि टैनिंग की वजह से गर्दन काली न हो। इसी के साथ त्वचा पर परफ्यूम छिड़कने से बचना चाहिए। 

यह विडियो भी देखें

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Jaishree Sharad (@drjaishreesharad)

और पढ़ें : Skin Care: अगर पाना चाहती हैं निखरी त्वचा तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

नोट : इस आर्टिकल में बतायी गयी चीजों का इस्तेमाल करने से 24 घंटे पहले  स्किन पैच टेस्ट करवा लें।

अगर आपको हमारी एक्सपर्ट की ये टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी  ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर दें।ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit- Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।